(White Hair) सफेद बालों को काला कैसे करें : दोस्तों, आपने अक्सर यह देखा होगा कि आपके आसपास या फिर आपके काले बाल सफेद हो जाते हैं जिसके पीछे की कई सारी वजह है और इनको सही भी किया जा सकता है ,किंतु हमको कुछ उपाय करने होंगे जिसकी सहायता से हम अपने सफेद बालों को काला कर कर सकते हैं।
हर किसी को अच्छे बाल चाहिए ही चाहिए होते हैं, और फिर जब हमारे बाल अच्छे नहीं लगेंगे तो फिर हमारा पूरा लुक खराब हो सकता है इसीलिए कई सारे ऐसे भी लोग हैं ,जो कि अपने बालों को काला करने के लिए या फिर अन्य कार्य करने के लिए बालों पर केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।
यह केमिकल प्रोडक्ट कभी-कभी हमारे बालों को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं या फिर काले बालों को सफेद कर देता हैं काले बालों को सफेद होना की सबसे बड़ी वजह केमिकल युक्त प्रोडक्ट ही है। अगर आपके बाल सफेद हो चुके हैं तो हम आपको इसके कारण और उसके उपाय बताएंगे जिससे आपके बाल फिर कभी भी सफेद नहीं होंगे।
Also Read: Weight Gain Diet In Hindi :जाने क्यों नही बढ़ता है आपका वजन
सफेद बाल होने का कारण ?
1: तनाव
तनाव की वजह से हमारे बाल सफेद हो जाते हैं क्योंकि जब हम किसी बात की चिंता ज्यादा करने लगते हैं तो उसका सीधा असर हमारे शरीर और हमारे बालों पर पड़ता है जिसके कारण हमारे काले बाल सफेद हो जाते हैं।
2: सही खान पान न होना
कई सारे ऐसे लोग हैं जो कि अपने खान-पान पर कोई ध्यान नहीं देते वह अक्सर बाहर का खाना या फिर तली हुई चीजें खाते हैं जिसके कारण उनके काले बाल सफेद होने लगते हैं।
3: Chemical Products
आज के समय में बाजार में बहुत सारे केमिकल युक्त प्रोडक्ट उपलब्ध है यह प्रोडक्ट बहुत सारे लोग उपयोग करते हैं जिसके कारण उनके बालों पर इसका बुरा असर पड़ता है और उनके काले बाल सफेद होने लगते हैं।
4: प्रदूषण
आपके आसपास का एरिया कैसा है यानी कि आपके आसपास का क्षेत्र ज्यादा गंदा या ज्यादा प्रदूषित तो नहीं है यह बहुत जरूरी है कि आपका शरीर और आपके बाल स्वस्थ रहें क्योंकि जब आपके आसपास का क्षेत्र प्रदूषित रहेगा तो आपका शरीर और आपके बाल खराब होंगे।
5: Low Quality
आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस भी पदार्थ का उपयोग अपने बालों के लिए करें उसकी क्वालिटी अच्छी हो कुछ लोग होते हैं जो कि बेकार क्वालिटी के पदार्थों का उपयोग करते हैं और फिर उनके बाल काले से सफेद होने लगते हैं।
Also Read: Meditation Kaise Karen: जाने सही तरीका और इसके लाभ
सफेद बालों को काला करने के उपाय ?
1: पपीता
कच्चा पपीता हमारे बालों के लिए बहुत अच्छा होता है, अगर आप इसका इस्तेमाल अपने बालों को काला करने के में करेंगे तो आप के सफेद बाल अवश्य काले हो जाएंगे इसके लिए आपको कच्चे पपीता को पीसना है और अपने बालों में 20 मिनट तक लगाना है जिसके बाद आप अपने बालों को धो लीजिए ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपके बाल पूरी तरीके से काले हो जाएंगे।
2: प्याज
प्याज हमारे बालों के लिए बहुत लाभदायक है इसमें बहुत सारे ऐसे पदार्थ होते हैं जो कि हमारे बालों में नमी पहुंचाते हैं और हमारे बालों को स्वस्थ बनाते हैं इसीलिए आप अगर प्याज का उपयोग करते हैं तो आपके सारे सफेद बाल काले हो जाएंगे इसके उपयोग के लिए आपको अपने बालों पर प्याज घिसना है कुछ दिनों तक रोजाना ऐसा करने से आपके बाल काले हो जाएंगे।
3: आंवले का पेस्ट
आंवला सिर्फ हमारे शरीर के लिए ही नहीं बल्कि हमारे बालों के लिए भी बहुत उपयोगी है अगर आप आंवले का तेल अपने बालों पर लगाते हैं तो आपके बाल लंबे, घने और काले हो जाएंगे इसके उपयोग के लिए आपको आंवले का पेस्ट बनाना है और उसको बालों पर लगा लेना है कुछ समय बाद यह आमला सूख जाएगा और फिर आपको अपने बालों को धो लेना है।
4: नारियल तेल और कड़ी पत्ता
नारियल तेल और कड़ी पत्ता का उपयोग करके आप आसानी से अपने बालों को काला कर पाएंगे ,इसमें आपको नारियल का तेल और कड़ी पत्ता गरम कर लेना है और जब इसका तेल निकल आए तो उसको ठंडा होने के लिए रख देना है जब वह ठंडा हो जाए तब आपको इसको अपने बालों का लगाना है।
5: बादाम, नींबू और आंवला का तेल
अगर आपके बाल सफेद हो गए हैं तो आपको बादाम तेल, नींबू तेल और आंवला का तेल का उपयोग करना चाहिए, इसके उपयोग के लिए आपको चार चम्मच बादाम का तेल एक चम्मच नींबू और एक चम्मच आंवला का तेल लेना है इन तीनों को अच्छे से मिला लेना है और अपने बालों में ऑयल की तरीका उपयोग करना है कुछ समय बाद ही आपको दिखने लगेगा कि आप के सफेद बाल काले हो गए हैं।
6: तिल का तेल और गाजर का तेल
अगर आपके काले बाल अचानक से सफेद हो गए हैं तो इसके लिए आप तिल का तेल और गाजर के बीजों का तेल का उपयोग कर सकते हैं ,इसके उपयोग के लिए आपको चार चम्मच तिल का तेल और आधा चम्मच गाजर के बीजों का तेल लेना है और इन को आपस में मिला देना है फिर इस तेल को आपको अपने बालों पर लगाना है कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपके बाल काले होने लग जाएंगे।
7: हिना और मेथी
आपको अपने सफेद बालों को अगर ठीक करना है तो आप हिना पाउडर और मेथी पाउडर का उपयोग कर सकते हैं, इसके उपयोग के लिए आपको हिना पाउडर, मेथी पाउडर ,दही, कॉफी और पानी का एक मिश्रण बनाना है जिसको आप अपने बालों पर लगा सकते हैं इसका उपयोग करने से आपके सफेद बाल बहुत जल्दी काले होने लग जाएंगे।
8: बादाम तेल
बादाम तेल हमारे बालों को पोषण देता है और हमारे बालों को मजबूत बनाता है इसीलिए अगर आपके बाल सफेद हो गए हैं तो आप बादाम का तेल का उपयोग करें इसको नियमित अपने बालों पर लगाएं फिर आपको कुछ दिनों में ही इसके गुणों का पता चल जाएगा।
9: गाय का दूध
आयुर्वेदिक पद्धति के मुताबिक अगर आप गाय के दूध का मक्खन अपने बालो पर लगाते है तो आपके बालो से जुड़ी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी। इसके उपयोग के लिए आप गाय का दूध खरीद ले और उसका मक्खन बना ले फिर इस बने मक्खन को अपने बालो पर लगाते कुछ दिनों में आपको इसके फल देखने को मिल जायेंगे।
10: नाखून
यह एक बहुत अच्छा नुस्खा है, जिससे आप अपने सफेद बालों को काला कर पाएंगे इसमें आपको अपने दोनो हाथो के नाखूनों को आपस में रगड़ना है ऐसा नियमित करने से आपको इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल जायेंगे।
Read More: Home Business Ideas for Women: अब घर रहकर आप भी कमा सकती हो पैसा