Home loan keise le; अब Bank देगा बिलकुल कम व्याज पर लोन

दोस्तों, कई बार ऐसा होता है की हम अपने घर को बनाना चाहते है या फिर अपने घर से जुड़ी किसी भी कार्य के लिए पैसा लगाना चाहते है तब हमको पैसों की आवश्यकता होती है इसीलिए Home loan की सुविधा उपलब्ध है। जिससे आप अपने हिसाब से लोन लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते है। लेकिन अब प्रश्न उठता है की Home loan keise le ? और home loan लेने की संपूर्ण जानकारी ? आज हम आपको अपने लेख में देंगे जिससे आप भी अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते है।

What is the Home loan (Home loan क्या होता है)

Home Loan, आप इसके नाम से ही समझ सकते है की जब हमको अपने घर में किसी प्रकार के पैसे को लगाना होता है तब हमको पैसों की आवश्कता होती है और हमारे पास पैसे न हो तब हम Home loan की वजह से अपनी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते है।

Purpose of home loan ?

दोस्तों, सभी संस्थाओं और बैंको में home loan की सुविधा उपलब्ध है क्योंकि सभी को अपना घर बनवाने या उससे जुड़े खर्चे को पूरा करना होता है तब उसको पैसे की आवश्यकता होती है इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए Home loan ko सुविधा उपलब्ध है। इस loan का मुख्य उद्देश्य सभी को अपने घर की पूर्ति कराना है।

Home Loan Types ? (Home loan के प्रकार)

दोस्तों, home loan के कई सारे प्रकार होते है, इसका तात्पर्य यह है की न सिर्फ हम घर बनवाने में बल्कि घर के सभी कार्यों के लिए भी home loan ले सकते है। इसके कई प्रकार होते है जो की निम्नलिखित है –

1: Home Purpose loan

इसका अर्थ यह है की आप रेडी-टू-मूव-इन प्रॉपर्टी, अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी और प्री-ओन्ड होम/रीसेल प्रॉपर्टी खरीदने में इस loan को ले सकते है। RBI ने यह निर्धारित किया है की Bank या संस्था से loan लेते है तब Property की value का 75%-90% तक का loan दिया जा सकता है।

2: Composite loan

कई सारे लोग ऐसे है जिनको निवेश के लिए या फिर खुद का घर बनवाने के लिए पैसे की जरूरत होती है वह इस loan को ले सकते है। Loan की राशि को सर्वप्रथम जब आप प्लॉट खरीदते है तब आपके अकाउंट में loan amount भेज दिया जाता है। और फिर जैसे जैसे आप घर बनवाते जायेंगे तब आपको किस्तो में पैसे मिलते रहेंगे।

3: Home Construction loan

यह लोन उन व्यक्तियों के लिए है जिनके पास जमीन तो होती है किंतु उनके पास घर बनवाने के लिए पैसे नहीं होते है तब वह अपने घर बनवाने के लिए loan ले सकते है। इसमें भी आपको किस्तों में लोन की राशि दी जाती है।

4: Home Renovation Loan

कई बार ऐसा होता है की हमारे पास घर तो होता है किंतु पुराना हो जाने के कारण उसको मरम्मत की आवश्यकता होती है और जब हमारे पास पैसे नहीं होते तब हम इस loan को ले सकते है।

5: Home Actection

जिन लोगो पास जमीन होती है किंतु अब उनको अपने घर की जमीन या घर को बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है तब आप इस loan को ले सकते है और अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते है।

6: Bridge Loan

कई बार ऐसा होता है की हमको अपना पुराना घर बेचकर नया लेना होता है तब हमको बेचने के लिए लगने वाले शिल्को को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है तब हम इस loan को लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते है। किंतु इसकी loan की अवधि कम होती है।

Eligibility for Home loan ( Home loan के लिए पात्रता )

दोस्तों, अब आपने अपने Home loan के प्रकार का चयन कर लिया होगा और अब हम आपको इसकी पात्रता के बारे में बताएंगे जिससे आपको यह पता चल जायेगा की आप यह loan ले सकते है या नही। Home loan के लिए पात्रता निम्नलिखित है –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का credit score 750 से अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 70 वर्ष की होनी चाहिए।
  • कम से कम 2 वर्ष का नौकरी का अनुभव
  • कम से कम 3 वर्ष का बिजनेस अनुभव
  • कम से कम 25000/ month sallery

Documents for Home loan ( होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज )

  • Pan card
  • Aadhar card
  • Passport
  • Driving license
  • Voter id
  • आयु प्रमाण के लिए कोई एक दस्तावेज
  • निवास प्रमाण के लिए कोई एक दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र के लिए कोई दस्तावेज
  • जमीन से जुड़े दस्तावेज

इसके लिए अगर आप आवेदन करना चाहते है तब आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो की निम्नलिखित है –

How to Apply for Home loan ( Home loan के लिए आवेदन कैसे करें )

  • सर्वप्रथम आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उनकी वेबसाइट पर जाए या बैंक में जाए।
  • वहां पर आपको Home loan form लेना है।
  • इस form में अपनी जानकारी भरे।
  • अब मांगे गए दस्तावेज को फॉर्म से जोड़ दे या अपलोड कर दे।
  • अब फॉर्म को सबमिट करें।
  • अब अपने फॉर्म में जमीन के दस्तावेजों को जोड़े या अपलोड करें जो की मांगे गए हो।
  • अब फॉर्म को जमा कर दे।

FAQs

  1. Home loan लेने के लिए सबसे अच्छा बैंक कौन सा है ?

    आप अपनी जरूरत के हिसाब से जहां पर आपको अच्छा ऑफर मिले आप वहां से लोन ले सकते है किंतु सबसे ज्यादा famous bank जो लोन में अच्छा ऑफर देते है वह  HDFC बैंक, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ऐक्सिस बैंक और केनरा बैंक यह है।

  2. Home loan के लिए कितना Credit score होना चाहिए ?

    अगर आपको भी home loan लेना है तो आपका Credit score 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए तभी आपको लोन मिलेगा।

  3. Home loan आवेदन में कितने लोग सह आवेदक बन सकते है ?

    7 लोग आपके साथ सह आवेदक बन सकते है।

  4. क्या प्रॉपर्टी की वैल्यू के बराबर Home Loan मिल सकता है ?

    नही। आपकी अपनी प्रॉपर्टी की वैल्यू का लगभग 75% से 90% तक का लोन मिल सकता है।

Leave a Comment