Jaipur Me Ghumne Ki Jagah : ये है चमत्कारी जयपुर में घूमने की जगह

0
42
Jaipur Me Ghumne Ki Jagah

दोस्तों, Jaipur Me Ghumne Ki Jagah के बारे में वर्तमान में बहुत से लोग जानना चाहते हैं, जिसके पीछे की वजह यह है की जयपुर यानी कि पिंक सिटी कई सारे मशहूर किलो और महलों के लिए जाने जाते हैं जिस वजह से हर किसी की रुचि होती है कि वह जयपुर में घूमे लेकिन जो लोग एक भी बार जयपुर में नहीं गए हैं उनको यह जानकारी नहीं है की सबसे प्राचीन मुख्य और चमत्कारी जयपुर में घूमने की जगह कौन-कौन सी है इस वजह से कई सारे लोग बहुत साधारण जगह पर ही घूमते हैं जिसके बाद उनको जयपुर में घूमने की मुख्य जगह का आनंद नहीं मिल पाता है।

अगर आप भी इसे पहले कभी भी जयपुर नहीं गए हैं और आप भी जयपुर के मुख्य पर्यटक स्थलों पर घूमना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको अपने लेख की सहायता से एक या दो नहीं बल्कि 5 से भी ज्यादा ऐसे चमत्कारी और प्राचीन महलों और किलो की जानकारी देंगे जहां पर घूम के आपको जयपुर की खूबसूरती का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें | Best Gadgets for Students 2023: अब हर Student बनेगा Powerful

Jaipur Me Ghumne Ki Jagah ( जयपुर में घूमने की जगह )

अगर आप भी जयपुर घूमना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर एक गर्म जगह में से एक है जहां पर अगर आप घूमना चाहते हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप ठंडे मौसम में जाए यानी कि आपको अक्टूबर से फरवरी के महीने की ठंड में जयपुर को घूमना चाहिए, जो कि आपके लिए सबसे उचित रहेगा।

1 – Jal Mahal ( जल महल )

Jal Mahal ( जल महल )

आपने इसका नाम जरूर सुना होगा और फिर यह एक बहुत प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जहां के नजारे सारे भारत में प्रसिद्ध है, यह महल मनसागर झील के बीच में स्थित है जो की देखने में एक शानदार दृश्य रहता है और इसकी सबसे खास बात यह है की इसके आस पास का वातावरण बहुत ही अच्छा है और यहां पर आपको तरह तरह के पक्षी देखने को मिलेंगे जिसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे, और इसी वजह से यह प्रसिद्ध भी है, अगर आप जयपुर में घूमने की जगह ढूंढ रहे है तो यह एक सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।

2 – Jaigarh Fort ( जयगढ़ किला )

Jaigarh Fort ( जयगढ़ किला )

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह 3 किलोमीटर की दूरी में फैला हुआ है और यह राजपूतों का मशहूर किला है, जहां पर आपको एक या दो नही बल्कि तमाम तरीके के तलवारे और हथियार देखने को मिलेंगे, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और अगर आप भी हथियारों का शौक रखते है तो आपको भी जरूर जयगढ़ किले में जाना चाहिए जो की जयपुर में घूमने की जगह में से एक मशहूर जगह है।

यह भी पढ़ें | Top 10 Best Indian Web Series 2023: जाने Best Web Series

3 – Hawa Mahal ( हवा महल )

Hawa Mahal ( हवा महल )

आपने इसका नाम अवश्य सुना होगा और फिर हवा महल सम्पूर्ण दुनिया में प्रसिद्ध है जो की दिखने में इतना खूबसूरत है की हर कोई एक न एक बार यहां पर जाना चाहता है और साथ में आपको बता दे की महाराजा सवाईं सिंह के द्वारा बनाया गया यह महल इतना बड़ा और आलीशान है की आप यहां से न सिर्फ शानदार और आकर्षक मौसम का लुप्त उठा सकते है बल्कि इसके साथ में आप दूर दूर तक के नजारे आसानी से देख सकते है और इसको यहां की महारानियों के लिए ही बनवाया गया था जिससे की वह आसानी से सभी महोत्सव और त्योहारों का लुप्त उठा सके।

4 – Nahargarh Fort ( नाहरगढ़ किला )

Nahargarh Fort ( नाहरगढ़ किला )

आपकी जानकारी के लिए बता दे की यहां का नजारा आपको जयपुर की असल खूबसूरती के बारे में बताएगा और साथ में आपको बता दे की यह एक पर्यटक स्थल के लिए बहुत मशहूर है और न सिर्फ इसका किला ही देखने में शानदार है बल्कि यहां पर मौजूद रेस्टोरेंट भी आपको बहुत पसंद आयेंगे, जिसके लिए आपको कोशिश करनी चाहिए की आप यहां पर रात के समय के जाए जब इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

5 – Birla Temple ( बिरला मंदिर )

Birla Temple ( बिरला मंदिर )

यह एक जयपुर में घूमने की जगह के साथ साथ दर्शनीय स्थलों में से एक है जहां पर लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा इतनी ज्यादा आकर्षक है की संपूर्ण भारतवर्ष से लोग यहां पर लक्ष्मी नारायण के दर्शन करने आते है साथ में यह हिंदू धर्म से जुड़ी कई सारी अनोखी चीजे भी मौजूद है, जिसमे इस मंदिर की वास्तुकला और साथ में इसकी दीवारें इस मंदिर की शोभा को लाख गुना बढ़ा देती है और यह एक प्रसिद्ध मंदिर है।

6 – Chokhi Dhani ( चोखी धानी )

Chokhi Dhani ( चोखी धानी )

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आपको जयपुर में घूमने की जगह के साथ साथ राजस्थान के वातावरण का पूरा लुप्त उठाना है तो इससे अच्छा पर्यटक स्थल और नही है क्योंकि यहां पर आपको राजस्थान से जुड़ी हर एक महशूर चीज देखने को मिलेगी, जैसे की आप यहां पर राजस्थानी गीत, नाटक और कठपुतली का आनंद उठा सकते है जो की शाम के समय और भी ज्यादा आकर्षक होता है।

यह भी पढ़ें | Jindagi Ko Behtar Kaise Banaye: Boaring Life को Happy Life बनाओ

जयपुर घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अब हमने आपको यह तो बता दिया है की जयपुर में कौन सी जगह अच्छी है? लेकिन अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आपके पास घूमने के लिए कितना पैसा होना चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप अकेले ही जयपुर में 3 दिन और 3 रात घूमना चाहते है तो इसके लिए आपके पास 7000 से 8000 रुपए होने चाहिए, ऐसे में आप जयपुर का अच्छे से आनंद उठा पाएंगे और बताई गई सभी पर्यटक स्थलों पर घूम भी पाएंगे।

निष्कर्ष: ( Jaipur Me Ghumne Ki Jagah )

आज हमने आपको अपने लेख की सहायता से न सिर्फ एक या दो बल्कि 5 से भी ज्यादा Jaipur Me Ghumne Ki Jagah के बारे में बताया है जहां की खूबसूरती सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है और इसी वजह से हमने आपको जयपुर के कई सारे पर्यटक स्थलों में से कुछ खास और अनोखे जयपुर में घूमने की जगह के बारे में बताया है जहां पर घूमने के बाद आपको बिलकुल भी ऐसा नही लगेगा की आपका समय बर्बाद हुआ है बल्कि बताई गई जगहों पर घूमने के बाद आपको बहुत मजा आयेगा और आप जयपुर का पूरा लुप्त उठा पाएंगे, मैं आशा करता हूं की अब जयपुर में कौन सी जगह अच्छी है? यह सवाल आपके मन से चला गया होगा।

यह भी पढ़ें | Mentally Strong Kaise Bane ? अब Mind को बनाओ Strong

FAQs

जयपुर का सबसे फेमस क्या है?

आपको हवा महल, जल महल और बिरला मंदिर का आनंद उठाना चाहिए, जो की बहुत प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है।

जयपुर घूमने का सही समय क्या है?

आपको सर्दी के मौसम में जयपुर में घूमने चाहिए, कोशिश करनी चाहिए की आप सितंबर के बाद और मार्च से पहले यहां घूम ले।

जयपुर में सबसे सस्ता क्या मिलता है?

आप जब भी यहां घूमने जाए तो यहां के पारंपरिक लहंगे, साड़ी और गहने ले सकते है।