दोस्तों, आज के समय में शिक्षा सबसे जरूरी है, शिक्षा का असली महत्व सभी माता पिता को पता होता है तभी वह अक्सर अपने बच्चो को पढ़ने के लिए प्रेरित करते है। किंतु आज के समय में सभी colleges की फीस बहुत ज्यादा होती है जिस फीस को देने के लिए एक सामान्य वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगो के लिए कठिन कार्य है।
इसीलिए आज मै आपको education loan keise le, education loan kitne प्रकार के होते है, education loan के लिए दस्तावेज और education loan के लिए पात्रता। इन सबके विषय में मै आपको अपने लेख में जानकारी दूंगा जिससे आप भी अपने लिए या अपने बच्चे के लिए Education loan ले सकते है।
What is education loan?
दोस्तों, सबसे पहले हम आपको education loan क्या है इसके बारे में जानकारी देना चाहते है इसीलिए हम आपको बता दे, की जब हम छात्र के शिक्षण के लिए किसी bank या संस्था से ऋण लेते है, तब हम उसको education loan कहते है।
अब बात आती है की इस लोन को किस प्रकार से चुकाया जा सकता है तो आपको बता दूं जब छात्र अपना कोर्स पूरा कर लेता है तब उसको इस लोन का भुगतान व्याज सहित करना पड़ता है।
What are the types of education loan ?
शिक्षा लोन को कई प्रकार में विभाजित किया गया है जो की निम्नलिखित है –
स्थान के आधार पर शिक्षा लोन के दो प्रकार है –
1: Domestic Education Loan
जो छात्र अपने ही देश में रहकर किसी भी प्रकार का कोर्स करता है और वह लोन लेता है तब उसको Domestic Education Loan कहते है।
2: Overseas Education Loan
जब कोई छात्र अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए कही बाहर किसी अन्य देश में जाता है और लोन लेता है तब उस लोन को Overseas Education Loan कहा जाता है।
Course के आधार पर शिक्षा लोन तीन प्रकार के है –
1: Undergraduate Loans
जिन छात्रों को अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए शिक्षा लोन चाहिए होता है तब यह लोन Undergraduate Loans के अंतर्गत आता है। इस loan की सहायता से छात्र अपनी स्नातक की डिग्री पा सकता है।
2: Postgraduate Loans
जब कोई छात्र स्नातक की पढ़ाई कर चुका होता है और फिर स्नाकोत्तर की पढ़ाई करना चाहता है और उसको loan की आवश्यकता है और वह शिक्षा लोन लेता है तब यह Postgraduate Loan के अंतर्गत आता है।
3: Career Development Loans
कई सारे लोग स्नातक और स्नाकोत्तर की पढ़ाई कर लेते है और वह कोई अन्य कोर्स करना चाहते है, और वह शिक्षा लोन लेते है तो ये लोन Career Development Loans के अंतर्गत आता है।
संपार्श्विक के आधार पर शिक्षा लोन 2 प्रकार के है –
1: Secured Education Loan
कई बार ऐसा होता है की कोई छात्र किसी बड़े कोर्स जिसकी फीस काफी अधिक होती है उसको करने के लिए लोन लेना चाहते है तब बैंक या संस्था उनसे प्रॉपर्टी के दस्तावेज सुरक्षा के तौर पर जमा करा लेते है यही Secured Education Loan के अंतर्गत आता है।
2: Unsecured Education Loan
इस लोन का अर्थ है जब आप बिना किसी संपार्श्विक के बैंक या संस्था से लोन लेते है तब उसको Unsecured Education Loan कहते है।
Eligibility for taking Education loan?
अगर आप भी शिक्षा लोन लेना चाहते है तो मैं आपको इसकी पात्रता के बारे में बता दूं जो की निम्नलिखित है –
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- जहां से भी आप कोर्स करना चाहते है उस कॉलेज का एडमिशन फॉर्म आपके पास होना चाहिए।
- अगर आप स्नाकोत्तर लोन लेना चाहते है तब आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- अगर आप स्नातक के लिए लोन लेना चाहते है तब आपके पास 12 वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
- अगर आप 4 लाख का लोन लेते है तब आपको किसी गारेंटर ( आवेदक के माता, पिता या कोई सगा संबंधी ) की जरूरत होगी।
Documents required for taking education loan?
अगर आपको भी लोन की आवश्यकता है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज का होना बहुत जरूरी है –
- Kyc
- 10वीं, 12वीं और स्नातक की डिग्री
- जहां एडमिशन लेना है वहां का एडमिशन फॉर्म
- जहां से कोर्स कह रहे है वहां का फेस स्ट्रैक्चर
दोस्तों, ये आपके कुछ मुख्य दस्तावेज है जो की सभी बैंक या संस्था आपसे मांगती है किन्तु इसके साथ में आपसे आपसे संबंधित कोई अन्य दस्तावेज भी मांग सकते है।
How to take education loan?
मेने आपको ऊपर शिक्षा लोन के लिए दस्तावेज और पात्रता बताई है अब आप समझ गए होंगे की आप यह लोन ले सकते है या नही तो चलिए अब हम आपको शिक्षा लोन किसी ले इसके बारे में कुछ चरण बताता हूं जो की निम्नलिखित है –
- आपको जिस बैंक या संस्था से लिए लेना है वहां से education loan का फॉर्म ले ले।
- अब आपको इसमें अपनी जानकारी भरनी है।
- अब आपसे मांगे गए कुछ दस्तावेज को फॉर्म के सात अटैच करना है।
- अब आपको यह फॉर्म जमा कर देना है।
अंतिम चरण – अब आपने लोन के लिए अप्लाई कर दिया है और अब आपको थोड़ा इंतजार करना है आपका लोन कुछ दिनो में या देर में अप्रूव हो जायेगा जिसके बाद आपके कॉलेज में आपकी फीस जमा कर दी जाएगी।
Benefits of education loan ?
दोस्तों, कई सारे छात्र इस लोन को लेते है इसके पीछे के कई सारे फायदे जो की निम्नलिखित है –
- इसकी सहायता से छात्र अपने मन की पढ़ाई कर सकता है।
- इसके द्वारा छात्र अच्छी शिक्षा पा कर अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकता है।
- इस लोन का भुगतान आपको तब करना होता है जब आप अपनी पढ़ाई पूरी करके कोई नौकरी कर रहे होते है।
- इस लोन को लेना काफी आसान है।
- इसके द्वारा छात्र विदेश में जाकर भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है।
- छात्र इसके द्वारा अपने सारे सपने पूरे कर सकते है।
FAQs
Education loan कौन कौन ले सकता है ?
आपको बता दे की इस लोन को सभी छात्र ले सकते है।
मार्कशीट से कितना लोन मिल सकता है ?
सामान्यतः आपको इसके आधार पर 50000 से 1.5 लाख तक का लोन मिल सकता है।
Education loan ka भुगतान कब तक कर सकते है?
इसका भुगतान आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करने पर कर सकते है।
कौनसी बैंक से एजुकेशन लोन लेना सही है सरकारी या निजी?
इसका चुनाव आपको अपने हिसाब से करना चाहिए, आपको व्याज दर और कोर्स की फीस को देखते हुए इसका चुनाव करना चाहिए।