दोस्तों, How To Get Atm Card Under 18 यह सवाल हर 18 से कम उम्र का व्यक्ति पूछ रहा है क्योंकि आज की इस बढ़ती तकनीकी को देखते हुए हर किसी को ऑनलाइन पेमेंट एप की जरूरत पड़ती है और बिना ATM CARD के ऑनलाइन पेमेंट एप की सहायता से पैसे का लेन देन नही हो सकता है जिस वजह से हर कोई ATM Card तो लेना चाहता है लेकिन जैसा की नियम है की 18 वर्ष से कम उम्र के लोगो को ATM CARD नही दिया जायेगा तो इस वजह से बहुत से लोग परेशान हो रहे है।
अगर आपकी उम्र भी 18 वर्ष से कम है और आप भी ATM CARD USE करना चाहते है तो आपको यह तो पता ही होगा की वर्तमान के समय में ज्यादातर बैंक 18 वर्ष से कम उम्र में ATM CARD नही देती है और अगर देती भी है तो उसमे कुछ लिमिट होती है जिस वजह से एक टीनेजर ATM का पूरा लाभ नही उठा पाता है लेकिन अगर आप ATM CARD का पूरा इस्तेमाल करना चाहते है तो इसका भी उपाय है।
जैसा की हम सबको पता है की इस बढ़ती तकनीकी ने हर एक क्षेत्र में विकास किया है और फिर देखते देखते ऑनलाइन बहुत से एप्स मौजूद है जो की एक 18 वर्ष से कम उम्र वालो को ATM CARD देती है वैसे तो इस तरह के कई सारे एप्स मौजूद है लेकिन आज मैं आपने सबसे अच्छे और विश्वशनीय एप्स के बारे में ही जानकारी दूंगा जिससे की आप भी अपना ATM CARD बनवाकर उसका इस्तेमाल कर सकते है।।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की How To Get Atm Card Under 18 तो इसके लिए कई सारे उपाय है जिनमे से आज मैं आपको एक प्रसिद्ध और ऑफलाइन बैंक के बारे में बताऊंगा और कुछ ऑनलाइन एप्स के बारे में बताऊंगा जिसमे से आप किसी से भी अपना ATM CARD बनवाकर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
ATM CARD KYA HOTA HAI
अगर आप ATM CARD लेना चाहते है तो उससे पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तो आपको बता दे की यह एक प्रकार का कार्ड है जो की आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है और आप इसकी सहायता से कहीं से भी ATM MACHINE का इस्तेमाल करके अपने खाते से पैसे निकाल सकते है, और अपने ATM CARD के जरिए आप ऑनलाइन पेमेंट एप का भी इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़ें | Bank Balance Check Online: अब ऐसे होगा Bank Balance Check
How To Get Atm Card Under 18
जैसा की मेने आपको बताया है की आज के समय में 18 वर्ष से कम उम्र वालो की सबसे बड़ी परेशानी यही है लेकिन मैं आपको बता दूं की आप 18 वर्ष से कम उम्र में ही ATM CARD लेकर उसका इस्तेमाल कर सकते है इसके कई सारे तरीके है जो की निम्नलिखित है –
- POST PAYMENT BANK
- FAMPAY
- BANKS
POST PAYMENT BANK SE ATM CARD KAISE LE
आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप इस बैंक के जरिए सबसे आसानी से ATM CARD ले सकते है और यह बिलकुल सुरक्षित है लेकिन इसमें आपको जो ATM CARD मिलता है वह VIRTUAL होता है जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन पेमेंट एप्स में तो कर सकते है लेकिन ATM MACHINE से नही कर सकते है।
आज मेने आपको इसका नाम सबसे पहले इसीलिए बताया है क्योंकि यह आपके लिए सबसे उत्तम और सुरक्षित विकल्प होगा और इसमें आपसे कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जा सकता है और इससे ATM CARD लेने में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है सिर्फ आपको इस बैंक में जाकर अपने ONLINE PAYMENT ACCOUNT OPEN कराना है जिसके बाद आप इसके एप को अपने फोन में डाउनलोड करके इसका ATM CARD प्राप्त कर सकते है और उसका इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट एप्स में कर सकते है।
FAMPAY APP SE ATM CARD KAISE LE
वर्तमान के समय में यह ऐप बहुत ज्यादा प्रचलित हो रहा है क्योंकि यह एप अपने 18 वर्ष से कम उम्र के यूजर्स को उनका पसंदीदा ATM CARD देता है जिसको यूजर खुद से डिजाइन भी कर सकता है साथ में ATM CARD लेने के बाद आप इस ऐप की सहायता से कई अन्य कार्य भी आसानी से कर सकते है।
इस ऐप में आपको अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आपको ATM CARD APPLY करने का विकल्प दिखाई देगा जहां से आप इसको डिजाइन करके अपने ATM CARD को ऑर्डर कर सकते है और आपका ATM CARD आपके एड्रेस पर आ जाएगा जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन पेमेंट ऐप में कर सकते है।
BANK SE ATM CARD KAISE LE
अब सबसे आसान तरीके के बारे में आपको बता दे की आपको सिर्फ किसी भी बैंक में अपना ACCOUNT OPEN कराना है जिसके बाद आपको ATM के लिए अप्लाई कर देना और लगभग 1 महीने के बाद आपका ATM आ जायेगा जिसका इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार से यानी की ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से कर सकते है।
इसको मेने सबसे अंतिम विकल्प पर इसीलिए रखा है क्योंकि इसमें आपको 10000 रुपए की लिमिट देखने को मिलती है और अप्लाई करने के लगभग 1 महीने में आपका ATM CARD आता है लेकिन अगर आपको इन सबसे कोई परेशानी नहीं है तो आप किसी भी बैंक के जरिए ATM CARD ले सकते है।
Conclusion: ( How To Get Atm Card Under 18 )
दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख में How To Get Atm Card Under 18 की पूरी जानकारी दी है जिसके अंतर्गत मेने आपको कुछ सुरक्षित तरीके बताए है जिसके जरिए आप ATM CARD को प्राप्त कर उसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।
मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आपके मन के सभी प्रश्नों के उत्तर समाप्त हो गए होंगे और आप जिस भी सवाल का जावब Google की सहायता से ढूंढ रहे थे उस सवाल का जवाब आपको मेरे लेख में मिल गया होगा।
FAQs
Can under 18 get ATM card?
Yes
Can a student get ATM card before 18?
हां, ऊपर बताए गए तरीके के जरिए।
What is the minimum age of ATM card?
10 वर्ष से अधिक।
Can a 16 year old use GPAY?
हां, Post Payment Bank के जरिए।
What is the age limit for GPAY?
कम से कम 13 वर्ष
यह भी पढ़ें | Cheque Kaise Bhare: ये 1 गलती आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगी