Metaverse kya hai: Facebook ने यह क्या कर दिया

दोस्तों, आज कल हम Metavers के बारे मे ज्यादा सुन रहे है जिस वजह से हर कोई यह सोच रहा है की आखिर Metaverse Kya Hai तो आपको बता दूं की ये metaverse, मे Meta का अर्थ ‘beyond’ मतलब ‘सोच से परे’ और verse’ का मतलब होता है ‘universe’ मतलब ‘ब्रम्हांड’ होता है।

यह एक वर्चुअल दुनिया है, यहाँ पर आप अपने ही अवतार को बनाकर भेज सकते है ओर वहाँ पर खाना पीना छोड़ कर बाकी सब कुछ कर सकते है, Metaverse एक काल्पनिक दुनिया है जहां पर आप सिर्फ कल्पना करे ओर वो सब सच हो जाता है।

Metaverse का मतलब एक ऐसी दुनिया से है जिसमे लोग वास्तविक नहीं बल्कि अभाषी रूप से मौजूद रहते है, यह इंटरनेट का भविष्य है जिसमे लोग विडिओ गेम मे डिजिटल दुनिया वाले गैजेट्स जैसे हेड्फोन और वर्चुअल रियलिटी की मदद से एक दूसरे कनेक्ट होते है।

अब आपके मन में भी Metaverse Kya Hai जैसे कई सारे सवाल आ रहे होंगे तो आज मैं आपको अपने लेख में Metaverse Kya Hota Hai और इसके साथ में कई अन्य जानकारी भी देंगे और इसके बारे में पूरी जानकारी भी दूंगा जिससे की आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें | 5g network in India: अब आपके शहर में भी चलेगा 5g

Metaverse Kya Hai

Metaverse एक अभाषी दुनिया है, जो की पूरी तरह से हाई- स्पीड इंटरनेट पर निर्भर करती है बिना इंटरनेट और गैजेट्स की इस दुनिया मे जाना मुमकिन नहीं है, और फिर पिछले कुछ वर्षों मे metaverse के बारे मे काफी चर्चा हो रही है।

वास्तविक दुनिया मे आपको किसी जगह जाने के लिए उस जगह जाना पड़ता है जिससे आपको तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है metaverse मे आप घर बैठे बैठे अमेरिका या किसी भी कोने मे जा सकते है आप घर बैठे बैठे कहीं भी घूम सकते है।

अक्टूबर 2021 मे Meta (Facebook ) के सीईओ मार्क जुकरवर्ग ने अपनी कंपनी का नाम meta रखा उस समय मार्क ने कहा की हम चाहते है हम दुनिया ने मेटावर्से के नाम से जाने जाए  हलाकि metaverse एक नया शब्द नहीं है भले ही आज अचानक से चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन यह काफी पुराना शब्द है।

Metaverse का निर्माण किसने किया था?

Metaverse शब्द का जिक्र 1992 मे नील स्टीफंस ने अपनी एक किताब मे किया था और उन्होंने उसमे ऐसी काल्पनिक दुनिया की ही बात की थी जिसमे सारी भर की दुनिया खत्म हो जाती है और लोग  चारदीवारी मे रहकर इस वर्चुअल रीऐलिटी मे अपना जीवन व्यतीत करते है।

Metaverse Meaning in Hindi

Metaverse  का मतलब एक ऐसी दुनिया से है जिसमें लोग वास्तविक नहीं बल्कि आभासी रुप से मौजूद रहते हैं और यह इंटरनेट का भविष्य है।

Metaverse कैसे काम करता है ?

Metaverse को इंटरनेट का सबसे विकसित रुप माना जाता metaverse का उपयोग करके पार्टी को खरीदा या बेचा जाएगा जिसकी मदद से ऑनलाइन बिजनेस में बढ़ोतरी होगी इस दुनिया के अंदर घर बिल्डिंग और पेंटिंग जैसे वस्तुओं की भी लेनदेन होगी, वर्चुअल दुनिया को बिजनेस के रुप में भी इस्तमाल किया जा सकता है।

Metaverse में लोगों का हेलो ग्राम बनाया जाता है या आभासी अवतार, इस आभासी अवतार को बनाने के लिए व्यक्ति की 360-degree स्कैनिंग होती है इसके अलावा metaverse में खरीद बिक्री के लिए क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल किया जाता है। 

Facebook ने अपना नाम बदलकर मेटा क्यों रखा?

फेसबुक में एक प्रमुख रीब्रांड के हिस्से के रूप में अपना कारपेट कॉर्पोरेट नाम बदलकर मेटा कर लिया है,मार्क जुकरबर्ग काफी पहले से ही वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी पर भारी निवेश करते आए हैं।

कहा जाए तो Metaverse की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए फेसबुक ने अपना नाम बदलकर meta कर दिया है कंपनी की यही कोशिश है कि लोग अब से फेसबुक कंपनी को केवल सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर ना जाने।

यह भी पढ़ें | Free Blog Kaise Banaye 2023: अब आप भी बना पाओगे Powerful Blog

Metaverse क्या है इसके लाभ ओर हानियों पर चर्चा करे

दोस्तों,metaverse का मतलब आप समझ ही गए होंगे इसका मतलब एक ऐसी दुनिया से है जो हमारी कल्पनाओं से परे है और कंप्यूटर द्वारा तैयार की गई है,मतलब यह कंप्यूटर द्वारा बनायी गई एक आभासी दुनिया है। Metaverse की कल्पना  किसी वैज्ञानिक या blockchain developer ने नहीं किया था बल्कि एक लेखक ने इसकी कल्पना की थी। इससे होने वाले लाभ निम्नलिखित हैं। जैसे विडियो गेम्स को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाना ।

Metaverse से होने वाले लाभ

आजकल जिस तरह हम ऑनलाइन क्लास को केवल वीडियो के माध्यम से समझ सकते हैं उसी क्लास को हम metaverse में बिल्कुल आमने सामने बैठे होने की फीलिंग के साथ पढ़ाई कर सकते हैं और अपने टीचर से डायरेक्ट सवाल-जवाब भी कर सकते हैं।

बढ़ती प्रवृत्ति के साथ अधिक लोग वर्चुअल स्पेस और संसार के डिजिटल मोड जैसे वीडियो और वेब कॉन्फ्रेंसिंग पर भरोसा करते हैं और ऑनलाइन बातचित करते है।

अपने मौजूदा डिजिटल अनुभव को अगले स्तर पर ले जाने के लिए, metaverse 3डी दुनिया में उपयोगकर्ताओं के लिए  वास्तविक दुनिया की क्षमताओं की एक श्रंखला लाता है।

Metaverse से हम कमाई भी कर सकते है।

Metaverse में अपना एक निश्चित जगह बना सकते हैं जिससे कमाई भी की जा सकती है इसमें आपको ढेर सारी पूंजी खर्च करने की जरूरत नहीं होती है |

Metaverse से होने वाले हानियां

Metaverse ज्यादा ही खतरनाक साबित हो सकता है, metaverse की लत से लोगों को मानसिक समस्याएं उत्पन्न होने की संभावना भी हो सकती है, जो एक बड़ी जोखिम भरी होगी।

मनोवैज्ञानिक के अध्ययनों ने यह भी संकेत दिया कि इस डिजिटल दुनिया में खुद को वास्तविक दुनिया से अलग करने से वास्तविकता के साथ स्थाई रूप से तलाक होने की संभावना बढ़ जाएगी जिससे मनोविकृति के लक्षण भी उत्पन्न हो सकते हैं।

आजकल के बच्चे नई टेक्नोलॉजी के पीछे दीवाने हो जाते हैं किसी भी खेल या तकनीक उनके हाथ में लगते ही वह उसका दोहन करने लगते हैं पढ़ाई से मोह भंग करने का प्रयास करते हैं बच्चे दिनभर खेल को खेलने के लिए उत्साहित रहते हैं जिससे विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं। और ना जाने कितनों के आंखों की रोशनी चली गई है।

Metaverse एक ऐसी दुनिया है जहां लोग टेक्नोलॉजी से काफी अधिक समय तक जुड़े रहेंगे जिसके कारण उनके आंखों के साथ-साथ उनके शरीर पर भी प्रभाव देखने को मिलता है टेक्नोलॉजी का अधिक प्रयोग मानव शरीर को प्रभावित करता है।

Conclusion: ( Metaverse Kya Hai )

दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख में Metaverse Kya Hai इसके बारे में और इससे जुड़ी कई अन्य जानकारी को भी आपके साथ सांझा की है जिससे आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो गए होंगे और फिर भी अगर आपके मन में Metaverse और Metaverse Kya Hai से जुड़े सवाल है तो आप हमको comment के माध्यम से अपने प्रश्न का उत्तर जान सकते है।

FAQs

Metaverse Kya Hota Hai

Metaverse एक ऐसी दुनिया है जहां लोग शारीरिक रूप से न होते हुए थे वहाँ मौजूद रहते है, यह एक अभाषी दुनिया है|

Metaverse शब्द कितना पुराना है ?

Metaverse की सुरुआत 1992 मे हुई थी 1992 मे लेखक नील ने अपनी साइंस फिक्शन नॉवेल snow crush मे Metaverse शब्द का उपयोग किया|

Metaverse कैसे प्राप्त करूं?

आप कम्प्यूटर या स्मार्टफोन के जरिए इसको प्राप्त कर सकते है।

Facebook का नया नाम क्या है?

Meta

क्या Metaverse Safe होने वाला है?

हां, यह सुरक्षित है पर पूरी तरह नही है।

यह भी पढ़ें | Chat Gpt Kya Hai: अब लांखो का काम फ्री में करो