How to Earn Money with Credit Card:  जाने संपूर्ण जानकारी हिंदी में

0
151
How to Earn Money with Credit Card
Earn Money with Credit Card

दोस्तो, How to earn money with credit card ये सवाल आज के समय में हर कोई पूछता है और खासकर यह सवाल Credit Card Users पूछते है तो आपको बता दे की इसकी सहायता से हम बिना पैसे के कुछ भी उधार खरीद सकते है, जिसका भुगतान आपको कुछ समय के बाद करना होता है।

बहुत से लोग अपने बिल को भरने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तमाल करते है, दोस्तो इसी क्रेडिट कार्ड से आप पैसे भी कमा सकते है और इसके बहुत से लाभ है, जिनका लाभ भी आप ले सकते है।

इन सभी लाभ को देखते हुए ही हर कोई यह जानना चाहता है की Credit Card Kya Hai, Credit Card Uses In Hindi और How to earn money with credit card तो आज मैं आपको अपने लेख में इन सबके जबाव दूंगा, जिससे आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे।

Credit Card Kya Hai

क्रेडिट कार्ड का मतलब होता है उधर पर पैसे  देने वाला कार्ड जो आपको उधार कुछ समय के लिए पैसे देता है, क्रेडिट कार्ड में आपका जितनी लिमिट्स का कार्ड होगा आप उतना ही पैसा खर्च कर सकते है। क्रेडिट कार्ड से आप कही भी पैसे खर्च कर सकते है, आप क्रेडिट कार्ड से बैंक में पैसे ट्रांसफर भी कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड में आपको 40–50 दिनों के लिए पैसे उधार दिए जाते है यानी की पैसे उधार पर लेकर खर्च कर सकते है।40 से 50 दिन तक की लिमिट्स होती है उतने दिनों तक कोई interest नही लगता है लेकिन अगर उससे ज्यादा टाइम हो गया है तो आपको इंटरेस्ट देना पड़ता है। लेकिन इसका एक फायदा भी है आप क्रेडिट कार्ड से ही पैसे कमा सकते है ।

Credit card Ka Dusra Naam

क्रेडिट कार्ड को  उधार पत्रक नाम से भी जानते है एक छोटा प्लास्टिक कार्ड है, जो एक विशिष्ट भुगतान प्रणाली के उपयोगकर्ता को जारी किए जाते हैं, Credit card को हिंदी भाषा में ‘खाते में जमा धन’ श्रेय विश्वास भी कहते है।

Credit Card Ke Fayde Aur Nuksaan

अगर आप भी सोच रहे है Credit Card का इस्तेमाल करना तो आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में पता होना चाहिए इसी वजह से मैं आपको How to earn money with credit card बताने से पहले इसके फायदे और नुकसान बता देना चाहता हूं, जो की निम्नलिखित हैं –

Credit Card Ke Fayde

जब भी आप क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करते है  तो आपको खरीदारी और पेमेंट के बीच में एक ग्रेस पीरियड मिलता है जिसमे बैंक आपसे ब्याज नहीं वसूलता। यह समय 30 से 45 दिन तक का हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड धारको को आकस्मिक जरूरत पड़ने पर फ्री अप्रूव्ड लोन भी आसानी से मिल जाते हैं। क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपको रीवार्ड प्वाइंट्स, गिफ्ट कार्ड्स,  वाउचर, डिस्काउंट और कैशबैक के फायदे मिलते हैं।

Credit Card Ke Nuksaan

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ठीक तरह से ना किया जाए तो इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है, इसकी वजह से आप कई बार बिना जरूरत के भी शॉपिंग करते हैं इस तरह आप पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जाएगा भले ही आपको कुछ दिन बाद उसको चुकाना है लेकिन क्रेडिट कार्ड से खर्च भी एक तरह का कर्ज़ ही है जिसे आपको कुछ दिनों के अंदर ही चुकाना पड़ता है।

अगर आपने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो क्रेडिट कार्ड कंपनियां काफी अधिक प्याज लगाती हैं इस वजह से आपका बिल हर महीने काफी अधिक बढ़ जाता है।

Credit Card Ke Prakar

आप अगर यह सोच रहे है की यह कितने प्रकार के होते है तो आपको बता दे की क्रेडिट कार्ड सात तरीके के होते है, जो की निम्नलिखित है –

  • रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड
  • सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड
  • कम ब्याज वाले क्रेडिट कार्ड
  • कैशबैक क्रेडिट कार्ड
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
  • ट्रैवल क्रेडिट कार्ड
  • बिज़नेस क्रेडिट कार्ड

How to earn money with credit card

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की How to earn money with credit card तो आपको बता दे की वैसे तो Credit Card से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिनमे से मैं आपको कुछ विशेष तरीको के बारे में ही बताऊंगा, ये तरीके निम्नलिखित है –

Credit Card Se Samaan Khareedna

अगर आपको कोई चीज लेनी है तो आपके पास पैसे पड़े हैं तो वह बैंक में ही रहने दे और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें,

जिससे आपको बैंक में से इंटरेस्ट मिलेगा और आपको जो चीज लेनी है वह क्रेडिट कार्ड से ले सकते हैं 45 दिन बैंक से पेमेंट  कर दे तो आप को सेविंग या एफडी में इंटरेस्ट थोड़ा बहुत मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें |Personal loan kaise le: अब लोन लेना हुआ आसान

Credit Card Se Share Market Se Paisa Kamaye

आज से आप ईएमआई से सामान ले सकते हैं और जो पैसे आपके पास पड़े हैं उससे बैंक में या कहीं और निवेश करके लाभ ले सकते हैं जैसे कि शेयर मार्केट में आप निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं और ईएमआई का पेमेंट भी कर सकते हैं ऐसा करके आप काफी पैसा बना सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के पैसों को आप एक अच्छे शेयर मार्केट में लगा सकते हैं जैसे ETF, Mutual Fund.

लेकिन अगर आप गलत जगह पैसे लगते है तो आपको नुकसान भी हो सकता है। Credit card से आपको वापस पैसे चुकाने भी पड़ेंगे इसलिए उसके लिए भी पैसे को बचा कर रखे ।

Credit Card Se Reward Lekar

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको कैशबैक भी मिलता है क्योंकि क्रेडिट कार्ड यूज़ करने के लिए काफी ऑफर मिलते रहते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते है।

Axis Bank Ace credit card

Google Pay के माध्यम से बिल भुगतान पर 5% कैशबैक मिलता है। 4% कैशबैक पाने के लिए ओला, स्विग्गी और जोमैटो कार्ड का इस्तेमाल करें। अन्य भुगतानों पर 2% कैशबैक मिलता है।

Simply click SBI credit card

इस card का स्तमाल करके आसानी से अपने यूटिलिटी बिलों का भुगतान कर सकते हैं, इसके अलावा भी प्रमुख कार्ड का उपयोग करने पर रिवॉर्ड पॉइंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card

इस कार्ड को  use करके आपको अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है। इसके अलावा खाने के खर्च पर 20% की छूट उपलब्ध है और वेलकम बेनिफिट्स की रेंज आपको एक्सिस बैंक द्वारा मिल गए card शुल्क की वसूली करने में सक्षम बनाती है।

अपने क्रेडिट कार्ड पर ब्याज देने से बचें 

आपकी समग्र क्रेडिट लिमिट मतलब सभी कार्ड सहित आप की मासिक आय से अधिक नहीं होनी चाहिए अन्यथा आप को अपना अगला क्रेडिट बिल चुकाने में परेशानी होगी।

कैश और डेबिट कार्ड के ट्रांजिशन से बचें

पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है आपने आवश्यक खरीदारी के लिए इस क्रेडिट कार्ड का यूज करना जैसे अगर आप 5000 तक अपने बिजली का बिल का भुगतान करते हैं तो उसमें भी आपको ₹250 का कैशबैक मिलता है, ये सभी सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड ईंधन खरीदने पर कैशबैक प्रदान करते हैं, इसके अलावा भी आपको फ्री मूवी टिकट, यात्रा, डाइनिंग बाउचर आदि जैसे रोमांचक प्रोत्साहन मिलते है।

जब तक आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान नहीं करते हैं आपका पैसा आपके अकाउंट में ही रहता है। ईंधन के लिए उपयोग करते समय उन बैंकों का चयन करे जिनका आपकी क्रेडिट कार्ड कंपनी के साथ टाई–अप है ताकि। आपको अधिभार का भुगतान न करना पड़े।

Conclusion:

दोस्तो, आज मेने आपको अपने लेख में How to earn money with credit card की जानकारी दी है जिसके जरिए आप भी अपने Credit Card Se paise Kama sakte hai और इसके साथ में आपको Credit Card से जुड़ी कई सारी जानकारी दी है, जिससे की आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो गए होंगे।

FAQs

क्रेडिट को हिंदी में क्या कहते हैं?

खाते में जमा धन

Credit Card कितने प्रकार के होते हैं?

Credit Card चार प्रकार के होते है।

3 प्रमुख क्रेडिट कार्ड कौन से हैं?

अमेरिकन एक्सप्रेस, डिस्कवर, मास्टरकार्ड और वीजा

क्रेडिट कौन बनाता है?

वाणिज्यिक बैंक

18 साल की उम्र को कौन सा बैंक क्रेडिट कार्ड देता है?

एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड एक अच्छा विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़ें | Bajaj Finance Business Loan 2022: अब अपने बिजनेस को बढ़ाए आसानी से लोन लेकर