दोस्तों, PUBG का नाम तो आपने सुना ही होगा और फिर कुछ समय पहले ही PUBG कुछ कारणों से भारत सरकार ने बैन कर दिया लेकिन भारत में अपना एक नया वर्जन BGMI ( BATTLE GROUNDS MOBILE INDIA ) के नाम से निकाला।
PUBG एक ऐसा गेम है, जो कि बहुत ज्यादा लोगों द्वारा खेला जाता है और इस गेम के नाम पर बहुत सारे रिकॉर्ड है यह गेम जैसे ही आया था वैसे ही लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आने लगा जिसके कारण यह गेम बच्चो से लेकर बड़ों तक सब खेलने लगे।
इसको खेलने के लिए लोग पागल होने लगे और लोगों को इसकी लत पड़ गई लेकिन भारत सरकार ने इस PUBG को बैन कर दिया और भारत का अपना गेम BGMI के नाम से निकाला जिसको भारत के नागरिक खेल सकते हैं और आपको बता दे की PUBG और BGMI में ज्यादा अंतर नहीं है।
अब अगर हम सोचे कि BGMI SE PAISE KAISE KAMAYE तो आपको बता दें कि BGMI से पैसे कमाना बहुत आसान है और आज के समय में हर कोई पैसे कमा ही रहा है ऐसे में अगर हमको गेम खेल कर पैसे कमाने का विकल्प मिल जाए तो कितना ज्यादा अच्छा रहेगा।
इसी वजह से आज मैं आपको अपने लेख में BGMI SE PAISE KAISE KAMAYE इसके बारे में बताऊंगा और आप भी यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि गेम खेलकर आखिर इतना ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें | Online Paise Keise Kamaye: अब घर बैठे कमाओ पैसे
BGMI SE PAISE KAISE KAMAYE ?
अगर आपको BGMI (BATTLE GROUNDS MOBILE INDIA) से पैसे कमाने है तब आपके पास कई सारे तरीके है जिनके जरिए आप आसानी से BGMI खेलकर पैसे कमा सकते है। ये तरीके निम्नलिखित है –
1: BLOG BANA KAR BGMI SE PAISE KAISE KAMAYE ?
दोस्तों, आज के समय में हर कोई पैसे कमाना चाहता है और जहां पर बात आती है, ब्लॉगिंग की तो ब्लॉगिंग से भी बहुत अच्छी पैसे कमाए जा सकते हैं और ब्लॉगिंग करना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है।
अगर आपको भी BGMI की अच्छी जानकारी है और आपको BGMI के इवेंट्स, गिफ्ट्स और रिवार्ड्स की अच्छी जानकारी रहती है। तब आप भी अपना एक BGMI ब्लॉग बना सकते हैं, जिसमें आपको BGMI से रिलेटेड जानकारी अपलोड करनी होगी।
जिस प्रकार से हम ONLINEHINDIGYAN.IN का ब्लॉग बनाकर आपको जानकारी साझा कर रहे हैं, उसी प्रकार से आप भी BGMI का एक ब्लॉग बना सकते हैं और उसमें जानकारी साझा कर सकते हैं।
जब आप अपनी जानकारी को साझा करते रहेंगे उसके कुछ समय के बाद आप अपने ब्लॉग को ऐडसेंस से अप्रूवल करा सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ऐड दिखा कर पैसे कमा सकते हैं। यह तरीका एक बहुत अच्छा तरीका रहेगा और BGMI SE PAISE KAISE KAMAYE का सबसे अच्छा तरीका भी हम इसे कह सकते हैं।
2: YOUTUBE CHANNEL BANA KAR BGMI SE PAISE KAISE KAMAYE ?
YouTube का नाम तो आपने सुना ही होगा और जहां पर बात आती है, BGMI की तो आज के समय में हजारों नहीं बल्कि लाखों की तादाद में BGMI के यूट्यूब चैनल बने हुए हैं यानी कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो कि BGMI के गेम को खेलकर YOUTUBE CHANNEL के जरिए पैसे कमा रहे हैं।
आपने भी अवश्य ही यूट्यूब में BGMI और BGMI LIVE देखा होगा और आपको बता दें कि आप जिस भी चैनल में BGMI देखते हैं वह चैनल बहुत अच्छे पैसे कमाने वाला है या कमा रहे होते हैं।
इसीलिए अगर आप भी BGMI SE PAISE KAISE KAMAYE का सबसे अच्छा तरीका खोज रहे हैं और BGMI से बहुत ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तब आप के लिए सबसे अच्छा तरीका यूट्यूब चैनल होगा क्योंकि आज के समय में BGMI को देखने वाले बहुत सारे लोग हैं, जिनके जरिए आप भी यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और अपना गेम प्ले दिखाकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
जब आप अपना यूट्यूब चैनल बना लेंगे और उसके बाद BGMI के वीडियोस अपलोड करते रहेंगे तो कुछ समय बाद आपके यूट्यूब चैनल में 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट हो जाएगा जिसके बाद आप भी ऐडसेंस से अप्रूवल करा सकते हैं और फिर आप भी BGMI SE PAISE KAMA SAKTE HAI.
3: SOCIAL MEDIA SE BGMI SE PAISE KAISE KAMAYE ?
आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है और फिर जहां पर बात आती है BGMI SE PAISE KAISE KAMAYE की तो बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि BGMI से जुड़ा सोशल मीडिया में अकाउंट बनाते है और फिर उस सोशल मीडिया के जरिए बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
अगर आप भी सोच रहे हैं कि BGMI SE PAISE KAISE KAMAYE तो इसका एक अच्छा तरीका सोशल मीडिया भी हो सकता है, क्योंकि सोशल मीडिया में आजकल में बहुत सारे प्लेटफार्म आ चुके हैं जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब आदि में आप अपने गेम प्ले को या फिर कुछ हाइलाइटेड गेम प्ले के वीडियोस पोस्ट कर सकते हो।
जब आपके सोशल मीडिया अकाउंट में ज्यादा लोग जुड़ जायेंगे यानी कि जब आपके सोशल मीडिया अकाउंट में अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो जैसे कि प्रमोशन और एफिलिएट मार्केटिंग यह दो ऐसे तरीके हैं जिनसे आप बहुत ज्यादा अच्छे पैसे कमा सकते हो।
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना BGMI का गेम प्ले रिकॉर्ड करना होगा और उस गेमप्ले से कुछ और अच्छे गेम प्ले या क्लिप्स आपको निकालनी होगी और उनको एडिट करनी होगी जिसके बाद आपको सोशल मीडिया में उन क्लिप्स को अपलोड करना होगा जब आप कुछ दिनों तक अपलोड करते रहेंगे तब आपके सोशल मीडिया अकाउंट में फॉलोअर्स बढ़ेंगे जिनके जरिए आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
4: ID BECHKAR BGMI SE PAISE KAISE KAMAYE
दोस्तों, अगर आप भी BGMI बहुत सालों से खेल रहे हैं और आपकी आईडी भी एक बहुत अच्छी आईडी बन चुकी है यानी कि आपने अपनी आईडी में बहुत अच्छी स्किन, कैरेक्टर और अवार्ड जीते हैं तब आप भी BGMI से पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप भी BGMI खेलते हैं और अब BGMI बंद करना चाहते हैं या फिर किसी दूसरी आईडी से BGMI खेलना चाहते हैं तब आप अपनी पुरानी आईडी को बेच सकते हैं जी हां अगर आपकी आईडी भी एक बहुत अच्छी आईडी बन चुकी है तब आप हमको उस आईडी को बेचकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
इसके लिए आपको अपनी आईडी बहुत अच्छे से मेंटेन करनी होगी और आपकी आईडी में जितने ज्यादा अवार्ड्स, कैरेक्टर या स्किंस होंगी आप उतने ही ऊंचे दामों पर अपनी आईडी को बेच पाएंगे।
यह भी पढ़ें | Amazon Se Paise Keise Kamaye: अब अमेजन से कमाओ पैसे