How to Make Money Online In India 2023 | जाने 3+ Best तरीके

दोस्तों, आज के समय में लगभग हर कोई कोई Google पर How To Make Money Online In India 2023 यह सर्च कर रहा है जिसके पीछे की वजह यह है की हर कोई पैसे तो कमाना ही चाहता है जिससे की वह अपने जरूरतों को पूरा कर सके और यही वजह से है हम सब एक आसान तरीका ढूंढते है की How To Make Money Online In India 2023 तो आपको बता दे की वर्तमान में ऑनलाइन बहुत से ऐसे तरीके उपलब्ध है जिससे की आप आसानी से पैसे कमा सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

इस बढ़ती तकनीकी को देखते हुए हर एक व्यक्ति ऑनलाइन अर्निंग करने का सोचता है और फिर इस बढ़ती तकनीकी की वजह से ऑनलाइन एक या दो ही नही बल्कि कई सारे ऐसे तरीके है जिससे की हम आसानी से पैसे कमा सकते है, जिससे की हम भी आसानी से ऑनलाइन कुछ देर काम करके ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, और अगर आप भी Earn money online के बारे में सोच रहे है तो यह बहुत आसान तरीका है, और आज सबसे खास बात यह है की हम घर बैठे ही online Earning कर सकते है।

वर्तमान के समय में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तो बढ़ती ही जा रही है और यही वजह है की वर्तमान में ऑनलाइन इतने सारे रास्ते बन चुके है जिससे की हम आसानी से पैसे भी कमा सकते है तो अगर आप भी सोच रहे है की How To Make Money Online In India 2023 तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आज हम आपको अपने लेख में इसकी पूरी जानकारी देंगे और कई सारे रास्ते बताएंगे जिनमे से कोई भी रास्ता चुनकर आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

How To Make Money Online In India 2023

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आज मैं आपको कई सारे रास्ते बताऊंगा जिससे की आप आसानी से पैसे कमा पाएंगे, लेकिन इससे पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं की Online Earning करने के लिए आपको कुछ जरूरी चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए जो की बहुत महत्वपूर्ण है, ये महत्वपूर्ण चीजे निम्नलिखित है –

1: सही चुनाव

सबसे पहले आपको यह चुनना होगा की आपके लिए सबसे बेस्ट क्या है जिससे आप Online Paise Kama सके, इसके लिए आज मैं आपको कई सारे तरीके बताऊंगा, जिसमे से आपको एक ऐसे तरीके का चयन करना है, जिसको आप आसानी से और लम्बे समय तक कर सके।

2: Laptop / Smartphone / Computer

जब आप यह समझ जाते है की How To Make Money Online In India 2023 तो इसके लिए सबसे जरूरी है की आपके पास Laptop / Smartphone / Computer में से कोई ना कोई एक डिवाइस होना चाहिए जिससे की आप ऑनलाइन वर्क कर सके और आपको बता दे की अगर आपके पास स्मार्टफोन भी है तब भी आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

3: Internet

यह तो लगभग हर किसी को पता होना चाहिए की जब आपके पास कोई डिवाइस होगा तो उसमे Online Paise kamane के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है, जिससे की आप ऑनलाइन वॉक कर सके तो आपको ध्यान रखना होगा की आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन हो जिससे की आप ऑनलाइन वर्क आसानी से कर सके।

4: Payment Gateway

जब आप ऑनलाइन अर्निंग करते है तो आपको ऑनलाइन ही पैसे भी प्राप्त होते है तो जब बहुत जरूरी है की आपके पास कोई ऑनलाइन पैसे लेने दें का तरीका हो यानी की आपके पास कोई ऑनलाइन मैथड होना चाहिए जिसमे की आप अपने अकाउंट में पैसे प्राप्त कर सके, जैसे की आपके पास किसी बैंक में अकाउंट होना चाहिए और उससे आप Google Pay, Paytm या Phone Pay बना ले जिसमे आपको Upi Id जैसे तरीको से पैसे प्राप्त हो सके।

अब आप यह तो समझ गए होंगे की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या क्या चीजे जरूरी होती है तो अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके भी बताएंगे जिससे की आप आसानी से पैसे कमा सकते है, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा की जिस भी तरीके का आप इस्तेमाल करें वह आपके लिए उपयुक्त हो यानी की आप उस वर्क को आसानी से और लम्बे समय तक कर सके।

यह भी पढ़ें |  Rozdhan App Kya Hai ? Rozdhan App Se Paise Keise Kamaye ?

How To Make Money Online In India 2023 From Blogging

आज के समय में यह तरीका सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऐसा तरीका है जिससे की लोग बहुत अच्छे पैसे कमा रहे है, इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है सिर्फ कुछ काम करके आप अपनी अर्निंग कर पाएंगे, इससे पैसे कमाने के तरीके निम्नलिखित है –

  • सबसे पहले आपको अपने Niche को चुनना होगा यानी की आप किस तरह की जानकारी देना चाहते है।
  • अब आपको एक वेबसाइट बनानी होगी, जिसको आप आसानी से Blogspot.com या WordPress पर बना सकते है।
  • अब आपको अपने Blog को अच्छे से और सिंपल तरीके से Set Up करना होगा।
  • अब आपने जिस भी Niche को चुना था उससे जुड़े लेख लिखने होंगे, जिनको आप Google Docs पर आसानी से लिखकर WordPress या Blogspot पर Post कर सकते है।
  • अब आपको कुछ समय तक लगातार पोस्ट अपलोड करते रहना है और जब आपकी वेबसाइट पर लगभग 30 से ज्यादा पोस्ट हो जाए तब आपको Google Adsense का अकाउंट बनाकर अपनी वेबसाइट को सबमिट करना है।
  • अब अगर आपके Blog पर सभी Pages और सभी सही Blog Post होगी तो आपको Adsense का अप्रूवल आसानी से मिल जायेगा, जिसके बाद आप भी पैसे कमा पाएंगे।

How To Make Money Online In India 2023 Form YouTube

आपने जरूर से YouTube का इस्तेमाल किया होगा, तो अब मैं आपको बता दूं की आप इससे आसानी से पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा सिर्फ आपको एक YouTube Channel बनाना है और उस पर आपको किस एक कैटेगरी को चुनकर विडियोज बनाने होंगे लेकिन ध्यान रहे आपको किसी एक ही कैटेगरी को चुनना है और इस पर ही लगातार विडियोज अपलोड करने है और कुछ समय के बाद ही आपके चैनल में 1000 Subscriber और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जायेगा, जिससे की आप Adsense से अपने चैनल को जोड़ कर पैसे कमा सकते हो।

How To Make Money Online In India 2023 From Affiliate Marketing

शायद आप Affiliate marketing का नाम पहली बार ही सुन रहे हो लेकिन मैं आपको बता दूं की यह एक बहुत ही तेजी से फैलने वाला पैसे कैसे कमाए का तरीका है जिससे की लाखों लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे है और यह तरीका बहुत आसान है इसमें आपको सिर्फ किसी कंपनी का चयन करना है जैसे की Amazon,  इसके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर आप भी amazon के प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे कमा सकते है और जब आप अपने द्वारा किसी से कोई प्रोडक्ट buy करा लेते हो तो आपको उसका कमीशन मिल जाता है।

How To Make Money Online In India 2023 From Freelancing

अगर आप भी सोच रहे है Online paise kaise kamaye 2023 तो मैं आपको बता देना चाहता हूं की फ्रीलांसिंग एक अच्छा तरीका होगा क्योंकि इसकी सहायता से आप अपने मन मर्जी का काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो, इसके लिए आप Fiverr या Upwork जैसे प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बना सकते है और अपने इंट्रेस्ट का एक कैंपेन चलाकर ऑर्डर प्राप्त कर सकते है।

FAQs

Online कमाई कैसे शुरू करें

ऊपर बताए गए तरीको से आप आसानी से अपनी ऑनलाइन कमाई शुरू कर पाएंगे।

बिना निवेश के ऑनलाइन कमाई कैसे करें?

मेने अपने इस लेख में सारे ऐसे ही तरीके बताए है, जिसमे आपको एक भी पैसा निवेश करने की जरूरत नही होगी।

Google  से कमाई कैसे करें?

आप Blogging करके पैसा कमा सकते है, जिसकी जानकारी मेने आपको ऊपर दी है।

YouTube पर पैसा कब मिलता है?

जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है।

यह भी पढ़ें |  Website Keise Banaye: अब आसानी से पैसे कमाओ