दोस्तों, आज अगर हम technology की बात करें तो ये बहुत आगे पहुंच चुकी है। आज के समय में ऐसे बहुत सारे electrical gadgets है जो की मनुष्यों की जीवन को सरल बनाने में कारगर है। इसीलिए हम आज आपको 5 tech gadgets के बारे में बात करेंगे जो की खास तौर पर भविष्य को देखते हुए बनाए गए है जिससे हमारा जीवन आरामदायक हो सके।
मैं आपको आज कुछ ऐसे gadgets के बारे में बताऊंगा जिनको जान कर आपके होश उड़ जायेंगे और आप भी सोचने लगेंगे की आज के समय में हमारी तकनीकी कितनी आगे पहुंच गई है। तो चलिए हम आपको 5 advance tech gadgets, electronic gadgets के बारे में बताते है।
1: Drone Gun

दोस्तों, आपने Drone के बारे में तो सुना होगा किंतु क्या आपके Drone Gun के बारे में सुना है ?
कई प्रकार के drone होते है जैसे की आपने कई बार videography के लिए ड्रोन का इस्तेमाल होते देखा होगा।
आपको बता दे की, कई बार इन ड्रोन का इस्तेमाल किसी का पीछा करने या निगरानी करने के लिए किया जाता है किंतु आपको पता होगा की कुछ ऐसी जगह भी होती है जो की no fly zone में आती है जैसे की किसी भी देश की सीमा। ऐसे में अगर कोई देश भारत की सीमा की निगरानी रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता है तब यह Drone Gun हमारी बहुत मदद करता है जिससे हम सीमा पर निगरानी रखने वाले ड्रोन को गिरा सके।
दोस्तों, अब आप सोच सकते है की भारत के Technology आज के समय में कितनी आगे बढ़ चुकी है और हम इस technology का इस्तेमाल अपने भारत देश की रक्षा के लिए कर सकते है।
2: MUTRICS GB-30
दोस्तों, आज कल सभी को games खेलना पसन्द ही होता है लेकिन इसके लिए दो सबसे जरूरी बाते होती है और वह यह की हमारे पास एक तो ear speaker होना चाहिए जिससे हमको एक अच्छी आवाज का अनुभव हो सके। और दूसरा यह कि games खेलते समय हमारी आंखों को नुकसान न पहुंचे।

इन दोनो चीज़ों से बचने के लिए एक ऐसी technology है जो की gamers के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आपको एक ग्लासेस देखने को मिलता है जिसमे एक छोटा सा स्पीकर जो की आपके कानों में आराम से फिट हो जाता है
और पास में बैठे व्यक्ति को भी आपके फोन की आवाज सुनाई नही देगी इसके साथ में इसके ग्लासेस की सहायता से आपकी आंखों को भी नुकसान नही पहुंचेगा।
मैं सभी gamers को यही कहना चाहूंगा की अगर आप भी game खेल रहे है तो आप भी इस device का उपयोग अवश्य करें जिससे मुख्य तौर पर आपकी आंखों पर कोई खराब प्रभाव न पड़े।
3: LOCKLY SECURE PRO

दोस्तों, आज के समय में चोरियां कितनी बढ़ गई है जिसके लिए हमे एक अच्छे lock की आवश्यकता होती है।
कई बार ऐसा होता है की हम घर के बाहर होते है और घर पर कोई मेहमान या आपके घर का कोई सदस्य आता है जिसके पास ताले की चाबी नही होती है तब आपको इसके लिए अपने सारे काम को छोड़ कर घर पर आना पड़ता है।
जिसके लिए ये एक अच्छा Device हो सकता है, इसकी सहायता से आप अपने lock को घर बैठे या आपके फोन से आसानी से कंट्रोल कर सकते है। आपको इसमें एक ऐसा feature देखने को मिलता है जिससे आप इसको अपने फ़ोन से control कर सकते है जैसे की आप इसमें अपने फोन से कोई password डाल सकते है और उस पासवर्ड को change भी कर सकते है।
इसके साथ साथ आपको इसमें एक और अच्छा feature देखने को मिलता है जिसमे आप अपनी fingerprint की सहायता से अपने ताले को खोल सकते है इसमें आपको Biometric की सुविधा भी उपलब्ध है।
4: HIMO FOLDING BIKE

दोस्तों, आज कल पेट्रोल और डीजल का प्राइस बहुत ज्यादा बढ़ चुका है और पॉल्यूशन की बात करें तो आज कल इसकी मात्रा बहुत ज्यादा है इसीलिए आने वाला समय ebike का है जिसमे आपको किसी प्रकार का खर्चा करने की आवश्यकता नहीं है बस आपको इसको चार्ज करना पड़ेगा और इसकी चार्जिंग से बाइक चलेगी।
ये तो बात हो है इलेक्ट्रिक बाइक की किंतु इसकी सबसे खास बात है की ये एक फोल्डिंग बाइक है जी हां आप इको fold करके और भी छोटा बना सकते है यहां तक की आप इसको अपने बैग में भी यहां वहां के जा सकते है अब आपको समझ में आ गया होगा की हमारे भारत की तकनीकी कितनी आगे जा चुकी है।
इसको मात्र आपको 4 से 6 घंटे चार्ज करना पड़ेगा जिससे यह 30 किलो मीटर तक चलेगी इसके साथ में आपको इसकी highspeed 70 की मिलेगी। अगर आप भी एक ई बाइक खरीदना चाहते है तो आप इसका उपयोग अवश्य करें।
5: PRINKER S
दोस्तों, हम से कई सारे ऐसे लोग है जिनको टैटू बनवाना काफी पसंद होता है इसके लिए मै आपको एक गैजेट बताता हूं जिसकी सहायता से आप घर बैठे ही आराम से अपने आप टैटू बना सकते है।

आपको तो पता ही है की जब बाहर टैटू बनवाने जाते है तो आपको इसके लिए पैसे देने पड़ते है किंतु इस डिवाइस की सहायता से आपको कोई पैसे देने की आवश्यकता नही है।
इसकी सबसे खास बात है की इसका एक्सेस आपको फोन पर भी मिलेगा जिससे आप अपनी पसंद का टैटू बनवा पाएंगे और साथ में आपको खुद से भी draw करने का ऑप्शन मिलता है जिसकी सहायता से आप स्वयं बनाया हुआ टैटू भी बनवा पाएंगे।
इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है बस आपको अपने फोन से अपनी पसंद का एक tattoo चुनना है और गैजेट को अपने उस हिस्से में घूमना जहां आपको टैटू बनवाना है।