Memes Kya Hai ? Memes Kaise Banaye ? Memes Se Paise Kaise Kamaye ?

दोस्तों, अगर आपके मन में Memes Se Paise Kaise Kamaye यह सवाल आ रहा है, तब मैं आपको बता दूं की अगर आपको Memes Kaise Banaye यह पता है और आप जानते है की Memes Kya Hai तब आप भी memes se paise kama sakte है।

आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया में जुड़ा रहता है और आप भी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते ही होगे और आपके पास भी लोग memes share करते होंगे या आपने memes देखें होंगे।

तब अगर आपको भी memes से पैसे कमाने है तब आप भी पैसे कमा सकते है और अगर आपको Memes Kya Hai ?, Memes Kaise Banaye ? और Memes Se Paise Kaise Kamaye ? ये सब नहीं पता है तो आपको ज्याता चिंता करने की जरूरत नही है।

आज मै आपको अपने लेख में memes से जुड़ी हर बात बताऊंगा जिससे आप भी memes se paise kama sakte है।

Memes Kya Hai ?

अगर आपको नहीं पता है कि Memes Kya Hai ?

तो मैं आपको बता दूं कि Memes एक ऐसा मैसेज है जिसमें किसी सवाल का इस प्रकार से उत्तर दिया जाता है जो कि बिल्कुल उल्टे तरीके से ही होता है यानी कि उस सवाल का उत्तर जो भी पढ़ेगा उसको हंसी आ जाएगी और आपको बता दें कि मीम्स एक प्रकार की नहीं होती बल्कि कई सारे अलग अलग प्रकार की होती है और हर प्रकार का अपना अलग एक मतलब होता है।

Memes का अविष्कार किसने किया ?

शायद आपने ‘रिचर्ड डॉकिंस’ का नाम सुना हो, नही सुना तो बता दूं की यह एक लेखक हैं और उनकी पुस्तक “The Selfish Gene” में इन्होंने memes शब्द का 1976 में पहली बार अविष्कार किया था। इसके बाद से ही memes का प्रचलन होने लगा और फिर आज के समय में memes बहुत ज्यादा लोगों द्वारा शेयर की जाती है और बहुत सारे लोग Memes बनाकर पैसे भी कमा रहे हैं।

Memes कितने प्रकार के होते है ?

ऊपर मैंने आपको बता दिया है कि Memes Kya Hai ?

और Memes का अविष्कार किसने किया ?

और आपको बता दें कि मींस सिर्फ एक प्रकार के नहीं बल्कि कई प्रकार के होते हैं जिसमें से मैं आज आपको कुछ खास मीम्स के प्रकार के बारे में बताऊंगा जो कि निम्नलिखित है –

1: Classic Memes

यह Memes सबसे ज्यादा प्रसिद्ध होते हैं और इस Memes में किसी न किसी फोटो के ऊपर कोई मैसेज या टेक्स्ट ऐड किया जाता है जो की फीलिंग, मूड और सिचुवेशन को दर्शाने का काम करता है यह memes बहुत ज्यादा वायरल होती है।

2: The Trenders Memes

अगर हम बात करें सबसे ज्यादा वायरल होने वाली Memes कौन सी है तो इसमें The Trenders Memes

 का ही नाम आता है, क्योंकि यह एक ऐसी memes होती है जो कि वर्तमान में चल रहे ट्रेंडिंग लोगों पर बनाई जाती है और उन पर कोई हंसी मजाक की बात लिखी हुई होती है।

सबसे खास बात यह है की यह memes वायरल तो होती है और फिर यह memes 1 से 2 महीने तक वायरल ही होती रहती है। इसीलिए सबसे ज्यादा यही Memes प्रचलन में रहती हैं, लेकिन अगर आपको भी ऐसी Memes बनानी है तो आपको एक ट्रेंडिंग टॉपिक या Trending राजनेता ,सेलिब्रिटी या अन्य किसी को ढूंढना होगा जिस पर आप ट्रेंडिंग memes बना सके।

3: The Series

यह नेम्स एक बहुत अच्छे खासे नीमच द्वारा बनाई जाती है इस मींस की खासियत यह है कि जब भी यह नींद आती है तो इसको एक सीरीज में लाया जाता है और इस न्यूज़ को पढ़ने के बाद हर कोई हंसता है और इस मींस को पड़ने पर हर कोई हंसने पर मजबूर हो जाता है।

यह भी पढ़ें | Benefits of Computer and Disadvantages of Computer | Computer के लाभ और नुकसान

Memes Kaise Banaye ?

ऊपर मैंने आपको Memes क्या है ? और Memes कितने प्रकार के है? इसके बारे में बताया है और अब आप सोच रहे होंगे कि Memes Kaise Banaye ? तो मैं आपको बता दूं कि इसके कई सारे तरीके हैं, आप खुद से भी इन memes को बना सकते हैं, लेकिन अगर आपको memes बनानी है तो इसके लिए कई सारी वेबसाइट और टूल्स है, जो की निम्नलिखित है-

1: Imgflip से Memes Kaise Banaye ?

यह एक ऐसी वेबसाइट है, जिसके जरिए आसानी से किसी भी मीम्स को बना सकते हैं और सबसे खास बात कि हमको इसके लिए कोई भी इमेज को ढूंढने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जब आप इस वेबसाइट में इंटर करेंगे तो आपको बहुत सारी मीम्स के लिए इमेजेस देखने को मिल जाएंगी।

 आप इमेजेस को अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हो और उसके बाद आपको स्टेप बाई स्टेप कार्य करना होगा जैसे कि टेक्स्ट, इमोजी और एडिटिंग टूल्स आदि। इस प्रकार से आप जैसे जैसे आगे बढ़ते जाएंगे आपकी memes तैयार हो जाएगी फिर आप उसको डाउनलोड कर सकते हो उस शेयर भी कर सकते हो।

2: Meme Generator App se Memes Kaise Banaye ?

दोस्तों, यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसको आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हो और अगर आपको इसमें Memes बनानी है तो यह एक बहुत अच्छा विकल्प रहेगा क्योंकि इसमें भी आपको सभी तरीके के टूल्स देखने को मिल जाते हैं जिससे आप एक शानदार भी बना सकते हैं।

Memes Banakar Paise Kaise Kamaye ?

मेरे ऊपर आपको Memes क्या है ?, Memes के प्रकार क्या होते है ? और Memes कैसे बनाते हैं ? यह सब बताया है और अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Memes se Paise Kaise Kamaye तो मैं आपको बता दूं इसके कई सारे तरीके हैं जिसके जरिए आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो। यह तरीके निम्नलिखित है –

1: Instagram me Memes Banakar Paise Kaise Kamaye ?

Instagram का नाम तो आपने सुना ही होगा और आज के समय में इंस्टाग्राम बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है,इसी वजह से अगर आप ही अपनी मीम्स को बनाए गए एक अच्छे से इंस्टाग्राम पेज में पोस्ट करते हैं तो आपके भी पेज पर बहुत अच्छे फॉलोअर्स हो जाएंगे। जिसके बाद आप प्रमोशन और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे कई सारे तरीकों से पैसे कमा पाएंगे।

2: Fiverr Me Memes Banakar Paise Kaise Kamaye ?

आपको बता दें कि फाइबर एक ऐसा फ्रीलांसिंग ऐप है जिसके जरिए लोग फ्रीलांसिंग करते हैं और अगर आप भी एक अच्छे memer हैं और आप भी एक अच्छी memes बना लेते हैं, तो आप भी Fiverr में लोगों के लिए मीम्स बनाकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो।

3: Youtube Shorts Me Memes Banakar Paise kaise kamaye ?

YouTube में अपना एक Shorts के नाम से एक फीचर निकाला है, जिसमें बहुत ज्यादा लोग अपनी शॉर्ट वीडियो यहां पर पब्लिश करते हैं और अगर आप भी एक मीम्स बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स में अपने लिए उसको एक वीडियो के फॉर्मेट में शेयर कर सकते हैं और फिर जब आपके पास ज्यादा सब्सक्राइब हो जाएंगे तब आप प्रमोशन और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे कई सारे तरीकों से पैसे कमा पाएंगे।

यह भी पढ़ें | Google Se Paise Kaise Kamaye ? अब गूगल देगा आपको पैसे

10 thoughts on “Memes Kya Hai ? Memes Kaise Banaye ? Memes Se Paise Kaise Kamaye ?”

Leave a Comment