Milind Gaba Biography In Hindi – जाने इनके बारे में रहस्यमई जानकारी

0
100
Milind Gaba Biography In Hindi
Milind Gaba Biography

दोस्तों, लगभग हर किसी को संगीत और गाने सुनने का शौक तो होता ही है और फिर वर्तमान में भी तमाम सारे गीतकार और संगीतकार मौजूद है जिनमे से बहुत से गीतकार हमारे दिलो में राज करते है और फिर जब हम किसी अच्छे गीतकार या रैपर की बात करते है तो सबसे पहले मिलिंद गाबा का नाम हमारे सामने आता है, और यही वजह है की तमाम लोग Milind Gaba के बारे में जानना चाहते है जिस वजह से आज हम आपको Milind Gaba Biography In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

दोस्तों, आज हम इंडिया के मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा के बारे में अपने आर्टिकल की मदद से जानेंगे,  हम अपने आर्टिकल में मिलिंद गाबा की छोटी से छोटी जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे, जिससे आपके मन में इनसे जुड़े जितने भी सवाल है वह सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे, जिसके लिए आपको हमारे आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ना होगा।

Milind gaba biography in Hindi

Milind gaba का असली नाम मिलिंद गाबा ही है हालांकि इनके फैंस और लोग इन्हें mg भी बुलाते है, मिलिंद गाबा भारत के मशहूर पंजाबी सिंगर और गीतकार , रैपर और संगीत निर्माता है इन्होंने अपने करियर की शुरुवात मात्र 18 वर्ष की उम्र से की थी ।

इनका पहला सांग 4 मेन डाउन था जो कि सन् 2014 में रिलीज किया था लेकिन इनकी पहली फिल्म स्टूपिड 7 थी जो की सन् 2013 में ही रिलीज हो गई थी और यह इस गाने से ही काफी प्रशंसा में भी आए थे इसके बाद भी इन्होंने काफी बेहतरीन गाने जैसे शी डोंट नो, यार मोड दो , नजर लग जाएगी जैसे गाने गाए और अपने फैंस का दिल जीत लिया इन गानों की मदद से इनकी फैंस फॉलोइंग और भी बड़ गई ।

मिलिंद का जन्म 7 दिसंबर सन् 1990 को हुआ था इनकी वर्तमान उम्र 32 साल है और यह शुरू से ही न्यू दिल्ली में रहते है इनका जन्म भी न्यू दिल्ली में ही हुआ था और यह आज भी न्यू दिल्ली में ही रहते है ।

Milind gaba की शिक्षा और पर्सनेलिटी

मिलिंद गाबा ने अपने शिक्षा की शुरुवात वेद व्यास डीएवी पब्लिक स्कूल दिल्ली , भारत में ही की और इसके आगे की जानकारी प्राप्त नही है, मिलिंद गाबा की पर्सनेलिटी कुछ इस प्रकार से है –

  • छाती – 42 इंच
  • कमर –29 इंच
  • बाइसेप्स – 15 इंच
  • हाइट – 5 फुट 6 इंच
  • वजन – 70 किलो
  • आंखों का रंग – काला
  • बालों का रंग – काला
  • फेवरेट फूड – इंडो चाइनीज फूड
  • फेवरेट एक्टर – शाहरुख खान और सलमान खान
  • फेवरेट कार – लैंबोरिगिनी उरुस
  • फेवरेट बाइक – हार्ले डेविडसन
  • फेवरेट एक्ट्रेस – दीपिका पादुकोण
  • फेवरेट गेम – बास्केटबॉल , रग्बी
  • फेवरेट क्रिकेटर – विराट और महेंद्र सिंह धोनी

Milind gaba का वैवाहिक जीवन

मिलिंद गाबा की शादी हाल ही में सन् 2022 में प्रिया बेनीवाल के साथ हुई है प्रिया बेनीवाल मशहूर यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल की बहन है, मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल ऑनलाइन गेम पबजी में मिले थे जिसमे प्रिया बेनीवाल को खेलना नही आता था, मिलिंद गाबा प्रिया बेनीवाल के भाई हर्ष बेनीवाल के साथ काम भी कर चुके है इसी कारण मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल की मुलाकाते होने लगी और सन् 2022 में इन्होंने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में मिलाया।

यह भी पढ़ें | Avneet Kaur Biography: जाने इनके बारे में रोचक जानकारी

Milind Gaba की फैमिली

मिलिंद गाबा की एक बहन और एक भाई है इनकी बहन का नाम पल्लवी गाबा और इनके भाई का नाम राजा गाबा है मिलिंद गाबा के पिता का नाम जीतेंद्र गाबा है और इनकी माता का नाम संगीता गाबा है और इनकी फैमिली में जुड़ने वाली नई शख्स इनकी वाइफ प्रिया बेनीवाल जो की प्रिया गाबा भी बन गई है।

Milind Gaba की नेट वर्थ

मिलिंद गाबा 10 लाख से 25 लाख का प्रति सांग के लिए चार्ज करते है क्युकी सिंगिंग ही इनका प्रमुख साधन है और इनकी कुल संपत्ति की कोई जानकारी नहीं है लेकिन मिलिंद गाबा लग्जरी लाइफ जीते है इनके पास इनकी फेवरेट बाइक और कार दोनो ही है ।

Milind Gaba यूट्यूब चैनल

मिलिंद गाबा के यूटयूब चैनल का नाम मिलिंद गाबा ही है और इनके यूटयूब पर 10 लाख या 1 मिलियन सब्सक्राइबर होने वाले है वर्तमान में इनके सब्क्राइबर 9.91 लाख है इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 61 वीडियो अपलोड किए है जिसमे से इनके सांग और इनके कुछ ट्रिप ब्लॉग्स भी है । इन्होंने 21 अगस्त 2011 को अपना ये यूट्यूब चैनल बनाया था । इनके यूटयूब चैनल पर टोटल व्यूज 12,79,62,545 है

Milind Gaba इंस्टाग्राम अकाउंट

मिलिंद गाबा के इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम मिलिंदगाबा है । मिलिंद गाबा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5.2 मिलियन फॉलोवर्स या 50,200,00 फॉलोवर्स है और इन्होंने 251 लोगो को फॉलो करा है इन्होंने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3209 पोस्ट अपलोड की है जिसमे इनकी पेरिस ट्रिप और इनके गाने गाते हुए भी तस्वीरे और इनकी भी कुछ स्टाइलिश फोटोशूट भी शामिल है ।

निष्कर्ष : (milind gaba biography in Hindi)

दोस्तो आज हमने आपको अपने लेख की सहायता से milind gaba biography in Hindi के बारे में ही नही बल्कि इसके साथ में कई रोचक जानकारी भी दी है और इनकी फैमिली , वैवाहिक जीवन , नेट वर्थ , यूटयूब चैनल , इंस्टाग्राम अकाउंट आदि के बारे में भी हमने आपको बताया है।

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से मिलिंद गाबा के बारे में जान पाए होंगे  और  आपके मन में जितने भी सवाल थे वह सारे हमारे लेख की सहायता से समाप्त हो गए होंगे।

FAQs

Milind Gaba का जन्म कब और कहा हुआ था?

Milind Gaba का जन्म 7 दिसंबर सन् 1990 में न्यू दिल्ली में हुआ था और इनकी वर्तमान उम्र 32 साल है ।

Milind Gaba की शादी किससे और कब हुई ?

Milind Gaba की शादी हर्ष बेनीवाल की बहन प्रिया बेनीवाल से 16 अप्रैल सन् 2022 में हुई थी ।

Milind Gaba की फैमिली मेंबर के नाम क्या  है?

Milind Gaba के माता का नाम संगीता गाबा और पिता का नाम जीतेंद्र गाबा है और इनकी बहन का नाम पल्लवी गाबा है और इनके एक भाई जिनका नाम राजा सिंह है ।

Milind Gaba की नेट वर्थ कितनी है ?

Milind Gaba अपने एक सांग का 10 लाख से 25 लाख रूपए चार्ज करते है । इनके सिंगिंग के अलावा यूट्यूब भी एक कमाने का जरिया है ।

Milind Gaba का पहला सांग और फिल्म कोन सी है?

Milind Gaba की पहली फिल्म स्टूपिड 7 थी जो कि सन् 2013 में रिलीज हुई और पहला सांग 4 मेन डाउन था जो कि सन् 2014 में रिलीज हुआ।

यह भी पढ़ें | Anushka Sharma Biography: जाने अनुष्का शर्मा ke बारे में कुछ रोचक बाते