Buy Now Pay Later Apps In India: अब Credit Card की जरूरत नही

0
161
Buy Now Pay Later
Buy Now Pay Later

दोस्तों, Buy Now Pay Later Apps In India के अंतर्गत एक या दो नहीं बल्कि कई सारे नाम आते है लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते है जिन पर हम विश्वास कर सकते है और अपने पैसे बचा सकते है क्योंकि आज के समय में कई सारे एप्स मौजूद है जो की Buy Now Pay Later की सुविधा तो देते है लेकिन साथ में कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी लेते है जिससे की हमारा नुकसान भी हो जाता है इसीलिए एक सही Buy Now Pay Later Apps In India को चुनना बहुत जरूरी होता है।

जैसा की आपको भी पता होगा की हर किसी व्यक्ति को अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है जिससे की वह सुख सुविधाओं का लाभ उठा सके लेकिन इसमें सबसे बड़ी समस्या यह आती है की जब हमको किसी प्रोडक्ट को खरीदना होता है तब अक्सर हमारे पास पैसे नहीं होते है या जब कभी Online sale चल रही होती है तब हमारे पास पैसे नहीं होते है जिस वजह से हम इसका लाभ नही ले सकते है लेकिन वर्तमान की बढ़ती तकनीकी ने Buy Now Pay Later Apps In India के जरिए ये आसान कर दिया है।

आप सब ने Credit Card का नाम तो सुना ही होगा जिससे की हम किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकते है और उसके बाद आसानी से उसके पैसे दे सकते है लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत कम ही लोग करते है तो ऐसे में सबसे अच्छा उपाय Buy Now Pay Later Apps In India का ही होगा जो की Credit Card की तरह ही कार्य करता है और इसमें भी आप बहुत से लाभ उठा सकते हैं।

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की Best Buy Now Pay Later Apps In India तो आपको बता दे की वैसे तो Play Store में आपको बहुत से Apps देखने को मिल जायेंगे लेकिन आज मैं आपको कुछ विश्वशनीय एप्स के बारे में बताने जा रहा हूं जिससे की आप आसानी से इसका लाभ उठा सकते है और आपको कोई एक्स्ट्रा पैसे देने की भी ज़रूरत नही पड़ेगी।

यह भी पढ़ें | Cheque Kaise Bhare: ये 1 गलती आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगी

Buy Now Pay Later Kya Hota Hai

यह बिल्कुल Credit Card की तरह कार्य करता है जिसमे आप भी किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से खरीद सकते है और उसको आप एप में दी गई लिमिट के अंतर्गत जमा कर सकते है और इसका लाभ लगभग सभी ले सकते है लेकिन अगर आपका Credit Score अच्छा होता है तो आप ज्यादा पैसों का लाभ ले सकते है और फिर उसका भुगतान भविष्य में कर सकते है।

Amazon Buy Now Pay Later Apps In India

यह सबसे विश्वशनीय कंपनी है जिसके बारे में आपको भी जरूर पता होगा और फिर इस Ecommerce Company ने Buy Now Pay Later की सुविधा भी जारी कर दी है जिसकी सहायता से आप आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते है जिसमे आपको 3 से 12 महीने की EMI सुविधा देखने को मिल जाती है और आपने किस प्रोडक्ट को कब, कितने का और कहां से खरीदा था ये सारी जानकारी आपको एक अलग डैशबोर्ड में देखने को मिल जाता है जो की इस सुविधा को आसान बनाता है।

CashE Buy Now Pay Later Apps In India

यह भी Buy Now Pay Later Apps In India का एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ जानकारी या किसी प्रकार की जांच नही करानी पड़ती है क्योंकि इस ऐप में जब आप अपना Account बनाते है तब आपसे जानकारी लेकर आपके खाते का Credit Score app में ही दिखने लगता है जिसके बाद आप इस ऐप के जरिए आसानी से 4 लाख तक का लाभ ले सकते है जिसका भुगतान आप भविष्य में कर सकते है, और इस ऐप की सबसे खास बात यह है की इसमें भी आपसे किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।

Flipkart Buy Now Pay Later Apps In India

इस ऐप का नाम तो आपने सुना ही होगा और फिर वर्तमान में आप इसकी सहायता से BNPL का लाभ भी ले सकते है जिसकी सबसे खास बात यह है की इसमें आपको किसी प्रकार का डाउनपेमेंट नही करना होता है न ही आपको किसी अन्य प्रकार का शुल्क देना होता हैं और इसमें आप आसानी से ऑनलाइन और स्टोर से प्रोडक्ट को खरीद सकते है जिसके बाद आपको उसका भुगतान अगले 30 दिनो के अंदर ही करना होता है।

इसकी सहायता से आपको ज्यादा किसी प्रकार की जांच भी नही करानी पड़ती और अगर आप एक सही कस्टमर है तो आपको तुरंत ही क्रेडिट दिया जाता है और इसमें आप आसानी से 35 दिनो तक बिना व्याज के भुगतान कर सकते है।

Mobikwik Buy Now Pay Later Apps In India

यह App भी वर्तमान में बहुत प्रसिद्ध हो रहा है और इसकी सहायता से आप तुरंत ही 30000 तक का Credit प्राप्त कर सकते है और इसमें आपको ज्यादा दस्तावजो की जांच भी नही करानी पड़ती है क्योंकि आप जब अपना अकाउंट बनाते है तब आपको तुरंत ही इसका Credit देखने को मिलता है जिसके बाद अगर आप अपना भुगतान सही समय पर करते है तो आपकी Credit Limit बढ़ जाती है।

Conclusion: ( Buy Now Pay Later Apps In India )

दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख में Buy Now Pay Later की सुविधा देने वाले सबसे अच्छे और विश्वशनीय एप्स के बारे में बताया है जिसकी सहायता से आप आसानी से BNPL का लाभ उठा सकते है और फिर तुरंत लाभ उठाकर उसका भुगतान भविष्य में बिना किसी व्याज के कर सकते है।

मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो गए होंगे और आप जिस जानकारी को Google की सहायता से ढूंढ रहे थे वह जानकर भी आपको मेरे लेख में मिल गई होगी।

FAQs

Which is the best buy now pay later in India?

आप ऊपर बताए गए एप्स में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Which app provide Pay Later in India?

बहुत से एप्स है लेकिन आपके लिए सबसे उपयुक्त Flipkart Buy Now Pay Later App रहेगा।

Does GPAY offer buy now, pay later?

नही

Can i get buy now, pay later on Amazon?

हां

यह भी पढ़ें | Bank Balance Check Online: अब ऐसे होगा Bank Balance Check