App Kaise Banaye: अब बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के ऐप बनाओ 

App Kaise Banaye: दोस्तों, आप में से कई सारे लोग होंगे जो यह सोचते होंगे कि App kaise banaye और फिर यह सोच कर ही रुक जाते होंगे। क्योंकि आपको लगता होगा कि ऐप बनाने में किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, जैसे कि जावा का होना जरूरी होता है।

 तभी हम ऐप बना सकते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि अगर आप भी सोच रहे हैं कि App kaise banaye तो इसके लिए आपको किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जरूरत नहीं पड़ती है।

हां अगर आपको किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी है तो आप आसानी से कोई भी ऐप बना सकते हैं, लेकिन अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं आती है तब भी आप आसानी से ऐप बना सकते हैं।

आज के समय में अगर आपको अपनी कोई भी वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट या फिर कोई अन्य किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है, तो आप ऐप के जरिए प्रमोट कर सकते हैं और कई सारे लोग ऐसा ही करके बहुत अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं। आज मैं आपको अपने लेख की सहायता से App kaise banaye यह बताऊंगा और उस एप से पैसे कैसे कमाए यह भी बताऊंगा।

अगर आप मेरे लेख को पूरा अंत तक पढ़ते हो तो आप भी आसानी से समझ जाएंगे कि App kaise banaye जाते है और एप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

Also Read: Internet Kya Hai? Internet Ke Fayde Kya Hai?

App kaise banaye ?

अगर आप भी ऐप बनाना चाहते हैं और आप सोचें कि App kaise banaye तो आज मैं आपको अपने लेख में यही बताने जा रहा हूं कि आज के समय में कई सारे टूल और वेबसाइट हैं जो कि आपको आपके मनपसंद ऐप बनाने में मदद करता है।

वहीं पर सबसे अच्छी टूल या फिर वेबसाइट की बात करूं तो Appsgeyser सबसे अच्छा वेबसाइट साबित होगा क्योंकि यहां पर आप बिना किसी कोडिंग के अपने मन का कोई भी ऐप बना सकते हो और उससे पैसे भी कमा सकते हो।

Appsgeyser क्या है ?

आपको बता दें कि Appsgeyser एक ऐसा एड्राइंड एप्लीकेशन मेकर वेबसाइट है जो कि आपको फ्री में एंड्रॉयड एप्लीकेशन बनाने की सुविधा देती है।

 आपको अगर ऐप बनाना है और app keise banaye यह सीखना चाहते हैं तब आप के लिए यह एप्लीकेशन एक उपयुक्त विकल्प होगा, क्योंकि आपको इसमें कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है और आप आसानी से ऐप बना सकते हैं और उसको किसी भी ब्राउजर पर रन भी करा सकते हो।

Appsgeyser से ऐप कैसे बनाए ?

अगर आपको भी Appsgeyser से खुद का एक ऐप बनाना है तो आपको भी कुछ चरणों को पूरा करना पड़ेगा तब आप अपना खुद का एक अच्छा सा एप्लीकेशन बना पाएंगे यह चरण निम्नलिखित है –

Also Read: Website Keise Banaye: अब आसानी से पैसे कमाओ

  • सर्वप्रथम आपको एपीके Appsgeyser.com किसी भी ब्राउज़र पर जाकर सर्च कर लेना है जिससे आप इसकी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • आप जब इसकी वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपको होम स्क्रीन पर create app का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा आप उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने कई सारे ऐप्स की कैटेगरी आ जाएंगे जिनको आप सेलेक्ट कर सकते हो और यहां पर आपको अपने मन मुताबिक बहुत सारी कैटेगरी देखने को मिल जाएंगे जिस पर आप क्लिक करके उस कैटेगरी से रिलेटेड कोई भी ऐप बना सकते हैं।
  • जब आप अपनी ऐप की कैटेगरी को सिलेक्ट कर लेंगे तब आपसे Next का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने app की कस्टमाइजेशन आ जाएगी यानी कि आप अपने app को किस प्रकार से बनाना चाहते हैं, उसमें क्या क्या ऑप्शन रखना चाहते हैं यानी कि आप अपने app को manage कर पाएंगे।
  • जब आप अपने ऐप की कस्टमाइजेशन को पूरा कर लेंगे तब आपको नीचे साइड Next का बटन दिखेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपने ऐप का नाम रखना है आपने अपने ऐप का नाम तो पहले ही सोच लिया होगा आप वह नाम इसमें डाल सकते हैं।
  • अब आपसे आपका ऐप का आइकन पूछेगा यानी कि आपका ऐप का जो मेन आइकन रहेगा उसमें आप क्या लगाना चाहते हैं। आपको कुछ डिफॉल्ट आइकंस भी देगा, आप उनमें से कुछ पसंद कर सकते हैं या फिर आपके द्वारा बनाया गया कोई icon आप उसमें अपलोड कर सकते हैं।
  • अब आपका ऐप बन चुका है अब आपको create के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे sign up करने को बोलेगा जिसमें आपको अपनी ईमेल आईडी और अपना मनचाहा पासवर्ड डालकर साइन अप कर लेना है। जिसके बाद आपका एप्लीकेशन में अकाउंट बन जाएगा।
  • आपके सामने एक डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसमें ऊपर साइड आपका ऐप का नाम और आपके ऐप का आइकन शो हो रहा होगा उसमें आपको क्लिक कर देना है।
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने ईमेल का ऑप्शन आएगा यानी कि आप अपनी ईमेल पर भी अपने ऐप को भेज सकते हैं या फिर qr code को स्कैन करके अपने ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और डायरेक्ट ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

App बनाकर पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों आज मैंने आपको यह तो बता दिया है कि app keise banaye किंतु अब आप उस एप से पैसे कैसे कमाए यह हर कोई सोचता है और यह चाहता है कि वह अपने बनाए गए एप से पैसे कमाए तो इसके लिए मैं आपको तीन ऐसे तरीके बताता हूं जिसकी सहायता से आप अपने ऐप को बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं –

Also Read: Flipkart Creator Studio kya hai ? Flipkar Studio Se Paise Keise Kamaye ?

AdSense

दोस्तों, अगर मैं बात करूं एप बनाकर पैसे कैसे कमाए तो सबसे अच्छा विकल्प आप AdSense यानी कि गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, उसका उपयोग करें वैसे अगर आप ऐप बना रहे हैं तो आपको admob का उपयोग करना चाहिए।

 यहां पर मैं आपको बता दूं कि आप जब अपना ऐप बनाते हैं तब आपको उसको प्लेस्टोर पर पब्लिश करना होगा और आप अपने ऐप को पब्लिश तो कर देते हैं किंतु उससे पैसे कमाने के लिए आपको admob से अपने ऐप को monetize करा लेना जिससे आपके ऐप में विज्ञापन दिखने लगेंगे और फिर आप उनसे पैसे भी कमा सकते हैं।

Code canyon

दोस्तों अगर आप भी App keise banaye यह सीख चुके हैं तो इसके लिए अब आप सोच रहे होंगे कि एप बनाकर पैसे कैसे कमाए तो आप अपने ऐप को सेल कर के भी पैसे कमा सकते हो।

Code canyon एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप अपने ऐप को पब्लिश करके अपने ऐप को सेल कर सकते हो।

Sell your service

जब आप app keise banaye यह अच्छे से समझ जाएंगे तब आप freelancing कर के भी पैसे कमा सकते हो यानी कि आज के समय में freelancing के कई सारे ऐप्स है जैसे कि फाइबर और अपवर्क यहां पर आप अपनी सर्विस यानी कि दूसरों के ऐप बनाकर उनसे फीस ले सकते हो।

Read More: Rozdhan App Kya Hai ? Rozdhan App Se Paise Keise Kamaye ?

Leave a Comment