Akshay Kumar (अक्षय कुमार) एक मशहूर फिल्म अभिनेता है यह मार्शल आर्ट्स में बहुत पारंगत है अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है घर वाले इनको प्यार से अक्की भी कहते है अक्षय कुमार खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाने जाते है यह बॉलीवुड के एक बहुत ही लोकप्रिय और सफल कलाकार है इन्हे फिटनेस के लिए भी जाना जाता है।
फिल्म फेयर अवॉर्ड्स से सम्मान
अक्षय कुमार को उनकी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवार्ड्स से भी सम्मानित किया गया है इन्होंने अब तक 125 से उपर फिल्मों में काम किया है बॉलीवुड के सबसे फिट कलाकारों में अक्षय कुमार की गिनती जरूर की जाती है।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार काफी समय से काम कर रहे है यह लगभग सभी फिल्मों में किए गए स्टंट स्वय करते है अक्षय कुमार का स्वभाव बहुत ही सहनशील है अक्षय कुमार बॉलीवुड में खिलाड़ियों के खिलाड़ी नाम से मशहूर है।
इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक्शन मूवी से की थी शायद इसलिए यह एक्शन हीरो के नाम से भी जाने जाते है इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कॉमेडी ,नेगेटिव और सभी प्रकार की फिल्मे की है अक्षय कुमार ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अकेले अपनी दम पर बहुत बड़ा नाम कमाया है जो हर किसी अभिनेता के लिए इतना आसान नहीं है अक्षय कुमार बहुत ही लोकप्रिय अभिनेता है।
बॉलीवुड के एक्शन हीरो से जुड़ी कुछ खास बाते आज हम आपको बताएंगे
Also Read: Anushka Sharma Biography: जाने अनुष्का शर्मा ke बारे में कुछ रोचक बाते
जन्म एवम परिवार –
खतरों के खिलाड़ी कहे जाने वाले और बॉलीवुड के एक्शन हीरो का जन्म 9 सितंबर 1967 को भारत देश के पंजाब शहर में हुआ था अभी अक्षय कुमार की उम्र 54 साल की है अक्षय कुमार के पिता का नाम हरिओम भाटिया है पेशे से वह एक मिलिट्री ऑफिसर थे और इनकी माता का नाम अरुणा भाटिया है अक्षय कुमार का परिवार उनको बचपन से बहुत प्यार करता है अक्षय कुमार की एक बहन भी है जिनका नाम अलका भाटिया है
शिक्षा
अक्षय कुमार की शुरुआती पढ़ाई उनके जन्म स्थान पंजाब के अमृतसर के एक बहुत ही अच्छे स्कूल डॉन बोस्को स्कूल में हुई आगे की पढ़ाई के लिए वह मुबई चले आए और फिर उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मुंबई के गुरु नानक खालसा कॉलेज में अपना एडमिशन करवा लिया और अपनी पढ़ाई को निरंतर जारी रखा
अक्षय मार्शल आर्ट्स के प्रशिक्षक
अक्षय कुमार टाइकांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके है ब्लैक बेल्ट हासिल करने के बाद इन्होंने इसमें अपना करियर बनाने का सोचा और फिर अक्षय ने थाईलैंड के बैंकॉक शहर में मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई शुरू कर दी और मार्शल आर्ट्स में इन्होंने महारथ हासिल कर ली।
थाईलैंड से लौटने के बाद अक्षय ने अपना फोटोशूट करवाया और फिल्मी करियर को चुनने का फैसला कर लिया और एक्टिंग के लिए कई जगह इंटरव्यू दिए फिर इनके फोटो को देखकर फिल्म निर्माता ने इनको अपनी आने वाली फिल्म दीदार के लिए साइन कर लिया और वहीं से हमारे एक्शन हीरो अक्षय कुमार का फिल्मी करियर शुरू हुआ।
शादी समारोह
अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में सफलता हासिल करने के बाद शादी करने का फैसला किया अक्षय कुमार की शादी भारत देश के सबसे बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना और उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया के बेटी ट्विंकल खन्ना से हुई है ट्विंकल खन्ना भी बहुत ही लोकप्रिय कलाकार है उन्होंने बहुत सुपरहिट फिल्में दी है और प्रशंशको को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आती है ट्विंकल खन्ना फिल्मी करियर में बहुत मशहूर कलाकार है अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे भी है एक लड़का है और एक लड़की है इनके लड़के का नाम आरव और लड़की का नाम नितारा हैं ।
Also Read: Saif Ali Khan Biography; सैफ अली खान जीवनी, जाने इसके बारे में कुछ रहस्यमई बाते
फिल्मी करियर
अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सौगंध फिल्म से की थी फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अपनी फिल्मों से कुछ खास सफलता नही मिली लेकिन उन्होंने हार नही मानी और अपनी एक्टिंग में कुछ खास बदलाव करके अपनी आने वाली फिल्मों में प्रशंसकों ने उन्हें बहुत प्यार दिया और उनकी फिल्मे ब्लॉकबस्टर साबित हुई खिलाड़ी सीरीज के पिक्चरों ने उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार बना दिया और वह खतरो के खिलाड़ी नाम से जाने जाने लगे।
अक्षय कुमार ने बहुत ही लोकप्रिय शो मैन वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स के साथ उन्होंने जंगलों में बहुत सफर तय किया है और इसके साथ ही उन्होंने एडवेंचर भी किया है यह पॉपुलर शो टीवी के बहुत ही पॉपुलर चैनल डिस्कवरी में आता है अक्षय कुमार के साथ साथ साउथ के सबसे बड़े सुपर स्टार रजनीकांत भी बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में एडवेंचर भरा सफर तय कर चुके है।
एक्शन हीरो अक्षय कुमार का लुक
अक्षय कुमार की लंबाई 5 फूट 11 इंच है इनका स्वभाव बहुत ही शांतप्रिय है इनका वजन 80 किलो है अक्षय की पहचान इनके आकर्षक व्यक्तित्व के कारण ही होती है इनके बालो का रंग काला है और इनकी आंखों का रंग गहरा भूरा है इनका सबसे पंसदीदा रंग काला और नीला है अक्षय कुमार का सबसे फेवरेट खेल मार्शल आर्ट्स है और उनके सबसे पंसदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन है।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय की कुल संपत्ति
भारत देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक है अक्षय कुमार यह अपनी फिल्मों में बहुत ज्यादा फीस लेने के कारण हमेशा चर्चाओं में रहते है एक रिसर्च के अनुसार यह पता चला है कि बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार की कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपए है अमेरिकन करेंसी के हिसाब से 65 मिलियन डॉलर है ।
अक्षय कुमार से जुड़ी रोचक बाते
- इनके एडमिशन के लिए इनके पिता और अक्षय स्कूल जा रहे थे और स्कूल में उनको एक कागज पड़ा दिखा तब उन्होंने उस कागज को कूड़ेदान में फेंक दिया इनको देखकर स्कूल के प्रिंसिपल बहुत खुश हुए जिससे अक्षय को बिना इंटरव्यू के ही एडमिशन मिल गया।
- इन्होंने अपनी जीवन शैली को बहुत अच्छे से ढाला है इनको सुबह जल्दी 5 बजे उठने की आदत है।
- दोस्तों, आप सोचते होंगे की इनके फिट रहने का कारण इनकी जिम में ज्यादा वेट लिफ्टिंग करना है, लेकिन ऐसा नही है इन्होंने अपने शरीर को अच्छा करने के लिए नियमित बॉक्सिंग, दौड़ और मार्शल आर्ट्स का सहारा लिया है।
- अक्षय कहते है की सूर्यास्त के बाद शरीर कैलोरी बर्न करना बंद कर देता है जिसकी वजह से यह 7 बजे के बाद कभी खाना नही खाते है।
- सभी लोगो को पता है की इनको प्यार से खिलाड़ी कहा जाता है इसके पीछे की वजह यह है की इन्होंने लगातार 8 फिल्मे खिलाड़ी नाम के टाइटल की, की थी।
- इनकी फिल्म खिलाड़ी में इन्होंने 350 पौंड के डब्लूडब्लूएफ के रेसलर को उठाने का प्रयास किया था जिसकी वजह से इनकी गर्दन टूट गई थी।
- इनकी एक्टिंग के पीछे की भी एक कहानी है, इन्होंने मॉडलिंग के लिए जो फ्लाइट बुक की थी वह यह नहीं पकड़ पाए और मॉडलिंग का अवसर खो दिया फिर भी ये अपना पोर्ट फोलियो लेकड़ फिल्म स्टूडियो गए फिर इनको दीदार मूवी के लिए सिलेक्ट कर लिए गए थे।
Read More: Yash (KGF Actor) Biography in Hindi: जाने यश ( KGF Actor ) के बारे में रोचक बातें