Free Blog Kaise Banaye 2023: अब आप भी बना पाओगे Powerful Blog

दोस्तों, आज मेरे लेख में बताए गए तरीके से आप जानेंगे की Free Blog Kaise Banaye 2023 और इसकी पूरी विधि स्टेप बाय स्टेप वह भी हिंदी में जिसकी मदद से आप अपना बिल्कुल फ्री ब्लॉग बना सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं, आज के समय में हर किसी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होता है लेकिन एक स्मार्ट मोबाइल फोन लगभग सभी के पास होता है। स्मार्ट मोबाइल फोन की मदद से आप अपना Free Blog Kaise Banaye यह सीख भी सकते है और बना भी सकते है और इससे महीने के लांखो रुपए कमा भी सकते है।

ऑनलाइन पैसे कमाने की जब भी बात होती है उसमें यूट्यूब के बाद Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2023 दूसरे नंबर पर आता है और यह दोनों ही Earn money online 2023 के बहुत बड़े स्रोत है, क्योंकि इन दोनों से ही google adsense से Free Me Paise Kaise Kamaye और google adsense ही एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां रेगुलर और लंबे समय तक लगातार फ्री में पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन पैसे कमाने के लिए आपके पास blog, websites या फिर YouTube channel का होना जरूरी है।

अगर आपके पास कोई कांटेक्ट राइटिंग आईडिया है जहां आप किसी टॉपिक की जानकारी टेक्स्ट के रूप में लिख सकते हैं और अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं फ्री ब्लॉगिंग शुरू करके इससे आप काफी पैसे भी कमा सकते हैं, अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं …….. आपको Free Blog Kaise Banaye 2023 इसकी जानकारी देंगे जिससे आप भी आसानी से अपना ब्लॉग बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Free Blog Kya Hota Hai

ब्लॉग का मतलब एक तरह से ‘चिट्ठा’ होता है, जिसमे लोग अपनी नॉलेज और अपने पूरे जीवन की कहानी या फिर अपना अनुभव किसी किताब की तरह लिखते है फर्क बस इतना है कि लोग किताब के पैसे देकर उसे खरीदकर फिर पढ़ते है और ब्लॉग को लोग इंटरनेट पर खर्च करके मोबाइल में पढ़ते हैं, और हम यह भी कह सकते है की ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट ही है, लेकिन फिर भी वेबसाइट से थोड़ा अलग है, क्योंकि वेबसाइट किसी कंपनी प्रोडक्ट के लिए है और ब्लॉग एक तरह की पर्सनल डायरी है।

Blogger Kaun Hote Hai

इंटरनेट के माध्यम से अपना अनुभव, अपना विचार और अपनी जानकारियां जरूरतमंद लोगों तक टेक्स्ट के फॉर्म में पहुंचाने वाला ही Blogger कहलाता है यानी की जिसने किसी प्रकार का Blog बनाया हो और वह अपने ब्लॉग से किसी प्रकार की जानकर सांझा करता हो तो उसको हम Blogger ही कहेंगे।

Best Niche For Blog 2023

अगर आप फ्री ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो सबसे जरूरी की आप अपने ब्लॉग के लिए कोई Niche यानी की किसी टॉपिक या कैटेगरी से जुड़ी जानकारी जिसको आप सांझा करना चाहते है तो एक अच्छे niche से ही एक अच्छे ब्लॉग की शुरुवात होती है तो सबसे पहले आपको एक बेस्ट Niche ढूंढना चाहिए।

जब आपको टॉपिक पता होता है कि किस टॉपिक पर आपको ब्लॉग बनाना है, जैसे कि आप अपने ब्लॉग का नाम blog URL सब टॉपिक से रिलेटेड बना सकते हैं जो आपको गूगल रैंकिंग में काफी हेल्प करता है और ब्लॉग पर आने वाले यूजर को भी आपका ब्लॉग एक प्रोफेशनल दिखता है।

इसलिए आप कोई भी अच्छा टॉपिक चुन लीजिए किसी भी ब्लॉग को बनाने के लिए जिस चीज के बारे में आपको बेहतर जानकारी हो, उसके बारे में अच्छी ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं तो वह टॉपिक आप चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Benefits of Computer and Disadvantages of Computer | Computer के लाभ और नुकसान

Free Blog Kahan Per Banaye

फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लिए आप हमेशा कन्फ्यूज होते हैं क्योंकि हजारों फ्री ब्लॉग बनाने के प्लेटफार्म है लेकिन उस प्लेटफार्म में आप के लिए कौन सा प्लेटफार्म बेहतर रहेगा उसका चुनाव करना अनिवार्य है क्योंकि हर एक प्लेटफार्म में अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं जिसमे आपके फ्री ब्लॉगिंग करने का फायदा रहता है,  ब्लॉगिंग बनाने के लिए बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म –

  • WordPress
  • Blogger
  • Tumblr

बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो wordpress से बेहतर कोई प्लेटफॉर्म nhi hai lekin यह paid होता है, यहां प्लॉग बनाने के पैसे लगते है।

फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की बात करे तो सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म blogger है जो की ब्लॉगिंग सीखने या पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है।

Mobile Se Free Blog Kaise Banaye 2023

लैपटॉप या कंप्यूटर की वजह अगर हम मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाना चाहे तो थोड़ा मुश्किल काम है इसकी वजह आप जानते होंगे कि मोबाइल की अपेक्षा लैपटॉप या कंप्यूटर में ज्यादा ऑप्शन होता है और उसकी स्क्रीन भी बड़ी होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाया नहीं जा सकता।

मोबाइल से फ्री ब्लॉग बनाने में ज्यादा दिक्कत आती है जैसे ब्लॉग की HTML coding में कुछ भी परिवर्तन करने में आती हैं, और बिना HTML coding के फ्री ब्लॉग बनाया भी नहीं जा सकता है, लेकिन फिर भी लांखो में यूजर्स ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।

Blogger Per Free Blog Kaise Banaye 2023

अगर आप भी सोच रहे है की ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाए 2023 तो इसके कुछ चरण है जिनको पूरा करके आप ब्लॉगर पर आसानी से ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है, ये चरण निम्नलिखित है –

Blogger.com पर ब्लॉग बनाने का तरीका:–

  • Blogger.com की वेबसाइट पर जाएं या फिर www.blogspot.com पर जा सकते है ये दोनो एक ही है, जिसके लिए ब्राउजर ओपन करे।
  • अपना ब्लॉग बनाए पर क्लिक करें। जैसे ही आप blogger.com की वेबसाइट पर जाते हैं आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन दिखाई देता है जहां आपको ‘अपना ब्लॉक बनाएं’पर क्लिक करना है।
  • Blogger पर Gmail ID से sign up करें। आप अपने किसी भी जीमेल आईडी से साइन अप कर सकते हैं जिसके लिए आपको जीमेल आईडी और पासवर्ड देकर आसानी से साइन अप कर सकते हैं।
  • अगर आप पहले से ही साइन-इन है तो यहां पर आपको साइन अप वाला ऑप्शन नहीं दिखाई देगा और आप अगले इस स्टेप पर पहुंच जाएंगे।
  • अपने ब्लॉग का नाम डालें। आप अपने ब्लॉग का जो नाम रखना चाहते हैं वह लिखना है, अब नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • अपने ब्लॉग का URL नाम डालें। अब आपको यहां पर ब्लॉक एड्रेस डालना है यह आपके ब्लॉग का यूआरएल होगा किसी को सर्च करके लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे यह छोटा और यूनिक होना चाहिए।
  • ब्लॉक एड्रेस डालने के बाद नीचे this blog address is available लिखा हुआ आएगा।  अगर sorry this blog address is not available लिखा आ रहा हो तो ब्लॉग address का नाम बदलना होगा। आपको 10 ब्लॉग एड्रेस अवेलेबल दिखाई देंगे, जिसमे से किसी को भी चुनकर उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने ब्लाग के ऑथर का नाम लिख सकते है। अब आपको फिनिश पर क्लिक करना है।
  • अब आपका ब्लॉग बन चुका है। ब्लॉग का  dashboard खुल जायेगा और आपको new post प्लस का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपना post लिखकर अपने ब्लॉग पर पब्लिक कर सकते है।

यह तो ब्लॉग बनाने का तरीका था जो कि Blogger Per Free Blog Kaise Banaye 2023 का तरीका था सिर्फ ब्लॉग बना लेने से ही आपका काम खत्म नहीं हो जाता है।

अब आपको नीचे व्यू ब्लॉग का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपने ब्लॉग को देख सकते हैं आपका ब्लॉग कैसा दिख रहा है और आप अपने ब्लॉग को अपने हिसाब से customize करके और प्रोफेशनल बना सकते है।

Conclusion ( Free Blog Kaise Banaye 2023 )

आज मेने आपको अपने लेख में Free Blog Kaise Banaye 2023 इसकी जानकर दी है जिससे आप भी अपना फ्री ब्लॉग बना पाएंगे और बहुत अच्छे पैसे भी कमा पाएंगे, मैं आशा करता हूं की मेरे लेख के द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

FAQs

अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाएं?

Ans: आप ऊपर बताए गए किसी भी प्लेटफार्म के जरिए अपना ब्लॉग बना सकते है।

ब्लॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कौन सा है?

Ans: आप उस Niche la चुनाव करें जिसके बारे में आपको अच्छे से सब कुछ पता हो।

फ्री में ब्लॉगिंग कैसे सीखें?

वैसे तो आप Youtube और Google का सहारा ले सकते है लेकिन आप अगर खुद से अनुभव करके ब्लॉगिंग सीखेंगे तो आपके लिए ज्यादा बेहतर होगा।

ब्लॉगर कितना कमाते हैं?

इसकी कोई लिमिट नही होती है, अगर एक ब्लॉगर अच्छे से अपना कार्य करेगा तो वह आसानी से महीने के लांखो रुपए कमा सकता है।

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

हां, ऊपर मेने आपको इसके बारे में बताया है।

यह भी पढ़ें | App Kaise Banaye: अब बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के ऐप बनाओ