CASHe App se loan keise le : दोस्तों अगर आपको भी पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत है और आप भी लोन लेने का सोच रहे हैं तब आपके पास ऐसे में दो रास्ते होते हैं एक तो किसी बैंक के संस्था से लोन लेना जिसमें आपको बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
दूसरा ऑनलाइन किसी एप की सहायता से लोन लेना जिसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है बस घर बैठे ही आप आसानी से लोन ले सकते हैं इसीलिए आज मैं आपको ऑनलाइन CASHe एप से लोन कैसे लें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा जिससे आप भी आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हैं।
CASHe से लोन कैसे ले
अगर आपको पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत है और आपको तुरंत पैसे चाहिए हैं और आप बैंक के चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं तब आप CASHe ऐप से लोन ले सकते हैं इसके द्वारा आपको पर्सनल लोन मिल जाता है इसको आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है इसमें रजिस्ट्रेशन करना है और पर्सनल लोन के लिए एक फॉर्म सबमिट कर देना है उसके बाद आपको तुरंत ही लोन मिल जाता है आपने अपने जिस अकाउंट को भरा होगा उस अकाउंट में आपके लोन के पैसे आ जाएंगे।
Also Read: Personal loan kaise le: अब लोन लेना हुआ आसान
Eligibility for CASHe Loan
- अगर आपको भी CASHe से लोन लेना है तब आपके पास कुछ पात्रता होनी चाहिए जैसे कि आप की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए इसके बाद आप की मासिक आय 12000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- आवेदक के पास अपना एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
Documents for CASHe Loan
अगर आप भी CASHe से लोन लेना चाहते हैं तब आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है जिसके बिना आप CASHe loan नहीं ले पाएंगे इसीलिए मैं आज आपको CASHe से लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेज बताता हूं, जिसकी सहायता से आप आसानी से लोन ले सकते हैं।
- Pancard
- Adhaar card
- Bank account
- Selfie
- I’d proof
- Adress proof
- Bank statement last 3 months
How to Apply CASHe loan
अगर आपको भी CASHe से लोन लेना है, और आप इस की पात्रता और इसके लिए जरूरी दस्तावेज के बारे में जान गए है और अब आपको CASHe से पर्सनल लोन चाहिए तब मैं आपको यह बताता हूं कि आप किस प्रकार से CASHe लोन ले पाएंगे इसके निम्नलिखित चरण है –
- सर्वप्रथम CASHe app प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर से इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करा लेना है।
- अब आपके सामने पर्सनल लोन का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म ओपन होगा उस फॉर्म को भर दें।
- अब आपको अपने लोन अमाउंट का चयन करना है।
- अब आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने हैं।
- अब आपको भुगतान के लिए ईएमआई या कब तक आप लोन चुकाएंगे इसके बारे में जानकारी देनी है।
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट का विवरण दे देना है।
अंतिम चरण – दोस्तों आप ने कैश लोन के लिए अप्लाई कर दिया है अब आपको कुछ समय का इंतजार करना है जब CASHe कंपनी के कर्मचारी आपके लोन का रिव्यु करेंगे उसके बाद अगर उनको आपके सारे दस्तावेज सही लगेंगे तब मैं आपका लोन का अप्रूवल कर देंगे और आपके दिए गए बैंक अकाउंट में आपका लोन अमाउंट भेज दिया जाएगा।
Also Read: Bank of India Car Loan 2022: अब कभी भी लो कार
CASHe loan Benefits
आज के समय में कैसा रहा है ऐसा एप्स है जिनकी सहायता से आप आसानी से लोन ले सकता हूं लेकिन मैंने आप आज आपको कैसी लोन के बारे में बताया है जिसकी वजह है कि इसकी बहुत सारी खासियत है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल आज के समय में बहुत सारे लोग कर रहे हैं और यह प्ले स्टोर में मौजूद सबसे अच्छा लोन देने वाला एप भी कहा जा सकता है इसकी खासियत निम्नलिखित है –
- इसकी सहायता से आप कम दस्तावेज में लोन मिल जाता है।
- इससे आप अगर लोन लेते है तब आपको बहुत जल्दी लोन का पैसे मिल जाता है।
- इससे अगर आप लोन लेते है तब आपको लोन का पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
- इसमें आपको किसी गारंटर या सिक्रूटी की जरूरत भी नही होती।
- लोन का भुगतान करने पर आपके क्रेडिट की राशि बढ़ जाती है।
- इससे आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते है।
- इसके लोन के भुगतान के लिए आपके ईएमआई का भी ऑप्शन मिलता है।
- लोन के भुगतान के लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से इसका भुगतान कर सकते है।
Read More: Best Business Ideas to Start with 25000
FAQs
CASHe सुरक्षित है या नही ?
दोस्तों अगर आप भी CASHe से लोन लेना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि CASHe सुरक्षित है या नहीं तो मैं आपको बता दूं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है। इसकी आधारिक वेबसाइट भी मौजूद है जिससे आप इसकी सारी जानकारी भी देख सकते हैं और यह सभी व्यक्तियों के डाटा को भी सुरक्षित रखता है जिसके लिए यह 128-bit एसएसएल इंक्रिप्शन का उपयोग करता है।
CASHe स्टूडेंट्स को लोन देता है या नही ?
अगर आप एक स्टूडेंट है और CASHe से लोन लेना चाहते हैं तब मैं आपको बता दूं आप की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए इसके साथ-साथ आपके पास आय का कोई साधन होना चाहिए तभी आप CASHe से लोन ले पाएंगे।
CASHe लोन सही समय पर न भर पाने पर क्या होगा ?
अगर आप CASHe से लोन लेते हैं और उसके बाद भुगतान के लिए इसके निश्चित समय में इसका भुगतान नहीं करते हैं तब आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो जाएगा जिसके बाद आप ऑनलाइन किसी भी ऐप से लोन नहीं ले पाएंगे।
CASHe के संस्थापक कौन है ?
इस ऐप की स्थापना 2016 में हुई थी। इसकी स्थापना रमन कुमार ने की थी। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य उन सभी को लोन देना है जिनको तुरंत पैसे की जरूरत है।
CASHe Loan का भुगतान कैसे करना होगा ?
अगर आपने भी CASHe लोन लिया है और आपको इसका भुगतान करना है तब आपके पास ऑनलाइन के बहुत सारे साधन उपलब्ध है जैसे कि गूगल पे, फोन पे, अमेजॉन पे और पेटीएम इसके अलावा भी कई सारे ऐप से जिसकी सहायता से आप CASHe लोन का भुगतान कर पाएंगे इसमें आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।
CASHe से कितना लोन ले सकते है ?
अगर आप भी CASHe से लोन लेते हैं और यह सोच रहे हैं कि CASHe से कितना लोन लिया जा सकता है तब मैं आपको बता दूं कि आप CASHe की सहायता से 10,000 से लेकर 3 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हैं और अगर आप किसी मेट्रो सिटी से हैं तब आपका लोन बहुत जल्दी ही अप्रूवल हो जाता है।