दोस्तों अधिकांश लोग नहीं जानते हैं कि CHat GPT क्या है और अक्सर गूगल पर सर्च करते रहते हैं कि चैट जीपीटी क्या है, Chat GPT को इंग्लिश में Chat generative pretrained transformer कहते है।
Chat GPT एक तरह का chat bot है, ऐसा बोट जो पूछे द्वारा पूछे गए सवालों को समझ कर बिस्तर में जवाब देता है ठीक उसी तरह जिस तरह google आपके सवालों का जवाब देता है लेकिन google सर्च इंजन है और उसकी विशेषता वहीं तक है, google आपके सवालों के जवाब को सर्च करके आपके सामने ले आता है।
लेकिन चैट जीपीटी आपके सवालों को समझ कर उसका विस्तार में आपको जवाब तैयार कर के देता है। चैट जीपीटी से आप कोई भी सवाल पूछ सकता है, जिस वजह से ही यह इतना पॉपुलर हो रहा है और इसी वजह से कई सारे लोग इसके बारे में जानना भी चाहते है तो आज हम आपको अपने लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आपके मन के सारे प्रश्न समाप्त हो जायेंगे।
कुछ chat gpt के उपयोग कर्ताओ ने बताया कि chat gpt से कोई भी सवाल पूछा जा सकता है। और chat gpt AI की मदद से तैयार जवाब लिखकर देता है इसी वजह से माइक्रोसॉफ्ट के इस एप्लिकेशन से google को कुछ खतरा हो सकता है।
Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?
Chat gpt का फुल फॉर्म ‘चैट जनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर’( chat generative pretrained transformer) है। इसे open AI (ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)द्वारा तैयार किया गया है।
Chat Gpt Owner And Launch Date
Chat gpt को 30 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया था। Chat gpt के सीईओ ‘Sam Altman’ है।
Chat Gpt Kya Hai
दोस्तो,Chat GPT को इंग्लिश में चैट जनरेटर प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (chat generator printed transformer) कहते हैं।इसे ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (open Al) द्वारा बनाया गया है। चैट gpt एक तरह का chat bot है, यह आपके द्वारा पूछे गए सवालों का बिल्कुल सटीक उत्तर देता है।
इस टूल की मदद से आप अपने लिए एप्लीकेशन या फिर किसी भी विषय पर आर्टिकल लिखवा सकते हैं इसके अलावा अपनी समस्याओं का समाधान के विषय में पूछ सकते हैं।
इसके लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही यूजर्स इससे जुड़ने लगे हालाकि अभी chat gpt का tasting face है। Chat gpt को देखते हुए संभावना यह है कि chat gpt Google को भी पीछे छोड़ देगा।
Chat gpt के उपयोग कर्ताओं ने बताया कि chat gpt काफी हद तक पूछे गए सवालों का बिल्कुल सटीक उत्तर देता है। यहां तक कि chat gpt ने एक हफ्तों में ही मिलियन का ट्रैफिक बनाकर google को टक्कर दिया है।
Chat GPT login
अभी के समय में कई सारे यूजर्स है जो की Chatgpt का उपयोग करना सही से नही जानते है क्योंकि कभी कभी इसमें ज्यादा ट्रैफिक हो जाने की वजह से इसमें लॉगिन कर पाना मुश्किल हो जाता है लेकिन अगर आपको नही पता है की Chat gpt Login Kaise Kare तो इसके कुछ चरण है जो की निम्नलिखित है –
- Chat gpt के उपयोग के लिए मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउजर को ओपन करे।
- Chat gpt का इस्तमाल करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट open करने के बाद आपको try chat gpt का option मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको साइन अप करना है। और अपना account बनाए।
- साइन अप करने के बाद आप आसानी से chat gpt का इस्तमाल कर सकते है।
- Chat gpt account में अपना नाम लिखना है उसके बाद अपना नम्बर लिखना है।
- Chat gpt का उपयोग करने के लिए कंपनी कोई भी शुल्क नहीं ले रही है यह बिल्कुल फ्री है।
Chat Gpt benefits
Chat gpt आपके द्वारा पूछे गए सवालों को तुरंत समझकर सवालों के जवाब को आपके सामने ले आता है। और यह काफी सटीक जवाब देता है। यहां तक कि इसमें एक ऑप्शन होता है कि अगर आप इसके दिए गए जवाबों से सहमत नहीं है तो जवाब को बदल सकते है यह तुरंत आपके सवालों का जवाब दूसरी तरह बदलकर देता है। इसके लिए आपको किसी दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग का सहारा नही लेना पड़ेगा आप अपने द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर को बार बार रिजेनरेट कर के संतोषजनक उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। यही कारण है कि अधिकतर लोग chat gpt को काफी पसंद कर रहे हैं।
Chat gpt की आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है, जीपीटी जैसे chat bot बड़ी मात्रा में डाटा और कंप्यूटिंग तकनीकों द्वारा संचालित होते हैं ताकि शब्दों को सार्थक तरीके से एक साथ जोड़ने के बाद कोई जवाब तैयार किया जा सके यानी कि ये न केवल शब्दावली और जानकारी का इस्तेमाल करते हैं बल्कि शब्दों को उसके सही संदर्भ में समझते भी है।
यह भी पढ़ें | 5 Tech gadgets: इनके बारे में जानकर हो जायेंगे आप हैरान
Chatgpt Disadvantages
Chat gpt को हम एक तरह का bot या tool मान सकते है, अगर इसमें गलती से किसी भी तरह की गड़बड़ हो जाती है तो यह आपको गलत डाटा ही दिखाएगा, क्योंकि chat gpt के पास अभी जो डाटा है वो 2021 का है मतलब इसके पास अभी कोई नया updated data नही है। इसलिए हम अभी इस पर ज्यादा भरोसा नही कर सकते।
Chat gpt आने से इंसानी नौकरी खतरे में आ सकती है। अगर यह हिंदी भाषा भी समझ सकता तो लेकिन Chat gpt का इस्तमाल हम केवल English भाषा में कर सकते हैं। यही कारण है कि काफी लोग इसे नापसंद कर रहे है, और फिर कभी कभी इसके जवाब एक दम सटीक नही आते है।
कुछ लोग इसे पसन्द नही करते है, अभी यह केवल इंग्लिश भाषा ही समझता है लेकिन अगर आने वाले समय में इसे अपडेट किया जाएगा तो हो सकता है इससे इंसानी नौकरी खतरे में आ सकती है।
Chat Gpt vs google
Google और chat gpt में काफी अंतर है जैसे कि chat gpt आपको आपके सवालों के जवाब फटाफट दे देता है, जबकि google आपको बहुत सारे लिंक और जवाब के कई विकल्प देता है, आप चाहे तो google पर विडियो, इमेज आदि में अपने सवालों का जवाब खोज सकते है, लेकिन chat gpt में ऐसा नही है chat gpt में आपको टेक्स्ट के माध्यम से सीधे जवाब मिलते है।
Chat gpt ने एक हफ्ते में ही एक मिलियन के ट्रैफिक को हासिल करके google ki सत्ता हिला कर रख दी। Google की पॉपुलरिटी इतनी है की इसके सामने आज तक कोई टिक नही पता लेकिन अब chat gpt Google को टक्कर दे रहा है।
लेकिन अभी भी google,chat gpt के मुकाबले आगे है। क्यों की chat gpt का अभी कोई न्यू अपडेट नहीं आया है और chat gpt सिर्फ इंग्लिश भाषा ही समझता है इसलिए कुछ लोग chat gpt को पसंद नही कर रहे है लेकिन वही कुछ लोग chat gpt को काफी पसंद कर रहे है।
Conclusion ( Chat Gpt Kya Hai )
दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख में Chat Gpt Kya Hai और इससे जुड़ी एक या दो नहीं बल्कि कई सारी जानकारी अपने लेख के अंतर्गत दी है, जिससे की आप भी अब Chat Gpt के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे और कई सारे लोग इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जानना चाहते थे तो मेने आपको Chat Gpt Kya Hai के अंतर्गत ही आपको इसकी भी जानकारी सांझा की है।
मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई Chat Gpt kya hai की जानकारी से आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो गए होंगे।
FAQs
Chat GP|T की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
chat.openai.com
Chat GPT Owner कौन है ?
Sam Altman
Chat GPT कब शुरू हुआ था ?
30 नवम्बर 2022
Chat GPT Kya Hai In Hindi ?
यह एक AI Bot है जो की हमारे प्रश्नों का उत्तर टेक्स्ट के फॉर्म में देता है।
क्या Chat GPT, Google को टक्कर दे सकता है ?
बिल्कुल नही !!
यह भी पढ़ें | 5g network in India: अब आपके शहर में भी चलेगा 5g