Flipkart Creator Studio kya hai ? Flipkar Studio Se Paise Keise Kamaye ?

Flipkart Creator Studio kya hai: दोस्तों, अगर मैं आपको affiliate marketing के बारे में बताऊं तो affiliate marketing का मतलब होता है अगर आप किसी भी एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं और अपने द्वारा उसके किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करके सेल करवाते हैं तो आपको वह affiliate कंपनी कुछ ना कुछ कमीशन देती है।

अगर आप फ्लिपकार्ट से काफी समय से जुड़े हुए हैं तब आपको पता होगा कि फ्लिपकार्ट ने अपना affiliate प्रोग्राम काफी समय पहले ही बंद कर दिया है लेकिन फ्लिपकार्ट ने फिर से अपना affiliate प्रोग्राम Flipkart Creator studio  के नाम से शुरू किया है।

Flipkart Creator studio का मुख्य उद्देश्य affiliate मार्केटिंग करवाना ही है इसके द्वारा कोई भी यूजर अपना अकाउंट बना सकता है और फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमीशन कमा सकता है।

आपने amazon के affiliate प्रोग्राम के बारे में तो सुना ही होगा वैसे अमेजन ने अपना कोई खुद का अलग एप्लीकेशन तो नहीं निकाला है लेकिन हां फ्लिपकार्ट का अपना एक एफिलिएट प्रोग्राम है जिसका यूज आज के समय में कई सारे लोग कर रहे हैं और affiliate marketing करके अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं। उसी प्रकार फ्लिपकार्ट ने भी अपना एफिलिएट प्रोग्राम शुरू किया है।

अगर आपको भी Flipkart Creator studio से पैसे कमाने है तब आपके पास भी इंस्टाग्राम या यूट्यूब में चैनल या पेज होना चाहिए जिस पर अच्छी खासी ऑडियंस होनी चाहिए जिसके द्वारा आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सके और प्रोडक्ट को सेल करवा सकें।

Also Read: Blogging se paise keise kamaye: अब easily मिलेगा पैसा 

Flipkart Creator studio kya hai ?

आपको यह तो पता ही होगा कि आज के समय में ऑनलाइन कई सारे ऐसे एप्स है जो कि ई-कॉमर्स के सर्विस देते हैं जैसे कि ऐमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट यह दोनों सबसे बड़ी कंपनी है और flipkart ने अपना एक खुद का एफिलिएट प्रोग्राम निकाला है जिसमें अगर कोई व्यक्ति जुड़कर पैसे कमाना चाहता है यानी कि फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहता है तब Flipkart Creator studio की सहायता से पैसे कमा सकता है।

Flipkart Creator studio में अगर आपको अकाउंट बनाना है तब आपके पास इंस्टाग्राम या यूट्यूब में सब्सक्राइबर होने चाहिए जिसकी सहायता से अगर आप फ्लिपकार्ट के कोई भी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं उसके बाद अगर आपका कोई प्रोडक्ट सेल होता है तो आपको कमीशन मिलता है यह कमीशन पहले से ही तय होता है।

आप जब Flipkart Creator studio की मदद से फ्लिपकार्ट के किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो उसमें आपको कितना प्रोडक्ट में कमीशन मिलने वाला है यह आपको पहले ही बता दिया जाता है जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने हिसाब से किसी भी प्रोडक्ट का चयन कर सकते हैं और उस प्रोडक्ट को अपने यूट्यूब या instagram पर प्रमोट कर सकते हैं।

Flipkart Creator studio se paise KEISE kamaye?

दोस्तों, अगर आप भी Flipkart Creator studio से पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा बस आपको Flipkart Creator studio में अपना अकाउंट बना लेना है जिसके बाद आपको Flipkart Creator studio के प्रोडक्ट को इंस्टाग्राम या यूट्यूब में प्रमोट करना है।

अगर आपके पास भी अच्छी ऑडियंस है तो आप भी Flipkart Creator studio से अच्छा खासा कमीशन कमा पाएंगे क्योंकि आपके पास जितने भी ऑडियंस होगी उतने ही आपके प्रोडक्ट के सेल होने के चांसेस होते हैं और आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट की जितनी ज्यादा सेल होगी आप उतना ही ज्यादा कमीशन भी कमा पाएंगे।

अगर आपने भी Flipkart Creator studio में अकाउंट बनाया हुआ है और आप भी सोच रहे हैं कि Flipkart Creator studio में आप अपने यूट्यूब में किस प्रकार से इसके प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे तो आइए मैं आपको इंस्टाग्राम और यूट्यूब के बारे में कुछ जानकारी देता हूं।

Also Read: WhatsApp se paise keise kamaye: अब WhatsApp भी देगा पैसे

YouTube

दोस्तों, आज के समय में यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियोस उपलब्ध है और आपको बता दूं कि यूट्यूब खुद से कोई भी वीडियो अपलोड नहीं करता है यूट्यूब पर दिखने वाले सारे वीडियो कोई ना कोई यूट्यूबर ही अपलोड करता है।

 आपने अक्सर देखा होगा कि आप जब भी यूट्यूब के वीडियोस को देखते हैं तो उसमें बीच में कुछ ना कुछ ads दिखाते हैं जिन्हें पैसे youtuber को मिलते हैं।

 यह तो हो गया आपका यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए का एक तरीका और अब बात आती है कि आप Flipkart Creator studio की सहायता से यूट्यूब पर अपने प्रोडक्ट को कैसे प्रमोट करेंगे तो उसके लिए आपके पास कई सारे विकल्प है।

मानते हैं कि आपके पास कोई यूट्यूब का चैनल है और आपको उसमें अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना है तब आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर अच्छी खासी ऑडियंस को जोड़ना होगा और आपको उससे पहले अपनी वीडियोस अपलोड करने होंगे और जब आपके पास अच्छी ऑडियंस होते जाएंगे तब आप फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए यूट्यूब के किसी भी वीडियो के डिस्क्रिप्शन पर उस प्रोडक्ट की लिंक दे सकते हैं यदि कोई व्यक्ति आपकी उस लिंक से उसको खरीदता है तब आपको कमीशन दिया जाता है।

अब आपको मैं एक और अच्छा तरीका बता दूं तो वह यह है की आपको यह तो पता ही होगा कि यूट्यूब ने हाल ही में अपना एक शॉट्स का फीचर निकाला हुआ है अगर आप भी शॉट्स की मदद से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो बहुत ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि शॉर्ट्स पर रीच बहुत ज्यादा अच्छी आती है जिसकी सहायता से आपके प्रोडक्ट की सेल बहुत अधिक बढ़ सकती है।

Instagram

जबसे टिकटोक बैन हुआ है उसके बाद से इंस्टाग्राम पर यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं और आज के समय में अगर देखा जाए तो इस टाइम इंस्टाग्राम पर बहुत सारे यूजर्स जुड़ चुके हैं और आपके पास भी एक इंस्टाग्राम का अकाउंट तो होगा ही और उसमें कुछ ना कुछ फॉलोअर्स होंगे लेकिन अगर आपका Flipkart Creator studio से पैसे कमाना चाहते हैं तब आपके पास यूट्यूब पर कुछ अच्छे फॉलोअर्स होने चाहिए जिसमें आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमीशन कमा पाए।

मानते हैं कि आपके पास कोई इंस्टाग्राम पेज है या नहीं भी है तब आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम पेज को अच्छे से मैनेज करना है यानी कि इंस्टाग्राम पेज को एक अच्छा लुक देना है और उसमें अच्छी पोस्ट और reels अपलोड करते रहना है।

 इसके बाद आपके पास भी अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाएंगे और जब आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तब आप भी Flipkart Creator studio के प्रोडक्ट को प्रमोट कर पाएंगे और अगर कोई भी व्यक्ति आपकी दी गई लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है तब आपको अच्छे खासे पैसे मिलते हैं।

Read More: Facebook se paise keise kamaye: अब आसानी से कमाओ पैसे

Leave a Comment