Home Business Ideas for Women: दोस्तों, ज्यादातर महिलाओं अपने रोजाना का काम बहुत जल्दी खत्म कर लेती है और बाकी समय वह खाली रहती है। तब इस खाली समय का उपयोग करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकती हो, जी हां मैं आपको कोई भी ऐसा idea नही बताऊंगा जिससे आपको घर के बाहर जाना पड़े, मैं आपको Home Business Ideas के बारे में ही बताऊंगा।
1: Tiffin service
हर किसी महिला के लिए यह एक अच्छा उपाय है क्योंकि ज्यादातर महिलाओं को खाना पकाना बहुत पसंद होता है और अपने पसंदीदा काम को करने में बहुत आराम भी होगी। कई सारी महिलाओं अपने खाली समय का उपयोग करके पैसे कमाना चाहती है तो उनके लिए ये idea एक बहुत अच्छा उपाय है जिसकी सहायता से आप घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है साथ में आपको इसमें ज्यादा निवेश करने की भी जरूरत नही होगी आप इस बिजनेस को आराम से शुरू करके एक अच्छा खासा पैसा कमा सकती है।
हां किंतु इसके लिए आपको कुछ कस्टमर्स को ढूढना पड़ेगा किंतु यह भी संभव है की कई सारे लोग rent पर रहते है और उनको खाना बनाना नही आता या उनके पास खाना बनाने का समय नहीं होता है ऐसे में वह कई जगहों में पता करते है तो आप भी इसका लाभ उठा कर कई सारे customers को जोड़ सकती हो।
Also Read: Education loan keise le: जाने अब कैसे मिलेगा शिक्षण ऋण
2: पालतू जानवरों का प्रशिक्षण
यूरोमोनिटर इंटरनेशनल रिपोर्ट की बात माने तो, इंडियन पेट केयर इंडस्ट्री हर वर्ष 20% की दर से बढ़ोतरी कर रहा है। और फिर कई सारे लोगो को जानवर पालने का शौक भी होता है ऐसे में कई लोगो की मांग एक अच्छे प्रशिक्षित पालतू जानवर की होती है।
इस बार का फायदा आप आसानी से उठा सकते है इसके लिए आप अपने घरों में पालतू जानवरों को प्रशिक्षित करके अच्छे खासे पैसा कमा सकते हो, इसके लिए आपको कोई निवेश की भी जरूरत नही पड़ती। किंतु आपको जानवर संभालना अच्छे से आना चाहिए।
3: योग प्रशिक्षण
यह व्यवसाय एक बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जिन्हे अपने शरीर को बेहतर बनाने की लगन होती है और उनको एक फिट शरीर पसंद होता है वह इस काम को अच्छे से कर सकते है।
आपको इसमें बहुत कम निवेश की जरूरत होती है इसमें मात्र आपको अपने आस पास किसी योग प्रशिक्षण क्लासेज को ढूढना है जो आपको एक सर्टिफिकेट और साथ सभी जानकारी दे सके। जिससे आप भी खुद का एक योग प्रशिक्षण क्लास खोलकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
4: कपड़े का व्यवसाय
आज के समय सभी को एक एक कपड़े और फैशन की आवश्यकता होती ही है, जिससे इस इंडस्ट्री में हर वर्ष लगभग 10% की बढ़ोतरी हो रही है। इसका फायदा आप भी उठा सकती हो।
किंतु हां आपको इसके लिए थोड़े निवेश की आवश्यकता अवश्य होगी जिससे आप कारीगरों को रख सके। इसके बाद आप भी इस बिजनेस से एक अच्छी इनकम बना पाएगी।
5: ब्यूटी पार्लर
दोस्तों, सभी महिलाओं को सजने संवरने का शौक होता है और इस शौक की सहायता से आप भी पैसा कमा सकते हो।
आपको बस एक छोटा सा ब्यूटी पार्लर खोलना है जिसमे आप तरह तरह के ब्यूटी से जुड़े काम कर सकती हो।
इसके लिए आपको थोड़े निवेश की आवश्यकता होती है जिससे आप एक अच्छा ब्यूटी पार्लर शुरू कर पाओगे इसके बाद आप भी एक अच्छी इनकम बना सकती हो।
Also Read: 5g in India, जाने क्या आप भी इस्तेमाल कर पाएंगे 5g?
6: आर्गेनिक कॉस्मेटिक
आज के समय में कई सारे लोगो को अपनी पसंद के हिसाब से साबुन जैसे उत्पाद चाहिए होते है और वह व्यक्ति अपने उत्पाद के अलावा और किसी का इस्तेमाल नहीं करता है और फिर देखे तो आज के समय में इसके कस्टमर तेजी से बढ़ते हुए दिख रहे है और आप भी एक अच्छे व्यापार के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते है।
किंतु हां आपको इसके लिए थोड़ी मार्केटिंग करने की जरूरत होगी जो की आप आसानी से सोशल मीडिया की सहायता से कर सकती है और इसके बाद इन उत्पादों को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
7: कंसल्टेंसी बिजनेस
दोस्तों, आपने तो यह सुना ही होगा की एक अच्छा अनुभवी एक जानकर से ज्यादा बेहतर होता है और अगर आपके पास भी किसी कार्य का अच्छा खासा अनुभव है तो आप खाली क्यों बैठे हो आप भी अपने अनुभव की सहायता से एक अच्छी अर्निंग की शुरुवात कर सकते हो।
जी हां, इसमें आपको कोई निवेश की जरूरत भी नहीं पड़ती, कई सारी कंपनिया है जो की एक अनुभवी व्यक्ति को प्राथमिकता देते है जिसके वजह से आपको भी इनकम का एक अच्छा जरिया मिल सकता है और आप भी अपने अनुभव को बेचकर पैसा कमा सकते है।
8: Data Entry बिजनेस
आप इसके नाम से कही भयभीत तो नही हो गए, अगर हां तो मैं आपको बता दूं की यह कोई कठिन कार्य नही है हां मैं मानता हूं की इसके लिए आपको कंप्यूटर की थोड़ी बहुत जानकारी के साथ साथ MS Excel का ज्ञान होना चाहिए। जिसके लिए आप आसानी से इसको सिख सकते है और आप भी डाटा एंट्री की वजह से अच्छा खासा पैसा कमा सकती हो।
इसमें आपको कोई निवेश की आवश्यकता नहीं होती है, कई सारी कम्पनी है जिनको डाटा एंट्री के लिए पेशेवरी की आवश्यकता होती है और आप भी इसकी सहायता से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
Also Read: Personal loan kaise le: अब लोन लेना हुआ आसान
9: वर्टीकल गार्डनिंग
आज के समय में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है जिसके लिए कई सारे लोग एक हरी भूमि चाहते है जो की एक अच्छी बात है और साथ में इसके लिए इनको एक रखरखाव करने वाले की आवश्यकता होती है तो आप भी इस काम को अपना सकते है और एक अच्छा पैसा कमा सकते है।
10: YouTube
दोस्तों, यह एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जिसमे बस आपने एक वीडियो के साथ अपनी जानकारी को सांझा करना होता है जिससे आपको पैसे मिलते है। और आपको बता दे की यह जरूरी भी नही की आपको इसमें शकल दिखानी पड़े बस इस काम को करने के लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है और थोड़ी जानकारी जो की आप यहां क्लिक करके पा सकते है मेने इसमें आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए के बारे में संपूर्ण जानकारी व पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में बताया है आप इस जानकारी को पा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
more info: https://support.google.com/youtube/answer/
11: Blogging
अगर आपको लिखने का शौक है तो आपके लिए यह बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है इसमें आपको बस अपने आर्टिकल को पब्लिश करना होता है जिसमे आपको जानकारी होती है और इस जानकारी को जीतने लोग पढ़ते है और Ads पर क्लिक करते है तब आपको Google AdSense paisa देता है। यह विकल्प आपके घरेलू विकल्प में एक अच्छा उपाय है।
आप इसको एक बार जरूर अपनाएं।
Read More: How to Earn Money from YouTube: अब घर बैठे कमाओ लाखों पैसे