दोस्तों, आज मैं आपको Personal loan के बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा। कई सारे लोग personal loan तो लेना चाहते है किंतु उनको personal loan की कोई जानकारी नहीं है जिस कारण से वह loan लेने में असफल हो जाते है। आप जिस भी प्रकार का loan ले उससे पहले उसकी सम्पूर्ण जानकारी आपके पास होनी चाहिए इससे आप उस loan को आसानी से ले सकते है साथ में आपको Loan लेने में कोई भी समस्या नहीं होगी।
अगर आपको भी personal loan चाहिए है तो आज मैं आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा जिससे आप भी ये loan ले सकते है और इस loan को लेने में आपको कोई समस्या नहीं होगी। आइए हम आपको Personal loan kya hota hai और personal loan कैसे ले इसके बारे में जानकारी देता हूं।
Personal loan क्या होता है? (What is personal loan)
मित्रो, loan के कई प्रकार होते है उसी में एक Personal loan भी शामिल है और आप इसके नाम से यह समझ गए होंगे की इसका इस्तेमाल आप अपनी किसी भी जरूरत में कर सकते है, आप इसका इस्तेमाल कहा करते हैं इसका कारण बताने की आपको कोई भी आवश्यकता नही होती है।
अगर आपको भी अपनी किसी जरूरत को पूरा करना है जैसे की Tution/college fees, घर की मरम्मत या अपनी किसी जरूरत का समान लेने में इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसलिए इसको हम Personal loan ( व्यक्तिगत लोन ) कहते है।
Eligibility of personal loan ( personal loan लेने के लिए पात्रता )
दोस्तों, सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्था से जब आप loan लेते है तब आपके सामने कुछ शर्ते रखते है जो शर्ते उस संस्था के द्वारा निर्धारित की जाती है। आपको इसकी पूरी जानकारी के लिए जिस bank से आपको loan लेना है उससे बात करके इसकी पात्रता की जानकारी पा सकते है। वैसे तो हर कोई व्यक्ति ही इस loan को ले सकता है इसलिए आप भी इस loan का लाभ उठा सकते है।
Documents for personal loan ( Personal loan के लिए जरूरी दस्तावेज )
जैसा की मेने आपको बताया है की आप किस बैंक से लोन लेते है तब उनकी अपनी अलग शर्ते हो सकती है किंतु मैं आपको कुछ सामान्य दस्तावेज के बारे में बताता हूं जिनका आपके पास होना अनिवार्य है –
- Aadhar card
- Pancard
- Driving licence
- Passport size photo
- Bank statement ( sallery account statement)
- Mobile number
- निवास प्रमाण पत्र
Where to take personal loan ( Personal Loan कहां से ले )
दोस्तों, मेने आपको personal loan की पात्रता और जरूरी दस्तावेज तो बता दिए है किंतु अब बात आती है की आप personal loan कहां से ले सकते है तो मैं आपको बता दूं की अगर आप कोई नौकरी करते है जिसकी sallery आपके किसी bank के sallery account में आती है तो आप उसी bank में जाकर पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है।
अब अगर आप कही नौकरी नहीं करते है तब आपको परेशान होने की जरूरत नही है। ऐसा नहीं है की बिना नौकरी वालो को लोन नहीं मिलता है। अगर आप के पास भी कोई sallery Account नही है तब भी आप किसी bank में जाकर personal loan के लिए आवेदन कर सकते है हालाकि इस process में आपको काफी समय लग सकता है।
How to Apply Personal loan ( Personals Loan के लिए आवेदन कैसे करें )
दोस्तों, अगर आप ने भी यह निश्चित कर लिया है की आपको personal loan लेना है तो इसके लिए apply करने के दो प्रकार है। पहला online और दूसरा offline इन दोनो प्रकार से आप लोन ले सकते है। आइए हम आपको अपने लेख की सहायता से इन दोनो के बारे में विस्तार से बताता हूं।
1: Online Apply for personal loan
अगर आपको इसके लिए online आवेदन करना है तो मै आपको इसके कुछ चरण बताता हूं जिससे आप इसके लिए online आवेदन कर पाएंगे। ये चरण निम्नलिखित है –
- आपको जिस bank से loan लेना है उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
- अब आपको home page पर Loan apply के ऑप्शन पर जाना है।
- अब आपके सामने loan के कई प्रकार आ जायेंगे।
- इसमें आपको Personal loan का चयन करना है।
- अब आपके सामने form open होगा उसमे अपनी जानकारी भर दे।
- अब आपसे आपके कुछ documents मांगेगा उनको upload कर दे।
- अब आपको अपने form को submit कर देना है।
- कुछ ही समय में आपका loan approve हो जायेगा जिसकी राशि आपके द्वारा दिए गए अकाउंट में भेज दी जाएगी।
2: Offline Apply for personal loan
दोस्तों, इस प्रक्रिया में आपको बैंक में जाकर सारे कार्य सम्पन्न करने होंगे जिसमे कई सारे चरण होते है आइए मैं आपको इसके बारे में बताता हूं। यह चरण निम्नलिखित है –
- आपको जिस bank से loan चाहिए है उस bank में जाए।
- अब आपको bank से personal loan form लेना है।
- अब आपको उसमे अपनी जानकारी भरनी है।
- अब आपसे मांगे गए सभी दस्तावेजों को form से जोड़ देना है।
- अब इस form को जमा कर दीजिए।
- अब आपके loan को जब approve किया जायेगा तब आपके loan की राशि आपके bank account में भेज दी जाएगी।
Personal loan repayment tenure ?
दोस्तों, इस का सटीक उत्तर देना तो संभव नहीं है क्योंकि सभी बैंक के अपने नियम और शर्ते होती है। फिर भी मैं आपको बता दूं की सामान्यता ज्यादातर bank और संस्थाओं में इसकी अवधि 5 साल तक होती है। इसीलिए अगर आपने भी पर्सनल लोन लिया है या लेने जा रह है तो उसका भुगतान आपको 5 साल के अंदर करना होगा।
FAQs
अगर आपकी salary 15000 है तो आपको कितना loan amount मिल सकता है।
इसकी संपूर्ण जानकारी आपको Bank में जाकर ही पता चलेगी किंतु आपकी salary के मुताबिक़ लगभग आपको 20 लाख तक का loan मिल सकता है।
कौन कौन personal loan ले सकता है?
इस लोन को सभी लोग ले सकते है।
Personal loan कहा से प्राप्त करें ?
आप जिस भी bank में लोन के लिए आवेदन करेंगे वहां से आपको loan amount मिलेगा।
Personal loan में कितना व्याज लगता है ?
सभी संस्था और बैंक का अपनी व्याज दर होती है किंतु लगभग इसकी व्याज दर 9 फीसदी से 24 फीसदी तक हो सकती है।