दोस्तों, Cheque Kaise Bhare यह सवाल बहुत से लोगो के द्वारा पूछा जाता है और फिर इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है की Cheque अपने आप के एक बहुत बड़ा नाम है यानी की अगर हमको किसी व्यक्ति को चेक देना होता है तब हम अगर कुछ गलती कर देते है तो सामने वाला उस गलती का फायदा उठाकर आपके अकाउंट के सारे पैसे भी निकाल सकता है इसी वजह से आपको ध्यान रखना चाहिए की जब भी आप Cheque Bhare तो उससे पहले आपको अच्छे से पता होना चाहिए की Cheque Kaise Bhare !!
आज के इस बढ़ते समय में ऑनलाइन पेमेंट और चेक से पैसे का लेन देन बढ़ता जा रहा वहीं पर लोग case का इस्तेमाल कम से कम करने की कोशिश करते है और फिर यह असुरक्षित भी होता है जिसको देखते हुए सरकार भी यही कहती है की कोशिश करे की ज्यादा से ज्यादा लेन देन में चेक या ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करे जो की आपके लिए और आपके पैसों के लिए सुरक्षित होगा।
जैसा की आप को भी पता होगा की आज के समय अगर हम Case का इस्तेमाल करते है तो इससे न सिर्फ हमारे पैसों को बल्कि हमारी जान भी जा सकती है जिस वजह से आज के समय में ज्यादातर लोग चेक का इस्तेमाल करने लगे है जो की आपके लिए भी एक सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प है लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जिनको यह जानकारी नहीं है की Cheque Kaise Bhare और वही पर कुछ लोग अपने मर्जी से चेक को भर देते है जिससे उनको भरी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
अब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की आखिर Cheque Kaise Bhare तो आज हम आपको अपने लेख में Cheque kaise bhare के साथ साथ कई सारी अन्य जानकारी भी देंगे जिससे आपके मन के सारे सवाल समाप्त जो जायेंगे और फिर आप भी आसानी से और सुरक्षित तरीके से चेक भरने लगेंगे।
यह भी पढ़ें | How to Earn Money with Credit Card: जाने संपूर्ण जानकारी हिंदी में
Bank Cheque Kya Hota Hai
Cheque Kaise Bhare से पहले मैं आपको Cheque Kya Hota Hai यह बता दूं तो यह एक बैंक के द्वारा दी जाने वाली सुविधा होती है जिसकी सहायता से हम आसानी से पैसों का लेन देन कर सकते है, इसको प्राप्त करना बहुत आसान होता है आप जब भी बैंक में अपना खाता खुलवाते है तो आपको पासबुक और एटीएम कार्ड के साथ में Cheque Book भी मिलती है लेकिन कभी कभी Bank खुद से Cheque Book नही देती तो आप बाद मे यानी की अगर आपको Cheque लेना हो तो आप Bank में जाकर एक एप्लीकेशन लिखकर दे दीजिए आपको Cheque Book आसानी से मिल जायेगी।
जब आपके पास Cheque Book होती है तो आप इसके जरिए किसी को भी अपने खाते से पैसे का लेन देन कर सकते है इसके लिए आपको सिर्फ अपनी Cheque Book से एक पेज निकालना है और उसमें पूछी जाने वाली जानकारी को भरकर जिसको भी आप पैसे देना चाहते है उसको दे दे जिससे की वह व्यक्ति Bank में जाकर आपके खाते से उतने ही पैसे निकाल सकता है जितने आपने अपने Cheque में भरे होंगे।
Bank Cheque Kaise Bhare
अब आप यह तो समझ गए होंगे की Cheque Kya Hota Hai लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल आता है की Bank Cheque Kaise Bhare तो आपको बता दे की इसकी प्रक्रिया बहुत आसान होती है और लगभग हर एक बैंक की Cheque Book और Cheque एक जैसा ही होता है तो Cheque भरने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना होगा जो की निम्नलिखित है –
- सर्वप्रथम आपको Pay का विकल्प दिखाई देगा जिसमे आपको उस व्यक्ति का नाम लिखना जिसको आप पैसे देना चाहते है। ( जो नाम उसके बैंक अकाउंट में हो )
- अब आपको Rupees के विकल्प में जितने रुपए आपको देने उतने लिख देने है।
- अब आपको Date के विकल्प पर तारीख लिख देना है।
- अब आपको जितने पैसे देने है उतने ही पैसे शब्दों में लिख देने है, ध्यान रहे आखिर में Only लिख दे।
- अब आपको अपने सिग्नेचर कर देने है जो की आपके बैंक अकाउंट में हो।
Cheque भरने के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें
जैसा की मेने आपको पहले भी बताया है की Cheque भरते समय अगर आपसे कोई गलती हो जाए तो उससे आपका Bank Account भी खाली हो सकता है इसीलिए ऊपर बताए गए तरीके से अपना Cheque भरे और अब आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो की निम्नलिखित है –
- ध्यान रखे की जिस व्यक्ति को आप पैसे देना चाहते है उस व्यक्ति का वहीं नाम लिखे जो की उनके बैंक अकाउंट में हो।
- ध्यान रहे की आप जब नाम भरे तो उसके खाली जगह न छोड़े।
- जब आप पैसे लिखते है तो उसके आगे मात्र या Only लिख दे।
- आपको चेक में वही हस्ताक्षर करने है जो आपके बैंक में हो।
- जब भी आपका कोई चेक खराब यानी गलत भर जाता है तो उसको सिर्फ फाड़ना ही नही बल्कि पूरी तरह से छोटे छोटे टुकड़ों में बांट देना चाहिए।
Conclusion: ( Cheque Kaise Bhare )
दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख में Cheque Kaise Bhare इसकी पूरी जानकारी दी है और इसके साथ के मेने आपको कुछ ध्यान रखने योग्य बातें भी बताई है जिससे की आप नुकसान से बच सकते है।
मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आपको लाभ पहुंचेगा और आप जो भी जानकारी ढूंढ रहे थे वह जानकारी आपको मेरे लेख में मिल गई होगी।
FAQs
चेक कैसे भरा जाता है?
इसकी पूरी जानकारी ऊपर बताई गई है।
चेक के पीछे क्या लिखा जाता है?
Order Cheque में आपको सिर्फ उस व्यक्ति के सिग्नेचर कराने होते है जिसको आप पैसे देना चाहते है।
चेक बुक कैसे बनती है?
इसके लिए आपको कुछ नही करना होता क्योंकि चेक बुक बैंक द्वारा बनाई जाती है।
चेक कितने समय तक चलता है?
इसकी कोई समाप्ति तिथि नही होती है।
चेक कितने प्रकार के होते हैं?
Cheque 4 प्रकार के होते है।
यह भी पढ़ें | Bank Balance Check Online: अब ऐसे होगा Bank Balance Check