Bajaj Finance Business Loan 2022: अब अपने बिजनेस को बढ़ाए आसानी से लोन लेकर

Bajaj Finance Business Loan 2022: दोस्तों, आज अगर आप भी किसी बिजनेस को करना चाहते है, या फिर अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते है तब आपको पैसों की जरूरत होती है। जिसके लिए ही आज मैं आपको बिजनेस लोन कैसे लेते है इसके बारे में बताऊंगा और इसके बारे में मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप भी अपने बिजनेस को आसानी से कर या बढ़ा सकते है।

Bajaj Finance Buisness Loan in Hindi ?

बिजनेस लोन Secured और unsecured दो प्रकार के होते है, अगर आप भी इसको लेना चाहते है तब आपका cibil score बहुत अच्छा होना चाहिए। Bajaj Finance loan की सभी शर्तों को अगर आप पूरा करते है तब आपको तुरंत ही लोन अमाउंट मिल जाता है।

आपको बता दे की अगर आपका credit score का इतिहास बहुत अच्छा है तब आप भी Bajaj Finance के व्याज दर में एक आकर्षक लाभ ले सकते है।

Also Read: Education loan keise le: जाने अब कैसे मिलेगा शिक्षण ऋण

Bajaj Finance Buisness Loan का उद्देश्य ?

दोस्तों, आपको बता दे, की इस लोन का मुख्य उद्देश्य यह है की जब कोई व्यक्ति अपने जीवन में किसी व्यापार को करना चाहता है या फिर अपने व्यापार को बढ़ाना चाहता है तब इस लोन की सहायता से आप आसानी से लोन लेकर अपने बिजनेस को पंख दे सकते हैं और जब आपको अपने व्यापार में लाभ होता हैं तब आप इसका भुगतान कर सकते है।

Bajaj Finance Buisness Loan eligibility ?

जैसा की आपको पता होगा आप जब भी लोन लेते हैं तब आपको कुछ शर्तो को पूरी करना होता है उस प्रकार Bajaj Finance Buisness Loan के लिए भी कुछ निम्नलिखित शर्ते है –

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का व्यापार 3 वर्ष पुराना होना चाहिए।
  • आवेदक का cibil score 685 या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 24 वर्ष से 70 वर्ष तक होनी चाहिए।

Documents for Bajaj Finance Buisness Loan

अगर आप भी bajaj finance से लोन लेना चाहते है तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए ये दस्तावेज निम्नलिखित है –

  • आपके पास कोई ऐसा KYC दस्तावेज होना चाहिए जो की सरकार द्वारा अनुमोदित हो।
  • Adress proof के लिए आपके पास कोई सरकारी दस्तावेज होना चाहिए।
  • आपके पास जीएसटी रिटर्न, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और अन्य वित्तीय दस्तावेजों की प्रति लिपि होनी चाहिए।
  • आपके व्यापार का प्रमाण

Bajaj Finance Buisness Loan के लिए apply कैसे करें ?

दोस्तों, अगर आप भी यह समझ गए है की आपको इसकी जरूरत है और अब आपको इसके लिए आवेदन करना है तब इसके लिए आप दो प्रकार से अप्लाई कर सकते है जो की निम्नलिखित है –

Also Read: Home loan keise le; अब Bank देगा बिलकुल कम व्याज पर लोन

1: Bajaj Finance Buisness Loan apply online

  • सर्वप्रथम आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको लोन के ऑप्शन पर जाना है।
  • अब आपको बिजनेस लोन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने बिजनेस लोन से जुड़ी सभी जानकारी आ जायेगी।
  • अब आपको उसमे apply के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसको भरें।
  • अब उसमे मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करदे।
  • अब सबमिट पर क्लिक कर दे।

अंतिम चरण दोस्तों, अब आपको Bajaj Finance Buisness Loan के लिए अप्लाई कर दिया है अब इसके बाद आपको Bajaj Finance की तरफ से कॉल आयेगी। जिसके बाद आपके लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा और जब आपका लोन अप्रूव हो जायेगा तब आपके bank account में आपके loan amount को दल दिया जायेगा।

Also Read: Truecaller App se loan keise le: अब सबको मिलेगा लोन

Bajaj Finance Buisness Loan apply offline

  • सर्वप्रथम आपको अपने आस पास के किसी bajaj finance की शाखा में जाना है।
  • अब आपको वहां से इसकी जानकारी किसी कर्मचारी से प्राप्त कर लेनी है।
  • अब आपको फॉर्म भरना है।
  • अब आपको अपने दस्तावेजों को वेरिफाई कराना है।
  • अब आपको अपने दस्तावेज की प्रतिलिपि और फॉर्म एक साथ अटैच करके जमा कर देना है।
  • अगर सब सही रहा तो आपके अकाउंट में मात्र 24 घंटे में loan amount भेज दिया जायेगा।

Bajaj Finance Buisness Loan के फायदे

  • इसकी सहायता से आप अपने छोटे या बड़े बिजनेस के लिए लोन ले सकते है।
  • अपने जरूरत के हिसाब से आप 45 लाख तक का लोन आराम से ले सकते है।
  • इसकी व्याज दर 17% वार्षिक व्याज है किंतु इसमें आपको लाभ मिल सकता है अगर आपके दस्तावेज सही होंगे तब।
  • आपको इस लोन को चुकाने के लिए 84 महीनो का समय मिलता है।
  • आप अपने लोन का भुगतान करने के लिए emi का विकल्प भी चुन सकते है।
  • इसकी सबसे खास बात की अगर आप इनकी शर्तो को पूरा करते है तब आपको मात्र 24 घंटे में लोन मिल जाता है।
  • इनके लिए आप offline और online दोनो प्रकार से आवेदन कर सकते है।
  • आपका व्यापार जितना अधिक पुराना होगा आप इसकी व्याज दर में उतनी छूट पा सकते है।

Bajaj Finance Buisness Loan के शुल्क

इसमें अगर आप लोन लेते है तब आपको 17% वार्षिक व्याज देना होगा, इसकी प्रोसेसिंग फीस भी लगती है जो की आपके ऋण का 2% होगा। इसका बाउंस शुल्क 3000 रुपए है। अगर आप इसकी किस्त या व्याज को चुकाने में देरी करेंगे तब आपको अपनी बकाया राशि का 2% अधिक शुल्क देना पड़ेगा।

दस्तावेज प्रोसेसिंग फीस 2000 रुपए लगेगी, और स्टेटमेंट शुल्क 50 रुपए रहेगा साथ में स्टांप शुल्क आपको अपने राज्य के हिसाब से चुकाना होगा।

Bajaj Finance Buisness Loan व्याज दर

अगर आपने भी यह सोच लिया गई की आप भी इससे लोन लेना चाहते है तब आपको इसकी व्याज दर के बारे में सभी बाते पता होनी चाहिए। वैसे तो इसका वार्षिक व्याज 17% है किंतु ये व्याज दर कई कारकों पर निर्भर करती है। जो की निम्नलिखित है –

1: cibil score आपका जितना अच्छा होगा उतना ही कम व्याज दर लगेगी।

2: बिजनेस प्रकृति के हिसाब से उसकी व्याज दर घटनी बढ़ती है। इसकी वजह से यह समझने में मदद मिलती है की व्यापार कितना सफल होगा।

3: मंथली टर्नओवर भी एक अहम भाग है जिससे आपके व्याज में कटौती देखने को मिल सकती है। इससे यह समझने में मदद मिलती है की आवेदन लोन का भुगतान करने में कितना सक्षम है।

4: व्यापार विंटेज से भी आपको व्याज दर में काफी लाभ होता है, आपका व्यापार जितना पुराना होगा आपको उतना कम व्याज देना होगा।

Read More: Personal loan kaise le: अब लोन लेना हुआ आसान

FAQs

Bajaj Finance Buisness Loan से कितने रुपए का लोन लिया जा सकता है ?

45 लाख तक का लोन आप इसकी सहायता से ले सकते है।

Bajaj Finance Buisness Loan की व्याज दर क्या है ?

17% का वार्षिक व्याज इसमें लगता है |

Bajaj Finance Buisness Loan लेने के लिए Cibil score कितना होना चाहिए ?

685 या इससे अधिक।

Bajaj Finance में कितने प्रकार से अप्लाई किया जा सकता है ?

Online और offline दो प्रकार से।

Bajaj Finance loan का भुगतान कितने समय में करना पड़ेगा ?

Ans- 84 महीनो में आपको इसका भुगतान करना पड़ेगा।

Bajaj Finance loan को लेने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए ?

24 वर्ष से 70 वर्ष तक का व्यक्ति इस लोन को ले सकते है।

Bajaj Finance लोन को ऑफलाइन लेने के लिए कहा जाना पड़ेगा ?

अपने आस पास की किसी भी Bajaj Finance की शाखा में जाकर आप अप्लाई कर सकते है।

Leave a Comment