Mobile Se Loan Keise Le: अब घर बैठे पाए लोन

0
283
Mobile Se Loan Keise Le

Mobile Se Loan Keise Le: दोस्तों हर किसी को अपने जीवन में पैसे की जरूरत होती है और ऐसे में व्यक्ति या तो बैंक से लोन लेता है या फिर Mobile के जरिए Loan लेता है और बैंक से अगर लोन लेते हैं तो उनको Banks के बहुत ज्यादा चक्कर काटने पड़ते हैं और बहुत सारे काम करने पड़ते हैं जिसके बाद हम को लोन मिलता है।

 वहीं पर अगर मोबाइल से लोन लेते हैं तो हम को आसानी से घर बैठे ही लोन मिल जाता है और इसके कई फायदे भी हैं लेकिन अब सवाल आता है कि मोबाइल से लोन कैसे लें तो आज मैं आपको अपने लेख की सहायता से यही बताने वाला हूं कि आप किस प्रकार से मोबाइल से लोन ले सकते हैं।

Mobile se loan लेने का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों, आज के समय में कई सारे ऐसे Application आ चुके हैं जिसकी सहायता से हम घर बैठे आसानी से मोबाइल से लोन ले सकते हैं और फिर मोबाइल से लोन लेना बहुत ही ज्यादा आसान भी है और बहुत ज्यादा फायदेमंद भी है।

मोबाइल से लोन लेने का मतलब यही है कि हम मोबाइल के द्वारा या फिर Smartphone का उपयोग करते हुए किसी एप्लीकेशन के द्वारा लोन की प्राप्ति करते हैं तो हम उसको मोबाइल से लोन लेना कहते हैं।

Also Read: Upwards App se loan keise le; अब मिलेगा घर बैठे लोन

अगर आपको भी मोबाइल से लोन लेना है तब मैं आपको इसके लिए योग्यता, जरूरी दस्तावेज और मोबाइल से लोन कैसे लें उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहा हूं जिससे आप भी आसानी से घर बैठे मोबाइल से लोन ले पाएंगे और अपनी जरूरतों को पूरा कर।

Mobile se loan लेने वाले ऐप्स ?

दोस्तों, अगर आप मोबाइल से लोन लेना है तब आज के समय में कई सारे ऐसे एप्लीकेशन है जिनकी सहायता से आप कुछ घंटों में ही लोन अप्रूवल करा कर लोन का पैसा अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं आज मैं आपको ऐसे ही कुछ एप्लीकेशन के नाम बताने जा रहा हूं जिनसे आप आसानी से घर बैठे लोन ले पाएंगे। जो की निम्नलिखित है –

  • Smartcoin
  • Branch
  • Stashfin
  • Kreditbee
  • Paytm personal loan
  • moneyview
  • Navi
  • Paysense
  • Cashbean
  • Rapidrupee
  • CASHe
  • Truebalance
  • Simply cash
  • AvailF
  • Rupeeredee

Mobile se loan लेने के लिए पात्रता ?

दोस्तों, अगर हम कहीं से भी लोन लेते हैं यानी कि अगर हम बैंक से लोन ले या किसी संस्था से लोन ले तब हमको उनकी कुछ शर्तों का पालन करना पड़ता है उसी प्रकार से अगर हम  किसी एप्लीकेशन से लोन लेते है तब हमको कुछ शर्ते माननी पड़ती है और हमको पात्र बनना पड़ता है जिससे मोबाइल से लोन ले सकें यह पात्रता निम्नलिखित है –

  • कम से कम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • अधिक से अधिक आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • कुछ मासिक आय होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक हो।

Mobile se loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज ?

अगर आपने भी यह सोच लिया कि आप भी मोबाइल के द्वारा लोन लेंगे तब इसके लिए मैंने आपको ऊपर कुछ पात्रता बताइए और उसके बाद आपके पास कोई जरूरी दस्तावेजों का होना भी जरूरी है जिसके बाद ही आप मोबाइल से लोन ले पाएंगे और सामान्यता सभी लोन एप्स में यही जरूरी दस्तावेजों को मांगा जाता है जिसके बाद ही आपको लोन की प्राप्ति होती है मोबाइल से लोन लेने के लिए यह जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित हैं –

  • Adhaar card
  • Pancard
  • Selfie
  • Bank statement
  • Smartphone
  • Internet

Mobile se loan Keise le ?

दोस्तों मैंने आपको ऊपर मोबाइल से लोन लेने के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया है और मैं आपको बता दूं कि यह पात्रता और यह जरूरी दस्तावेज सामान्यता सभी एप्लीकेशंस में मांगे जाते हैं इसीलिए मैंने आपको कुछ एप्लीकेशन बताएं है जिनको आप अपने हिसाब से किसी भी एप्लीकेशन का चुनाव करके इसके पात्रता और दस्तावेज और मोबाइल से लोन कैसे लें यह आसानी से जान सकते हैं मोबाइल से लोन लेने के लिए आपको कुछ चरणों का पालन करना पड़ेगा जो कि निम्नलिखित हैं –

Also Read: Blogging se paise keise kamaye: अब easily मिलेगा पैसा

Loan app

सर्वप्रथम आपको अपना लोन एप चुनना है जिसको आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले और फिर उस को इंस्टॉल कर के अपने फोन में ओपन कर ले।

Mobile

अब आपने जिस भी ऐप को लोन लेने के लिए चुना है उस एप्लीकेशन में अपने आधार में लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करके अपना अकाउंट बना ले।

Loan apply

अब आपके सामने उस लोन एप की होमस्क्रीन ओपन होगी उसमें आपको लोन अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।

Details

अब आपके सामने एक छोटा सा फोरम ओपन होगा जिसमें आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगेगा जिसको आपको सही सही भरना है और अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को भी बिल्कुल सही भरना है, क्योंकि अगर आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल गलत भर देते हैं तो आपके बैंक में पैसे ना जाकर आपके द्वारा गलत भरे गए बैंक अकाउंट में पैसे चले जाएंगे।

KYC

अब आपको अपने डाक्यूमेंट्स की केवाईसी पूरी करनी है इसके लिए आपको सारे डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना है और ध्यान रखना है कि आप वही जानकारी भरे जो की आपके डॉक्यूमेंट्स में है, इसीलिए आपको अपने फॉर्म में बिल्कुल सही सही डिटेल ही भरनी है।

Submit

अब आपने लोन के प्रोसेस को तो पूरा कर लिया है किंतु आपको अपनी डिटेल को दोबारा से चेक करना है अपने सारे डाक्यूमेंट्स को दोबारा से चेक कर लेना और अब आपसे terms and conditions के लिए agree और deny का ऑप्शन आएगा उसको पढ़कर agree कर दे। फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना।

Loan Amount

अब आपसे यह पूछेगा कि आपको कितना लोन चाहिए और किसी किसी एप्स में ईएमआई की सुविधा भी होती है तब आपसे यह emi के लिए भी पूछेगा आप अपने हिसाब से लोन अमाउंट और emi के ऑप्शन को चुन सकते हैं।

Loan approval

अब आपने सारे चरणों को पूरा कर लिया है अब आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना है ज्यादातर एप्लीकेशन में 24 से 48 घंटे ही लगते हैं आपको इतना ही वेट करना होगा और फिर आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा लोन अप्रूवल होने के बाद आपके खाते में जो आपने अपना बैंक अकाउंट की डिटेल भरी थी उस बैंक अकाउंट में आपके लोन अमाउंट पूरा भेज दिया जाएगा।

Also Read: Flipkart से पैसे कैसे कमाए ? अब Flipkart देगा पैसे

Mobile se loan lene ke fayde ?

अगर आप मोबाइल से लोन लेते हैं तो आपको काफी लाभ होता है इसमें आपको बहुत सारे फायदे होते हैं जोकि निम्नलिखित हैं –

  • घर बैठे मोबाइल से लोन ले सकते है।
  • बिना किसी सिक्रुटी और गारंटर के लोन मिलेगा।
  • बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन मिल जाता है।
  • आप आसानी से मोबाइल से 5 लाख तक का लोन ले सकते है।
  • आपको लोन का भुगतान करने के लिए कुछ समय भी दिया जाया है, सामान्यता 3 महीने से 36 महीने का समय।
  • आप मोबाइल से तुरंत लोन ले सकते है।
  • आप महिला हो या पुरुष आपको लोन मिल जायेगा।
  • 100% पेपरलेस प्रोसेस के जरिए लोन मिलेगा।
  • आप भारत में कही पर भी रहते हो आपको लोन मिल जायेगा।
  • ये एप्स RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड एप्स होते है।

Read More: Home Business Ideas for Women: अब घर रहकर आप भी कमा सकती हो पैसा