Bank of India Car Loan 2022: दोस्तों, हर किसी का एक सपना होता हैं की वह अपने जीवन में कार खरीदे किंतु एक आम व्यक्ति के लिए ये बहुत मुहस्किल हो जाता है जिसकी वजह से वह अपने जीवन में कार का लाभ नही ले पाता है किंतु अगर आपको भी अपने पसंद की एक कार लेनी है तो आज मैं आपको Bank of India car loan 2022 के बारे में बताता हूं जिससे आप आसानी से कार खरीद पाएंगे और अपने सपने को भी साकार कर पाएंगे।
Bank of India car loan
जैसे की आपको बता होगा की कार लोन दो प्रकार के होते हैं, सुरक्षित और असुरक्षित। कार लोन भी सुरक्षित लोन में आता है इसका अर्थ है की अगर आप भी इस लोन को लेते है तब आपको कुछ सुरक्षा के लिए देना होगा। अगर आपको कार लोन लेना है तब आपका cibil score अच्छा होना चाहिए और मैं बता दूं की अगर आपका cibil score अच्छा है तब आपको कार लोन के व्याज दर में अच्छी छूट पा सकते है।
आप पर्सनल के जरिए भी कार ले सकते है क्योंकि पर्सनल लोन में आप अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ भी ले सकते है किंतु मैं अगर राय दूं तो आपको पर्सनल लोन, कार लोन से महंगा पड़ेगा इसीलिए अगर आपका कार लेनी है तब आप कार लोन का ही सहारा ले।
अगर आपने भी यह सुनिश्चित कर लिया है की आपको भी कार लेनी है तब आप Bank of India के साथ का सकते है इसके बारे में मैं आपको सभी जानकारी देता हू जिससे आप आसानी से कार लोन ले सकेंगे।
Also Read: Bajaj Finance Business Loan 2022: अब अपने बिजनेस को बढ़ाए आसानी से लोन लेकर
Bank of India car loan eligibility
अगर आपको भी कार लोन लेना है तब आपको इसके लिए एक सही पात्र होना आवश्यक है इसकी संपूर्ण जानकारी तो आपको अपने पास की शाखा से ही मिलेगी किंतु मैं आपको कुछ सामान्य पात्रता बताता हूं जो की निम्नलिखित है –
- आवेदक भारत का निवासी या अनिवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- एचयूएफ इस लोन का लाभ नही ले सकते है।
- आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
Important documents for Car loan
आप कोई भी सरकारी या गैर सरकारी कार्य करते है तब आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाते है। इसीलिए आप अगर कार लोन लेने जाते है तब आपके सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, आपको कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी इसकी पूरी जानकारी आपके पास की शाखा से आप ले सकते है किंतु मैं आपको कुछ सामान्य दस्तावेज बताता हूं जो की निम्नलिखित है –
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
Bank of India car loan apply
मेने ऊपर आपको पात्रता और दस्तावेज की जानकारी दी हैं अगर आप भी कार लोन के लिए पात्र है और कार लोन लेना चाहते है तब आपके पास दो विकल्प है जिनकी जानकारी निम्नलिखित है –
1: ऑनलाइन आवेदन। 2: ऑफलाइन आवेदन
Also Read: Truecaller App se loan keise le: अब सबको मिलेगा लोन
Bank of India car loan apply online
अगर आप बैंक ऑफ इंडिया में कार लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब आपको निम्नलिखित चरणों को पूरा करना पड़ेगा –
- बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अब आपके सामने लोन का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने कार लोन का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने कार लोन से संबंधित जानकारी आयेगी उसको अच्छे से पढ़ ले।
- अब apply now पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा उसको भर दे।
- अब आपको मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने है।
- अब सबमिट पर क्लिक करें।
अंतिम चरण – दोस्तों, आपने सारे चरण पूरे कर लिया है अब आपको कुछ समय प्रतीक्षा करनी है कुछ समय के बाद आपके पास आपके लोन से संबंधी सूचना आ जायेगी और फिर आपका लोन अमाउंट आपके खाते में भेज दिया जायेगा।
Car loan apply offline
अगर आपको ऑनलाइन की प्रक्रिया में कोई परेशानी आती है तब आप ऑफलाइन भी इसके लिए आवेदन कर सकते हो जिसके निम्नलिखित चरण है –
- सर्वप्रथम आपको अपने पास की शाखा में जाना है।
- अब वहां से आपको कार लोन की जानकारी लेनी है।
- अब आपको अपने डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने है।
- अब आपको फॉर्म भरना है।
- अब बैंक में जमा कर दे।
Bank of India car loan benefits
- अगर आपको कोई पुरानी कार भी खरीदनी है तब भी आप bank of India के लोन का सहारा ले सकते है।
- अगर आपको हम वर्तमान समय के व्याज के बारे में बताए तो आपको इसके लिए 7.25% वार्षिक व्याज चुकाना पड़ेगा।
- आप अपनी जरूरत के हिसाब से 200 लाख तक का लोन ले सकते है।
- आप इसके आवेदन के लिए online और offline दोनो की सहायता ले सकते है।
- आप बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर केयर को फोन करके भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- न्यू कार के लिए अगर आप लोन लेते हैं तब आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 1000 से 5000 तक का शुल्क देना पड़ सकता है।
- आपके लोन के लेने के बाद आपको 7 वर्ष तक की अवधि मिलती है जिसमे आपको लोन का भुगतान करना पड़ेगा।
Also Read: Education loan keise le: जाने अब कैसे मिलेगा शिक्षण ऋण
Bank of India car loan interest rate
वर्तमान में आपको इसका व्याज 7.25% देना पड़ेगा और इसका व्याज कुछ बातो पर भी निर्भर करता है जैसे की – cibil score, profile, loan amount और age। अगर आपका cibil score बहुत अच्छा हैं तब आप एक आकर्षक व्याज दर में छूट पा सकते है।
आप जब भी लोन लेने के जाए तो लोन से संबंधित जानकारी के साथ साथ व्याज की दरों को अच्छे से समझ ले जिससे आने वाले समय में आपको तकलीफ न हो।
Bank of India customer care
दोस्तो, अगर आपको लोन लेने में या लोन लेने के बाद कोई समस्या आती है अब आप इनके customer care से बात करके अपनी परेशानी का हल कर सकते है।
Customer care – 8010968305
7669300024
FAQs
Bank of India car loan interest rate?
7.25% वार्षिक व्याज।
BOI से आप अधिकतम कितने रुपए का कार लोन ले सकते है ?
आप अपनी जरूरत के हिसाब से 200 लाख तक का लोन ले सकते है।
BOI में कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस कितनी है ?
ऋण का 1% आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देनी पड़ेगी।