दोस्तों, आज के समय में दुनिया Technology के मामले में बहुत आगे जा चुकी है और हर कोई है जो की technology का इस्तेमाल करता है, सभी को Technology की जरूरत है।
Technology के मामले में सबसे बड़ा वरदान Computer ही है, कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत से लोग करते है, और अपने बहुत से कार्य घर बैठे ही कर लेते है। इसीलिए आज के समय में कई सारे लोग है जो की लैपटॉप या कंप्यूटर लेना चाहता है।
अगर आप भी लैपटॉप या कंप्यूटर लेना चाहते है, तब आपको इसके फायदों के बारे में पता होना चाहिए जिससे आप भी इसके बारे में अच्छे से जान सके।
Benefits of Computer
Computer के बहुत से लाभ है, जो की निम्नलिखित है –
1: कार्य क्षमता
कंप्यूटर का सबसे अच्छा लाभ कार्य क्षमता ही है, इसका अर्थ यह है की जब हमको कोई कार्य करना होता है और अपने काम से जुड़े किसी सॉफ्टवेयर की जानकारी है तब आप अपने कार्य को बहुत आसानी से और बहुत जल्दी कर पाएंगे। जिससे आप अपना समय बचा सकते है।
2: स्टोरेज
सबसे अच्छा कंप्यूटर का फायदा Data Storage ही है, इसमें हम अपनी जरूरत के हिसाब से किसी छोटी फाइल को आराम से स्टोर कर सकते है और वहीं पर हम किसी बड़ी फाइल जैसे की मूवी या पिक्चर को भी आसानी से अपने कंप्यूटर की मेमोरी यूनिट में सेव कर सकते है। कंप्यूटर की मेमोरी यूनिट CPU में लगी होती है।
3: व्यवस्थितता
कंप्यूटर की सबसे अच्छी बात यह है की हम किसी भी फाइल को अपने हिसाब से व्यवस्थित कर सकते है यानी की कंप्यूटर में मौजूद फोल्डर के फीचर की सहायता से हम किसी भी फाइल को अपने हिसाब से फोल्डर बना सकते है, जिसके बाद अगर हमे उस फाइल को खोजना होगा तब हम बनाए गए फोल्डर के नाम से फोल्डर को आसानी से खोज सकते है।
4: इंटरनेट
कंप्यूटर में भी स्मार्टफोन की तरह इंटरनेट चलता है किंतु हम स्मार्टफोन में इंटरनेट मौजूद होने पर भी जो कार्य नही कर पाते है वह भी कर सकते है और जो कार्य हम स्मार्टफोन में करते वो तो कर ही सकते है। कंप्यूटर में इंटरनेट का इस्तेमाल करना बहुत आसान है।
5: ज्ञान
आज के समय में कंप्यूटर में हर जानकारी मौजूद है बस हमको कंप्यूटर में सही जानकारी को खोजना होगा और कंप्यूटर का सही इस्तेमाल करना होगा जब हम कंप्यूटर में किसी जानकारी को खोजते है तब हमको अपनी जरूरत की हर जानकारी मिल जाती है जिससे हम अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है।
6: Money
कई सारे लोगो के पास कंप्यूटर या लैपटॉप है और कई सारे लोगो का सवाल रहता है की कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए तब मैं आपको बता दूं की आप कंप्यूटर से कई तरीकों जैसे की ग्राफिक्स डिजाइनर, फोटो/वीडियो एडिटर, या कोडिंग करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप फ्रीलांसिंग करके अपने कस्टमर्स ढूंढ सकते है और फिर उनको सर्विस देकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
7: मनोरंजन
हर कोई अपना मनोरंजन करना चाहता हैं तब कंप्यूटर मनोरंजन का एक बहुत अच्छा साधन हो सकता है, कंप्यूटर में आपको मनोरंजन से जुड़ा हर साधन जैसे की मूवी, पिक्चर, यूट्यूब और अन्य प्लेटफार्म आसानी से मिल जाता है जिससे अगर आपको भी अपना मनोरंजन करना है तब कंप्यूटर आपकी बहुत मदद करता है।
8: समय
आज के समय में सबके लिए उनका समय बहुत जरूरी होता है ऐसे में अगर आपको भी अपना समय बचाना है और सारे कार्य घर बैठे करना है तब आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते है, आप जो भी कार्य कंप्यूटर की सहायता से करते है वह कार्य आप आसानी से और जल्दी पूरा कर लेंगे जिससे आप अपने समय की बहुत बचत कर पाएंगे।
9: विकलांग
जो की शारीरिक रूप से विकलांग है, उनके लिए कंप्यूटर एक बहुत अच्छा वरदान है। विकलांग लोग आसानी से कंप्यूटर का उपयोग करके अपनी जरूरत का सारा काम कर सकते है। अगर कोई व्यक्ति विकलांग है तो वह मात्र कंप्यूटर के इस्तेमाल से अपनी जरूरत का सामान, दवाई या खान पान की वस्तुएं अपने घर पर आसानी से मंगा सकता है।
10: लगातार
दोस्तों, कंप्यूटर की खास बात यह है की आप कंप्यूटर पर जितना भी काम करेंगे कंप्यूटर थकेगा या रुकेगा नही इसकी सहयता से आप जितना मर्जी कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़ें | Internet Kya Hai? Internet Ke Fayde Kya Hai?
Disadvantages of Computer
जहां पर कंप्यूटर के इतने फायदे है वहीं पर कंप्यूटर के कुछ डिसएडवांटेज भी है जिसको जानना भी आपके लिए जरूरी है।
1: Hack
दोस्तों, कंप्यूटर हमारे लिए बहुत उपयोगी है और हम इसमें अपनी बहुत सी जानकारी को सुरक्षित रखते है लेकिन वहीं पर कई हैकर्स है जो की कंप्यूटर में वायरस भेज कर डाटा चोरी करने का काम करते है।
2: Cyber Crime
जहां पर हम कंप्यूटर की सहायता से शॉपिंग या पैसे कमाते है तब हम अपनी बैंक की जानकारी भी देते है और इसीलिए कई साइबर क्राइम ऐसे है जिनमे हम अगर बैंक से जुड़ा कोई कार्य कंप्यूटर पर करते है तो हमारे बैंक के सारे पैसे दूसरे किसी के बैंक के अकाउंट में चले जाते है।
3: Health
दोस्तों, कंप्यूटर फायदेमंद तो बहुत है लेकिन अगर इसका उपयोग ज्यादा करते है तो इसका बुरा प्रभाव हमारे Health शरीर में भी पड़ता है इसीलिए आपको कंप्यूटर पर ज्यादा काम नही करना है नही तो आपको सर दर्द होना, डिप्रेशन में चले जाना या कमर दर्द और पीठ दर्द होना, भूख न लगना जैसी समस्याएं हो सकती है।
4: बेरोजगारी
जब से कम्प्यूटर का विकास हुआ है तब से सभी लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करके बहुत से कार्य खुद ही कर लेते है जिससे उनको किसी अन्य व्यक्ति को काम देने की जरूरत नही है इसीलिए कंप्यूटर की वजह से बेरोजगारी की दर में वृद्धि हुई है।
5: Time waste
जहां पर कंप्यूटर हमारे समय को बचत करता है वहीं पर हम कंप्यूटर में समय को नष्ट भी कर देते है जैसे की कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर लोग फालतू मे अपने समय को नष्ट करते है जिससे उनका अनमोल समय नष्ट होता है।
यह भी पढ़ें | 5 Tech gadgets: इनके बारे में जानकर हो जायेंगे आप हैरान