Best Business Ideas to Start with 25000

0
332
Best Business Ideas to Start with 25000

Business Ideas with 25000: दोस्तों बिजनेस तो बहुत सारे हैं किंतु क्या आप जानना चाहते हैं कि 25000 से शुरू होने वाले बिजनेस कौन-कौन से हैं जी हां अगर आपको यह जानना है तो आप मेरे इस लेख पर बने रहे। अगर आपका भी बजट थोड़ा कम है और आप भी एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तब आप मेरे लेख को पढ़कर यह समझ सकते हैं कि 25000 से कौन कौन से बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं आज मैं आपको कई सारे ऐसे बिजनेस का आईडिया दूंगा जो मात्र 25000 से शुरू होंगे जी हां आप 25000 से बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और फिर उससे पैसे कमा कर अपने बिजनेस को बढ़ा भी कर सकते हैं।

1: कपड़े का व्यापार

दोस्तों कपड़े तो हर कोई पहनता है और फिर सभी को एक नया फैशन करना होता है जिसकी वजह से वह तरह तरह के कपड़े खोजते रहते हैं और फिर कपड़े की डिमांड हर साल हर दिन बनी ही रहती है जिसका लाभ आप अपने व्यापार में कर सकते हैं।

अगर आपको 25000 से कोई व्यापार शुरू करना है तो यह एक आपके लिए उपयुक्त विकल्प हो सकता है क्योंकि यह व्यापार आप 25000 से कम या 25 से ज्यादा भी कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है आप अपने गांव या शहर से भी यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसमें आपको अच्छे खासे पैसे भी मिल जाएंगे क्योंकि जब आप कोई कपड़े का थोक का काम करेंगे तब आपको इसमें ज्यादा फायदा होता है।

किंतु अगर आप भी कपड़े का व्यापार करने जा रहे हैं तो उससे पहले कपड़े की पहचान करना आपको आना चाहिए जैसे कि कपड़े कौन से अच्छे होते हैं, किस तरह के कपड़े मार्केट में ज्यादा बिकते हैं और कपड़े के दाम कौन से सही है।

Also Read: Instagram Se Paise Kaise Kamaye

जिसके आधार पर ही आपको कपड़े खरीद कर और उसको बेचना होता है अगर आपके पास कोई दुकान या शोरूम नहीं है फिर भी आप कपड़े का व्यापार करना चाहते हैं तब आप इसका ऑनलाइन व्यापार भी कर सकते हैं जी हां आजकल amazon और flipkart जैसे कई सारी कंपनियां हैं जो कि हम और आप जैसे लोगों के प्रोडक्ट को बेचते हैं।

 इसलिए आप भी अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसी कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपनी एक ऑनलाइन शॉप खोल सकते हैं जिसमें आप अपने कपड़े की फोटो ऐड करके और उसकी बाकी की डिटेल ऐड करके उनको flipkart और अमेजन जैसी कई कंपनियों में बेच सकते है।

2: चाय और कॉफी

आपको यह तो पता ही होगा कि चाय और कॉफी सभी लोग पीते ही हैं किसी को चाय पसंद है तो किसी को काफी और फिर देखा जाए अगर हम इसका व्यापार करते हैं तो हमको अच्छा खासा फायदा हो सकता है।

इसमें हमको ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं पड़ती है आप 25000 से कम या 25 हजार से ज्यादा मे इस व्यापार को आसानी से कर सकते हैं लेकिन अगर आप इस व्यापार को कर रहे हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप गांव में इसका व्यापार करते हैं तो चाय की बिक्री पर ध्यान दें।

 क्योंकि गांव में लोग चाय ज्यादा पीते हैं और अगर आप शहर में रहते है और शहर में व्यापार करना चाहते हैं तब आप कॉफी का बिजनेस करें क्योंकि शहर में कॉफी डिमांड में रहती है जिससे आप की बिक्री में काफी असर देखने को मिलेगा।

3: कृत्रिम आभूषण

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि आभूषण कभी भी पुराने नहीं होते हैं और ना ही उनकी डिजाइन कभी पुरानी होती है और यह अक्सर मार्केट में एक डिमांड पर रहते हैं

यहां तक कि जब लॉकडाउन हुआ था तब इसकी डिमांड कम नहीं हुई थी। आप भी कृत्रिम आभूषण का लाभ उठाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं मैंने कई जगहों में पता किया है तो उन्होंने यही सलाह दी है कि कृत्रिम आभूषण एक अच्छा व्यापार साबित हो सकता है अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छा व्यापार करना चाहते है।

Also Read: Flipkart से पैसे कैसे कमाए ? अब Flipkart देगा पैसे

4: होम बेकरी

अगर आपको भी बेकरी बनाना पसंद है और आप भी एक छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप भी होम बेकरी का बिजनेस कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा निवेश की भी  जरुरत नहीं होती है आपको कुछ उपकरण और बेकरी के समान की जरूरत होती है जिसके बाद आप भी होम बेकरी अपने घर से ही शुरू कर सकते है।

लेकिन हां अगर आप भी इस काम को करने जा रहे हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप भी एक अच्छी बेकरी की शुरुआत करें और अपने कस्टमर को बांधने की कोशिश करें जिससे आपकी कस्टमर आपकी बेकरी को पसंद करें और बार-बार आए। इसके साथ-साथ आपको थोड़ी बहुत मार्केटिंग करनी भी आनी चाहिए जिससे कस्टमर आपसे जुड़ते रहे।

5: मोमबत्ती

वैसे तो आजकल मोमबत्ती का इस्तेमाल बहुत कम होता है किंतु आपको बता दूं कि कई सारे लोग आज भी मोमबत्ती को खरीदते हैं जिससे वह अपने घर की सजावट कर सकें और ऐसे में बहुत सारे लोग के डिमांड रहती है कि वह ऐसी मोमबत्ती को खरीदें जिसमें एक अच्छी सी महक भी आए जिससे वह अपने घर को सुगंधित रख पाए और घर को अच्छे से सजा भी पाए।

 इसलिए अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जो कि मात्र 25000 से शुरू हो जाए तो यह आपके लिए एक उत्तम विकल्प हो सकता है क्योंकि आप मोमबत्ती का बिजनेस करने के लिए बहुत कम पैसों में से इसकी शुरुआत कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर आप मोमबत्ती का बिजनेस शुरू करने वाले हैं तो आपको कुछ उपकरणों की जरूरत पड़ेगी जैसे कि एक पिघलने वाला बर्तन, थर्मामीटर, बर्तन डालना, वजन का पैमाना, हथौड़ा और एक ओवन।

6: पापड़

दोस्तों पहले के समय में पापड़ लगभग हर घर में बनाए जाते थे क्योंकि सभी को पापड़ का स्वाद बहुत ही ज्यादा पसंद आता है किंतु आज के समय में कोई भी इसको नहीं बनाता है।

 किंतु सबको इसका स्वाद बहुत ही ज्यादा पसंद होता है और इसकी मांग भी बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए अगर आप पापड़ का बिजनेस करते हैं तो आप एक अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

 आपको इसमें ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आपका बजट 25 हजार तक का है तब भी आप इसको आसानी से कर सकते हैं और एक अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं जिसके बाद आप अपने बिजनेस को बढ़ा भी सकते हैं।

Read More: How to Earn Money from YouTube: अब घर बैठे कमाओ लाखों पैसे