दोस्तों, कई दिनो से 5g Network के बारे में चर्चा चल रही है। सबको 5g network in India का बेसब्री से इंतजार था और हालही में हुई 5g स्प्रेक्टम की नीलामी हुई थी जिसका हिस्सा आज के समय के कई टेलीकॉम कंपनियां थी।
5g in India: बहुत दिनो से 5g एक चर्चे का विषय बना हुआ था और हो भी क्यों न आखिर बात हमारे फोन के नेटवर्क की जो है और फोन के नेटवर्क किसको अच्छे नहीं चाहिए होते है इसीलिए भारत ने भी जल्दी में 5g की स्प्रेक्टम की नीलामी की थी जिसके सर्वप्रथम Jio रही थी।
किंतु अब मुख्य बात है की भारत में 5g कब और किस प्रकार से लॉन्च होगा तो आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते है और इससे पहले हम आपको 5g क्या है इसके बारे में जानकारी देते है।
5g क्या है ?
दोस्तों, अगर हम एक आसान भाषा में इसकी परिभाषा दे तो हम यह कह सकते है की वर्तमान में सबसे आधुनिक तकनीकी का नेटवर्क 5g है, जिसके अंतर्गत सभी नेटवर्क से अधिक 5g की स्पीड होगी।
इसमें आपको स्पीड के साथ साथ, विश्वशनीय, बेहतर एक्सपेरिंस और यूजर फ्रेंडली होगा। यानी की 5g का नेटवर्क सबसे ज्यादा तेज और व्यापक होगा।
किन शहरो को सबसे पहले मिलेगा 5g ?
सब यह जानना चाहते है की कौन कौन से शहरो में सबसे पहले 5g को लॉन्च किया जायेगा तो आपको बता दे की 5g के पहले रोलआउट में कुल तेरह शहर शामिल है जो की निम्नलिखित है –
- अहमदाबाद
- गांधीनगर
- गुरुग्राम
- बेंगलुरू
- चंडीगढ़
- चेन्नई
- हैदराबाद
- जामनगर
- कोलकाता
- लखनऊ
- मुंबई
- पुणे
इन कुछ शहरो में 5g का अनुभव किया जायेगा अब बात आती है की 5g bands in India कब लॉन्च होगा तो आइए हम आपको वो भी बताते है।
5g कब लॉन्च होगा ?
बहुत दिनो से मिल रही जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त को 5g लॉन्च करने की तैयारी चल रही थी वही पर अभी यह जानकारी मिल रही है की 5g,29 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता हैं, इसके पीछे की वजह यह है की 29 सितंबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 में उद्घाटन किया जा रहा है। इसीलिए यह उम्मीद है की 5g को 29 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा।
क्या होगी 5g की कीमत
हमने आपको यह तो जानकारी दे दी किन शहरो में और कब 5g लॉन्च होगा किंतु अब प्रश्न आता है की 5g की कीमत कितनी होगी तो हम आपको बता दे की 5g की कीमत के बारे में यह जानकारी मिली है की यह 4g से कुछ महंगा हो सकता है वहीं पर यह भी कहा जा रहा है की शुरुवात में 4g और 5g की कीमत समान रहेगी।
जल्दी में airtel के सीईओ ने यह जानकारी दी है की वह 5g की कीमत 4g से कुछ अधिक कर सकते है। किंतु मैं आपको बता दूं की अभी इस बात की पुष्टि सही से नही मिली है।
4g और 5g में क्या अंतर होंगे ?
आपको बता दे की यूंही नही हर कोई 5g का नेटवर्क पाना चाहता है इसके पीछे का कारण यह है की इसमें आपको 4g के मुकाबले download speed बहुत अधिक है, 4g में आपको download speed मात्र 150 मेगाबाइट्स प्रति सेकंड्स है और वही पर 5g में आपको 10gb प्रति सेकंड की स्पीड देखने को मिलेगी।
अगर हम इसके अपलोड स्पीड की बात करें तो 4g में आपको 50 मेगाबाइट्स प्रति सेकंड्स मिलती थी और वही पर 5g में आपको 1gb प्रति सेकंड तक रहेगी।
क्या 5G सेवाओं के लिए आपके पड़ोस में लगेंगे और टावर?
दोस्तों, जो लोग यह सोच रहे है की उनके घर के आस पास और टावर लगेंगे तो उनको बता दे की 5g में किसी प्रकार का टावर नही लगेगा।
इसमें आपको रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करेगा, जिन पर मौजूदा मोबाइल डेटा, वाई-फाई और सैटेलाइट संचार द्वारा नेटवर्क प्रदान किया जाएगा।