How to Earn Money from YouTube: अब घर बैठे कमाओ लाखों पैसे

दोस्तों, आज कल सभी को पैसों की जरूरत होती ही है और ऐसे में अगर आपको एक आसान और घर बैठे पैसे कमाने का तरीका पता चल जाए तो कैसा होगा ? 

आज मै आपको ऐसा ही एक तरीका बताने वाला हूं जिसमे मैं आपको घर बैठे लाखों पैसे कैसे कमाए के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा। 

आप घर बैठे कई तरीकों से पैसे कमा सकते है और आज मैं आपको How to earn money from YouTube  के बारे में सारी जानकारी दूंगा जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है और अपनी छोटी मोटी जरूरतों को भी पूरा कर सकते है। तो आइए मैं आपको YouTube क्या होता है ? YouTube से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताता हूं।

YouTube क्या है?

Youtube एक ऐसा online platform है जिसकी सहायता से video share किए जाते है। इसमें वीडियो शेयर करने के लिए कोई पात्रता नही है इसीलिए हर कोई इसमें वीडियो अपलोड कर सकता है साथ में इस प्लेटफार्म पर वीडियो अपलोड करने से वीडियो viral होने के चांसेज भी ज्यादा होते है। 

आपको बता दे की Youtube भी Google का ही एक हिस्सा है इसीलिए यह application आपको सभी फोन में देखने को मिल जायेगी जिसकी सहायता से आप भी इसके इस्तेमाल से पैसे कमा सकते है।

Mobile से YouTube channel कैसे बनाए ?

दोस्तों, अगर आपने भी यह निश्चित कर लिया है की आप भी Youtube में वीडियो शेयर करके पैसा कमाएंगे तो आइए इसके सबसे पहले चरण जिसमे हम आपको यह बताएंगे की Mobile से Youtube channel कैसे बनाए ? इसके लिए निम्नलिखित चरण है –

  • सभी के फोन में यह ऐप पहले से होता है इसीलिए आपको इसको ओपन कर लेना है।
  • इसमें आपको ऊपर दाई ओर picture दिखेगी उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको इसमें creat a channel पर क्लिक करना है।
  • अब आपको मांगी गई जानकारी भरनी है।

अंतिम चरणअब आपको यह आसानी से समझ आ गया होगा अब आपको अपने चैनल को बेहतर दिखाने के लिए profile picture और Banner लगा देना है जिससे आपका channel भी attractive लगे।

YouTube community Guidelines

दोस्तों, आपको यह बता दूं की सभी online platform के अपने नियम और शर्ते होती है और अगर आप उनको अनदेखा करते है तब आपको आने वाले समय में परेशानी हो सकती है इसीलिए मैं आपको यह advice देना चाहूंगा की आप जब अपना channel स्टार्ट करने वाले हो तो उससे पहले YouTube community Guidelines को अच्छे से पढ़ ले।

Best YouTube Video Topic Ideas

दोस्तों, अब कई सारे लोगो का यह प्रश्न होगा की किस Topic पर वीडियो बनाना अच्छा रहेगा तो सबसे पहले मैं उनको यहीं कहना चाहूंगा कि आपको जिस टॉपिक को समझाने में अच्छा लगे और आपको जिस टॉपिक के बारे में अच्छी जानकारी हो उस पर वीडियो बनाए इससे आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नही पड़ेगी और आप सभी के प्रश्नों को समाप्त करने में भी कारगर होंगे।

फिर भी मैं आपको आज कुछ ऐसे topics के बारे में बताता हूं जिससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी की आपके लिए किस topic पर काम करना ठीक रहेगा। यह Topics निम्नलिखित है –

1: Educational Videos 

जब से हमारे देश में कोविड की समस्या आई हैं तब से हमारी education ऑनलाइन होने लगी है और ज्यादातर बच्चो का रुझान भी online में है इसीलिए आप भी इसका फायदा उठा सकते है।

2: Gardening Videos

आज के समय में कई सारे लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे है, जिसकी वजह से यह भी एक बेहतर topic हो सकता है। 

3: Food Recepies Videos

हर कोई स्वादिष्ट खाना खाना चाहता है ऐसे में कई सारे लोगो को कई सारे पकवान बनाने नही आते है जिसकी लिए वह search करते है और इस वजह से आप भी इस topic पर अपना एक channel open कर सकते है।

4: Traveling Videos

कई सारे लोग यात्रा करते रहते है जिससे वह जहां भी जाते है वहां के videos ढूढते है इसीलिए आप भी इस Topic पर अपना एक channel open कर सकते है।

5: New Job Vacancies Videos

आज के समय में हर कोई एक अच्छी नौकरी की तलाश में रहता है जिसकी वजह से वह नई नौकरियों के बारे में ढूढता है इसीलिए आप भी इसका फायदा उठा कर अपना एक Channel open कर सकते है।

How to earn money from YouTube

अब आती है main information, मेने आपको YouTube के विषय में तो सारी जानकारी दे दी है और अब मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताता हूं जिससे आप YouTube से पैसे कमा सकते है। ये तरीके निम्नलिखित है –

1: Google Adsense

YOUTUBE से पैसे कमाने के लिए मुख्य तरीका एडसेंस ही है जिससे हम अच्छा खासा पैसा मिलता है किंतु अगर आपको भी इससे पैसे कमाने है तो आपको भी इसकी पात्रता को पूरा करना है, इसकी पात्रता के लिए आपको कुछ समय तक काम करके अच्छे videos upload करने है जिसके बाद आपके Channel में 1000 subscriber और 4000 घंटे हो जायेंगे जिसके बाद आप भी इसके जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

2: Affiliate marketing

यह एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। आज के समय में कई सारी ऐसी company है जो की आपको उनके प्रॉडक्ट्स बेचने पर कमीशन देते है। 

अगर आप भी अपने अच्छे subscriber बना लिए है तब आप अपनी affiliate marketing की लिंक अपने वीडियो के discription box में दे सकते है और जब कोई व्यक्ति आपकी लिंक से जाकर product को खरीदता है तब आपको अच्छे खासी earning हो जाती है।

3: Sponsership

दोस्तों, यह एक बहुत अच्छा तरीका है जिससे पैसे कमाए जा सकते है इसके लिए बस आपको अच्छे से मेहनत करके Subscriber को बढ़ाना है और आपके जितने ज्यादा पैसे होंगे आप उतना ही ज्यादा इससे पैसे कमा सकते है मुख्य तौर पर अगर आपके पास 5000 subscriber है तो आप इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

FAQs

YouTube video के views कैसे बढ़ाएं ?

इसके लिए सबसे जरूरी की आप एक अच्छा content बनाए और एक अच्छा Tittle और Thumbnail जिससे आपका वीडियो attractive लगे और आपके video पर व्यूज आए।

क्या YouTube का पैसा बैंक में ले सकते है।

जी हां, आपको जिस बैंक में पैसा लेना है आपको उसका विवरण देना पड़ेगा।

क्या YouTube पर विडियो बनाना फ्री है ?

हां, ये बिलकुल फ्री है।

YouTube पर video कौन कौन upload कर सकता है ?

इस पर कोई भी अपना बनाया हुआ वीडियो upload कर सकता है।

YouTube की शुरुवात कब हुई ?

14 फरवरी 2005

YouTube पर पहला वीडियो कौन सा था ?

इस पर सबसे पहला वीडियो ‘मी एट द जू’ के नाम से था।

Leave a Comment