दोस्तों, आजकल के समय में ज्यादातर लोगों के पास कंप्यूटर है और वही उनके पास एक फोन भी है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास जो कंप्यूटर या लैपटॉप होता है उसमें कोई जरूरी डाटा रहता है जिनको हमें अपने मोबाइल में ट्रांसफर करना होता है।
लेकिन जब बात आती है कि Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Karen तो हमारे मन में बहुत सारे सवाल आने लगते हैं और यह सोचने लगते हैं कि आखिर हम Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Karen ?
इसीलिए आपको बता दें की आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, अगर आपको भी कंप्यूटर से मोबाइल में फाइल ट्रांसफर करनी है तो आप भी आसानी से अपने कंप्यूटर का कोई भी डाटा अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर पाएंगे।
इसीलिए आज मैं आपको अपने लेख में Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Karen इसके बारे में बताऊंगा और इसमें मैं आपको पांच ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने कंप्यूटर के किसी भी डाटा या फाइल को अपने मोबाइल में भेज पाएंगे।
Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Karen ?
कई बार ऐसा होता है, कि हमारे कंप्यूटर में कोई फाइल या डाटा जैसे कि कोई मूवी, पिक्चर या कोई दस्तावेज होते हैं, जो कि हमें अपने फोन में चाहिए होते हैं लेकिन ऐसा करने में कई सारे सवाल हमारे मन में आते हैं और हम सोचने लगते हैं कि आखिर हम Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Karen.
लेकिन आपको बता दें कि आज के समय में हर काम संभव है, इसी प्रकार से अगर आपके भी कंप्यूटर में कोई डाटा है और आप उसको मोबाइल में भेजना चाहते हैं तो इसके कई सारे तरीके हैं आज मैं आपको सबसे आसान तरीकों के बारे में बताऊंगा जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने किसी भी कंप्यूटर के डाटा को मोबाइल में भेज पाएंगे।
यह भी पढ़ें | Internet Kya Hai? Internet Ke Fayde Kya Hai?
1: Data Cable se Computer se mobile me file transfer kaise karen ?
कंप्यूटर से मोबाइल में किसी डाटा को भेजने का सबसे अच्छा और आसान तरीका डाटा केबल ही है क्योंकि आज के समय में हर किसी के पास एंड्रॉयड फोन है और वह डाटा केबल के बारे में जानते भी हैं और इस कार्य में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ता है।
इसीलिए अगर आपको भी अपने कंप्यूटर से अपने मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करना है तो आप आसानी से डाटा को शेयर कर पाएंगे डाटा Cable se Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Karen के कई सारे चरण है जो कि निम्नलिखित हैं-
- सर्वप्रथम आपको अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में डाटा केबल लगानी है।
- अब आपको वही डाटा केबल अपने फोन में लगानी है।
- अब आपका फोन आपसे परमिशन मांगेगा, इसको allow कर देना।
- अब आपके कंप्यूटर में भी कुछ नोटिफिकेशन आएगा।
- अब आपके कंप्यूटर के फाइल मैनेजर में आपके स्मार्ट फोन का विकल्प आएगा।
- अब आपको जो फाइल ट्रांसफर करनी है, उसको copy या cut कर लीजिए।
- अब अपने स्मार्टफोन के डाटा में जाकर पेस्ट कर दीजिए।
नोट – आप को ध्यान रखना चाहिए, कि आप जब भी किसी फाइल को ट्रांसफर करें तो Copy का ही इस्तेमाल करें यानी कि आपको किसी भी डाटा को अपने कंप्यूटर में अगर रखना है और फोन में भी रखना है तो आप कॉपी के विकल्प पर क्लिक करें अगर आपको अपने कंप्यूटर में वह डांटा नहीं रखना है किंतु स्मार्टफोन में रखना है तब ही आप Cut के ऑप्शन का चयन करें।
2: Gmail se computer se mobile me file transfer kaise karen ?
दोस्तों, आज के समय में हर किसी के पास जीमेल अकाउंट होता ही होता है और अगर बात आती है कि Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Karen तो इसका सबसे अच्छा विकल्प जीमेल हो सकता है क्योंकि इसमें आपको कोई ज्यादा प्रोसेस करने की जरूरत नहीं है बस आपके कंप्यूटर और आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट का कनेक्शन होना चाहिए।
अगर आपको भी जीमेल की सहायता से कंप्यूटर से मोबाइल में फाइल ट्रांसफर करनी है तो इसके निम्नलिखित चरण है जिनको फॉलो करके आप भी अपने कंप्यूटर के किसी डाटा को मोबाइल में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे –
- सर्वप्रथम आपको अपने कंप्यूटर में जीमेल अकाउंट में लॉगिन करना है।
- अब आपको compose के विकल्प का चयन करना है।
- अब अपने स्मार्टफोन में लॉगिन जीमेल आईडी डाल देनी है।
- अब आपको सब्जेक्ट में कोई भी नाम देना है।
- अब आपको जो फाइल ट्रांसफर करनी है उसको अटैच कर दे।
- अब आप सेंड के विकल्प पर क्लिक करें।
अब अगर आपके कंप्यूटर या फोन में इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होगा तब आपके स्मार्ट फोन में जीमेल के इनबॉक्स में फाइल तुरंत देखने को मिल जायेगी किंतु इंटरनेट कनेक्शन सही नही है तो कुछ समय में फाइल आ जाएगी।
3: Internet से Computer se mobile me file transfer kaise karen ?
आज के समय में हर कोई इंटरनेट का उपयोग करता है और इंटरनेट से बहुत सारे कार्य किए जा सकते हैं और वहीं पर अगर बात आती है कि Internet se Computer Se Mobile Me File Transfer Kaise Karen तो हम इंटरनेट की सहायता से यह काम भी आसानी से कर सकते हैं।
अगर आपको भी इंटरनेट की सहायता से कंप्यूटर में फाइल ट्रांसफर करनी है तब आपके पास या कंप्यूटर में अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए अगर आपके कंप्यूटर में एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तब आप आसानी से कंप्यूटर के किसी भी फाइल को मोबाइल में ट्रांसफर कर पाएंगे इसके निम्नलिखित चरण है –
- सर्वप्रथम आपको अपने कंप्यूटर में Internet को जोड़ना है।
- अब आपको अपने कंप्यूटर के गूगल अकाउंट के ड्राइव के विकल्प पर जाना है।
- अब आपको अपनी फाइल को ड्राइव में अपलोड करना है।
- अब आपको अपनी ड्राइव में सेव फाइल को Anyone with the link पर क्लिक करना है।
- अब आपको ड्राइव की फाइल की लिंक को कॉपी करना है।
- अब आपको उस लिंक को इंटरनेट की सहायता से मोबाइल में भेजना है।
अब जब आप अपने मोबाइल में वह लिंक ओपन करेंगे तो आपके सामने ड्राइव में फाइल ओपन होगी, उस फाइल को आप डाउनलोड भी कर सकते हो।
Computer Se Mobile Me File Transfer करना सुरक्षित है ?
दोस्तों, अगर आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है, कि कंप्यूटर से मोबाइल में फाइल ट्रांसफर करना सही है या नही तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप कंप्यूटर से मोबाइल में कोई भी फाइल ट्रांसफर करते हैं तो आपको एक अच्छे विकल्प का ही चयन करना है।
जैसे कि मैंने आपको ऊपर डाटा केबल, इंटरनेट और जीमेल के विकल्प के बारे में बताया है यह सारे विकल्प सुरक्षित है क्योंकि इसमें आपका डाटा कहीं भी चोरी नहीं होगा ना ही आपके डाटा को कोई देख पाएगा सिर्फ आपने जिस व्यक्ति को अपना डाटा भेजा होगा वह व्यक्ति ही आपका डाटा को देख पाएगा।
यह भी पढ़ें | Benefits of Computer and Disadvantages of Computer | Computer के लाभ और नुकसान