Online Paise Kaise Kamaye 2023
दोस्तों आज हम चर्चा करेंगे Online Paise Kaise Kamaye 2023 में | तो सबसे पहली बात पैसे सब की जरूरत है और इन पैसों से आप अपनी हर जरूरत को पूरे कर सकते हैं | आज के डेट में बढ़ती उम्र एक बहुत बड़ी समस्या है, एक उम्र आएगा जबकि आप बूढ़े हो जाएंगे कुछ कर नहीं पाएंगे तो आपको पैसों की जरूरत पड़ेगी | तो इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप Online Paise Kaise Kama सकते हैं वह भी फ्री में आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करना होगा बस आपको देना होगा अपना समय |
दुनिया में ऐसे लाखो करोड़ों लोग है जो घर बैठे पैसे कमा रहे है। ना उनको बाहर जाना पड़ता है, ना ही किसीके निचे काम करना पड़ता है। इसीलिए मैंने आप लोगों के लिए एक ब्लॉक पोस्ट लिखा है जिसमें की अलग-अलग तरीके बताए गए हैं कि आप Online Paise Kaise Kama सकते हैं | हां दोस्तों, अगर आप यह पोस्ट अच्छी तरीके से पड़ेंगे और लास्ट तक पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा कि आपको Job करने की जरूरत ही नहीं है आप घर बैठे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं वह भी इंटरनेट के मदद से इसके लिए आपको बस चाहिए एक कंप्यूटर सिस्टम या मोबाइल या लैपटॉप और आपके सिस्टम में इंटरनेट लगा हुआ हो |
आप अपना खुद का Business Setup कर सकते हैं जिससे कि आप पूरी जिंदगी आपको पैसे ही पैसे मिलते रहेंगे | आज के समय में Online Business या Online Job आपको बहुत ही फायदा देती है | आप इसे Financially Free महसूस करते हैं और आपको कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होगी |
Internet क्या है चलिए दोस्तों थोड़ा जानते हैं, इंटरनेट के बारे में Internet ने हमारे काम करने और जीने के तरीकों को बदल दिया है | अगर मैं बताऊंआज Online Paise Kamane के कई तरीके हैं, जिन्हें आज हम बारी-बारी से जानने का प्रयास करेंगे और मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को यह Online Paise Kamane के तरीके बहुत ही अच्छे लगेंगे | और मैं उम्मीद करता हूं कि आप इसे अपने आपके लिए जरूर प्रयोग करोगे और मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि आप इसे बहुत सारे पैसे कमाने में आपको मदद मिलेगी |
यह भी पढ़ें | Free Blog Kaise Banaye 2023: अब आप भी बना पाओगे Powerful Blog
तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि आप Online Paise Kaise कमा सकते हैं | सबसे पहले :-
#1. Blogging’ OR ‘Blogs’ से पैसे कमाए –
Blogs क्या है: – Blogs, वह है जहां हम अपने मन की भावनाओं को या किसी चीज की जानकारी को अपने वेबसाइट के द्वारा यूजर्स को दिखाते हैं | Blogs बहुत से प्रकार के होते हैं जैसे की Personal Blog, Food Blog, Tech Blog, Finance Blog, Travel Blog, Motivation Blog , Health Blogs, Marketing Blogs, Recepie Blogs …इत्यादि |

आप अपने हिसाब से ब्लॉक की category का चयन कर सकते हैं जिसमें आपकी रुचि हो आप उसे बना सकते हैं, जैसे कि मैं अपना Personal Blog बनाया है, जिसके माध्यम से मैं जो आज आप लोगों Blogs से पैसे कमाने की जानकारी दे रहा हूं ठीक उसी तरीके से आप भी अपना Blogs बना सकते हैं और आप भी किसी भी चीज पर जानकारी दे सकते हैं |
आप जिस क्षेत्र में भी Expertize है, वह कुछ भी हो सकता है Financially Knowledge हो सकता है, Travel के बारे में बता सकते हैं, Healthc Care की जानकारी हो सकती है |
अब बात यह है कि हमने तो ब्लॉक बना लिया अब इससे पैसे कैसे कमाए तो दोस्तों मैं बता दूं कि Blogs बनाना जितना आसान है Blogging करना उतना ही मुश्किल क्योंकि आपको इसमें बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखकर काम करना होगा | जैसे कीआपकी जो Blog Post है वह Unique होनी चाहिए Informative होनी चाहिए |
आपको Constantly काम करना पड़ेगा | इसमें यह नहीं है कि आप एक महीने के अंदर ही पैसे कमा सकते हो हो सकता है इसमें तीन से 6 महीने भी लगा सकते हैं अगर आप सही तरीके से और कांस्टेंटली काम करते हो तो |
जब आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आन स्टार्ट हो जाए | Google Adsence के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
Google Adsence, Internet की दुनिया में सबसे ज्यादा पैसे देने वाला प्रोडक्ट है, जो की Google का है | इसके माध्यम से हम बहुत सारे Paise कमा सकते हैं वह भी अपने Blogs से | इसका काम है, हमारे ब्लॉक साइट के Blogs Post पे Advertisement दिखाना |
Blogs की साइट पर Ads दिखाने के लिए सबसे पहले Google Adsence से Monetize करना पड़ता है, उसके बाद आपको वेबसाइट पर बहुत सारे ट्रैफिक की जरूरत होगी | आपके ब्लॉक पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा || आप अपने Blogs से या फिर Blogs Post से उतना ज्यादा पैसे कमा सकते हो |
#2. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate Marketing ऑनलाइन मार्केटिंग का एक रूप है जहाँ आप दूसरे लोगों के उत्पादों को बढ़ावा देकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। Affiliate Marketing एक ऐसा मार्केटिंग है, जिसमें आपका कोई Product नहीं होता है, आपको बस दूसरों की Product को Online Sale करनी होती है | आजकल Affiliate Marketing से Online पैसा कमाने का यह तरीका पिछले कुछ वर्षों में लोकप्रियता में बढ़ा है और अब यह इंटरनेट पर पैसा बनाने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है।

यह एक प्रकार का प्रदर्शन आधारित आधारित मार्केटिंग है, इसे करने के लिए आपके पास बहुत से तरीके होते हैं जैसे कि आपके पास अगर कोई Blogs है, आप उसे पर Affiliate लिंक के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं, या Social Media के माध्यम से भी आप Affiliate Marketing कर सकते हैं|
एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रकार का प्रदर्शन-आधारित मार्केटिंग है जिसमें एक व्यवसाय सहबद्ध के स्वयं के मार्केटिंग प्रयासों द्वारा लाए गए प्रत्येक आगंतुक या ग्राहक के लिए एक या अधिक सहयोगियों को पुरस्कृत करता है।
यह भी पढ़ें | Google Se Paise Kaise Kamaye ? अब गूगल देगा आपको पैसे
#3. Instagram से घर बैठे पैसे कमाएं
Instagram, जी बिल्कुल आपने सुना ही हो इंस्टाग्राम के बारे में, और आप और मैं इसे अपने दैनिक जीवन में हमेशा प्रयोग करते हैं, इसका प्रयोग शॉर्ट वीडियो देखने में, फोटो अपलोड करने में टेक्स्ट मैसेज करने के लिए, वीडियो कॉल के लिए उपयोग करते हैं | यह एप्लीकेशन Meta कंपनी द्वारा बनाई गई है | इंस्टाग्राम 2010 में लॉन्च किया गया था

चलिए जानते हैं, Instagram से पैसे कैसे कमाए | इंस्टाग्राम से बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं |
Instagram से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें Instagram Post, Instagram Reels, Video के जरिए रील्स बोनस, Affiliate Marketing, Reffre करके, Product बेंचकर और प्रमोट करके, फोटो और वीडियो बेंचकर, Instagram एकाउंट बनाकर, Instagram पेज सेल करके, आप Instagram से महीने लॉखो रूपये कमा सकते है, वह भी घरइसके लिए आपको बस एक Smart Phone जरूरत होगी |
Instagram से पैसे कमाने के तरीके | 1 महीने में कमाई |
Affiliate Marketing के द्वारा | 5 से 6 लॉख |
Instagram अकाउंट को प्रोमोट करके | 35 से 40 हजार |
Sponsorship को लेकर | 2 लॉख से ज्यादा |
Instagram पर फोटो बेचे | 70 से 80 हजार |
URL Shortener के द्वारा | 25 से 30 हजार |
Instagram से प्रोडक्ट बेचकर | 70 से 80 हजार |
Instagram Account बेंचकर | 5 से 10 लॉख – आपके फॉलोवर्स पर डिपेंड करता है |
Instagram Account Manager बनकर | 40 से 50 रुपए सैलरी |
Instagram Refer And Earn के द्वारा | 40 से 45 हजार |
Instagram Page बनाए | Unlimited Income |
Instagram Reels बोनस से | $700 से $1200 डिपेंड रिल्स वीडियो व्यू |
#4. WhatsApp से पैसे कमाए
Whatsapp, आज के समय में सबसे ज्यादा यूज होने वाला एप्लीकेशन बन गया है। Whatsapp आप सभी इस Application से वाकिफ हैं। आप और हम इसे डेली यूज करते हैं, आज के समय में Whatsapp के यूजर्स लगभाग Billions में हैं। क्या आप जानते हैं आप Whatsapp से पैसे कमा सकते हैं, वो भी बिल्कुल आसान तरीकों से। तो चलिए जानते हैं, Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके |

Images और Video शेयर करके – इन्टरनेट पर कई सारी वेबसाइट है जिन पर जाकर आप Image Promotion , Video Promotion प्रोग्राम में जुड़ सकते है, इस तरह के प्रोग्राम में आपको किसी कंपनी की service की या फिर product की video या image दी जाती है . जिसे whatsapp पर आप शेयर करके पैसे कामा सकते है |
Internet इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट्स है, जिन पर जाकर Video Promotion, Image Promotion के प्रोग्राम में जुड़ सकते हैं, ऐसे प्रोग्राम मेंआपको किसी कंपनी की Services या फिर Product की वीडियो या हो सकता है Images दी जाती है, जिसे आपको WhatsAppपर शेयर करके पैसे कमाने होते हैं| या पैसे आपको कंपनी के द्वारा दी जाती है | इसे आप Affliate Marketing भी कह सकते हैं |
#5. Facebook से पैसे कामाने का तरीका
Facebook, इस आधुनिक दुनिया में सबसे ज्यादा Social Media Application उपयोग होने वाला प्लेटफॉर्म है | इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगभग बिलियन में यूजर्स है | Facebook से पैसे कमाने के लिए हमें बस कुछ चीजों की आवश्यकता होती है |
जैसे की सब से पहले आपके पासएक स्मार्टफोन होना जरूरी है, इसमें इंटरनेट होना बहुत जरूरी है, Facebook पे एक पर्सनल फेसबुक अकाउंट की जरूरत होगी जिससे आप फेसबुक चला सकें।
Facebook पैसे कमाने के तरीके |
- Facebook तेज बनाकरपैसे कमाए से पैसे कमाए
- Facebook Group बनाकर पैसे कमाए
- Facebook पर वीडियो बनाकर पैसे कमाए
- Facebook पर Reels बनाकर पैसे कमाए
- रिफेरल प्रोग्राम के द्वारा Facebook से पैसे कमाए
- Memes बनाकर Facebook से पैसे कमाए |
Facebook से आप लगभग लाखों रुपए हर महीने कमा सकते हैं वह भी बिना कुछ किया बस आपको अपना स्मार्टफोन का उसे करना है |
यह भी पढ़ें | Memes Kya Hai ? Memes Kaise Banaye ? Memes Se Paise Kaise Kamaye ?
#6. Telegram से पैसे Kamaye
Telegram सबसे पहले सन 2013 में दो भाइयों Nikolai और Pavel के द्वारा launch किया गया. Telegram फ्री मैसेजिंग सर्विस उपलब्ध करवाता है, और आप बोल सकते हैं, Telegram एक could-based instant messaging service है. यह एक ऐसा Messenger है जिससे आप अपने family और friends के साथ online chat कर सकते हैं| बता दूं कि टेलीग्राम एक इंडियन मैसेजिंग एप हैइसे हमें ज्यादा से ज्यादा उसे करना चाहिए |

चलिए अब जानते हैं टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए, Telegram App Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए सबसे पहले आपकोएक Telegram Channel बनाना होगा | जिसके माध्यम सेआप टेलीग्राम से अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस कुछ चीजों की ध्यान रखती है |
Telegram App Se Paise कमाने के आसान तरीका , जिन्हें, मैं आज आप लोगों के सामने लेकर आया हूं |
Ads Selling – यह एक बहुत ही पॉपुलर ऑप्शंस होता है, इसमें खासकर से बहुत से देश जैसे ईरान, रसिया, इंडिया – जहाँ पर Ads को Telegram Channels में sell या बेचा जाता है। सेकंड ऑप्शन है Subscription, Ispe भी आप चार्ज कर सकते हैं जैसे कीअपने एक पब्लिक चैनल बनाई है, और उनकी बहुत बड़ी फॉलोअर्स बेस होती है | आप ऐसे चैनल पर कोई भी प्रोडक्ट को Sale कर सकते हो Ads Promote करके |
ऐसे ही बहुत सारी और भी सर्विसेज है जिन्हें आप उसे करके टेलीग्राम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए हमने एक डिटेलआर्टिकल तैयार किया है जिसे हम बहुत जल्द हीअपने ब्लॉक के माध्यम से आपके पास रखने जा रहे हैं |
#7. Freelancing करके ऑनलाइन पैसे कमाए
Freelancer , आज इंटरनेट पर कोई भी काम कैसा भी काम हो जाता है वह भी बहुत कम ही समय में इसकी सबसे बड़ी वजह है फ्रीलांसर | Freelancer वह होते हैंn जिनके पास कोई Talent या Skills है और वह उसे Skill को किसी दूसरे व्यक्ति या कंपनी के लिए उपयोग कर रहे हैं | और वह व्यक्ति उसके बदले उसको पैसे दे रही है इसी को Freelancing कहा जाता है,| और इस प्रक्रिया को करने वालाजो व्यक्ति होता है उसे Freelancer कहते हैं|

जैसे कि हम मान ले कि हम किसी Blogs लिखने वाले को हम Blogger कहते हैं, इस तरीके से किसी Freelancing के काम वन करने वाले व्यक्ति को Freelancer कहते हैं|
सबसे पहले फ्रीलांस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए आपको किसी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती हैआप अपना कामघर से ही कर सकते हैं | फ्रीलांसिंग जॉब देने वाली वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाएंआपको अपनी स्किल्स पता होना चाहिए | सबसे पहले इसके लिए आपको freelancer.com पर, अपना प्रोफाइल बनाना होगा | इसके बाद आपकोअपने प्रोफाइल के Skills के हिसाब से ऑनलाइन Task या Job प्राप्त करने होते हैं | इसके बाद आप काम स्टार्ट करते हैं, इसके बदले आपको इसकी फीस दी जाती है |
कुछ महत्वपूर्ण जॉब्स जिनका पे स्केल बहुत ही है | तो मैं आपको उनकी एक सूची प्रदान करता हूं |
- General Virtual Assistant
- Content Writing
- Editing and Proofreading
- Social Media Management
- Social Media Marketing
- Customer Service
- Transcription
- Email Work
- Video Scriptwriter
- Graphic Design
- Photo Thumbnail & Logo Design
#8. Digital Marketing से पैसे कमाए
Digital Marketing, आज हर कोई अपने Business को चाहे वह छोटा हो या बड़ा Online लाना चाहते हैं Digital Platforms पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, या फिर Online Paise Kamana चाहते हैं, इन सब चीजों के लिए आपको Digital Marketing का नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है |
इसके लिए सबसे जरूरी है आपको Digital Marketing में Skill सेट होना जरूरी है, आपको किसी एक Skills पकड़ना होगा आपको के उसके ऊपर काम करना होगा | इसके बाद आपको इसकीकीमत में लाखों रुपए मिल सकते हैं आप अपना ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं, आप क्लाइंट्स के लिए काम कर सकते हैं ऐसे ही बहुत सारे ऐसे काम है जो की एक डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा हम कर सकते हैं | वह भी बहुत आसान तरीकों से वह भी अपने घर में बैठे बिना कहीं गए आप लाख 2 लख रुपए आराम से कमा सकते हैं |

कुछ महत्वपूर्ण डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेज जो आज के समय मेंबहुत डिमांडिंग है |
- SEO Services (Search engine Optimization )
- Social Media Markeing
- Search Engine Marketing or Google Adwords
- Graphics Design
- Content Writing
- Logo Making
- Website Development
- Website Designing
- Affiliate Marketing
- YouTube Marketing
यह भी पढ़ें | Winzo App Se Paise Kaise Kamaye: अब मजे करके पैसे कमाओ
#9. Content Writing करके पैसे कमाए
Content Writting: – अपने विचारों को शब्दों द्वारा लिख के बताने या साझा को ही कंटेंट राइटिंग कहते हैं | यह कुछ भी हो सकता है, जैसे की कोई वीडियो को लिखकर बताना या फिर कह सकते हैं किसी फोटो को लिखकर बताना | यह एक बहुत बड़ी कला है यह कलa सभी के पास नहीं होता है |

आज के इस Digital Generation में Content Writting का डिमांड इंटरनेट पर काफी ज्यादा बढ़ गया है | लोग घर बैठेकंटेंट राइटिंग करके लाखों कमा रहे हैं |
लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ प्लेटफार्मपर लॉगिन करना होता हैऔर उनके लिए आपको कंटेंट राइटिंग करना होता है जिससे कि वह आपको हर एक महीने एक फिक्स सैलरी या डेली बेसिस सैलरी दे सके |
कंटेंट राइटिंग करने केपांच बेस्ट प्लेटफॉर्म जिस पर आप रेगुलर कंटेंट सबमिट कर सकते हैं |
- Blogger.com
- NewsDog
- UCNews
- Fiver.com
- Medium.com
- Guest Posting
#10 Data Entry से पैसे कमाए
Data Enetry Karke Paise Kamaye, हां दोस्तों, आपने Data Entry Work का नाम तो जरुर सुना होगा अगर आप एक स्टूडेंट है या आपके पास खाली समय है, तो आप डाटा एंट्री करके पैसे कमाने की सोच सकते हैं, यह एक बहुत आसान काम होता है, इसके लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होना भी जरूरी नहीं है|

इसके लिए बस आपको साधारण कंप्यूटर का ज्ञान और इंग्लिश टाइपिंग या फिर हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए, इससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं, और आपको सबसे अच्छी चीज यह है कि इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, आप इसे घर बैठ कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको एक कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर एक स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है |
ऐसे बहुत सी कंपनी है जो Online Data Entry Work करवाती है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि वह कंपनी फेक है या जेनुइन है, इसलिए किसी भी कंपनी का वर्क करने से पहले आप उनकी ऑनलाइन रिव्यू या ऑनलाइन रेटिंग जरूर चेक कर ले |
Data Enetry – इसके लिए हम कौन-कौन काम कर सकते हैं
- Page Typing
- Data Entry
- Form Filling
- Captcha Entry
- Snippet Entry
आशा करता हूं आपको यह पोस्ट पढ़कर बहुत जानकारी मिली होगी | हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं |
यह भी पढ़ें | How to Make Money Online In India 2023 | जाने 3+ Best तरीके