Raju Srivastava Biography in Hindi

दोस्तों, अगर हम एक कॉमेडियन की बात करें तो हमको अक्सर Raju Srivastava की याद आ ही जाती है। हर कॉमेडियन का अपना अलग हसाने का तरीका होता है और इनके हसाने के तरीके को सभी पसंद करते थे और इनके कई सारे फैंस भी है। कई सारे लोग इनसे जुड़े कई सारे सवाल पूछा करते है जिसके लिए मै आज आपको अपने लेख में Raju Srivastava Biography in Hindi के बारे में सभी जानकारी दूंगा जिससे आप Raju Srivastava को नजदीक से जान पायेंगे।

Raju Srivastava Biography in Hindi

मित्रों, आपको बता दे की इनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है, कई सारे लोग इनको गजोधर और राजू भैया कहकर पुकारते है। इनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर, उत्तरप्रदेश में हुआ था, यह एक मध्यमवर्गी परिवार के रहने वाले थे। राजू बचपन से ही एक कॉमेडियन बनना चाहते है जिसकी वजह यह थी की उनको बचपन से ही मिमिक्री करनी आती है।

Raju Srivastava Family

दोस्तों, इनका परिवार काफी बड़ा है, इनका पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव है जो की एक कवि है। इनके पिता को सभी प्यार से बलाई काका कहकर बुलाते है। इनकी माता का सरस्वती श्रीवास्तव है जो की एक ग्रहणी है। इनका एक भाई भी है जिसका नाम दीपू श्रीवास्तव है।

Also Read: Kumar Sanu का जीवन परिचय

Raju Srivastava Body stricture

इनके शारीरिक मापदंड की बात करें तो इनकी लंबाई 5 फिट 7 इंच है, और इनका वजन 70 किलो है।

कई सारे लोगो का सवाल रहता है की राजू श्रीवास्तव की आंखो और बालो का रंग कैसा है तब उनको बता दूं की राजू श्रीवास्तव की आंखों का रंग काला और बालो का रंग भी काला ही है।

Raju Srivastava married life

इनका वैवाहिक जीवन काफी शांत चित्त है, इनकी शादी 1 जुलाई 1993 को शिखा के साथ हुई थी। जिसके बाद इनके दो बच्चे भी है जिनमे एक लड़का और एक लड़की है। लड़के का नाम आयुष्मान है और लड़की का नाम अंतरा है।

Raju Srivastava conflict

सभी को पता है की यह कितने मजाकिया व्यक्ति है जिसकी वजह से इनकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं है किंतु यह अक्सर अपने मजाक में पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम का मजाक उड़ाते है जिसकी वजह से इनके पास कई कॉल भी आई है जिसमे इनको धमकी दी जाती है की वह दाऊद और पाकिस्तान पर मजाक न करें।

Raju Srivastava filmy Career

  • यह एक बहुत प्रसिद्ध कॉमेडियन है जिसकी वजह से इनकी कॉमेडी न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय है इन्होंने कई परफॉर्मेंस विदेश में भी किए है।
  • कई वर्षी पहले जब है कैसिड और सीडी का उपयोग किया करते थे उस समय इनकी भी एक कॉमेडी श्रखला निकाली गई थी।
  • इनकी शुरुवात एक एक्टर से हुई जिसकी वजह यह थी की इनका चेहरा अमिताभ बच्चन के शुरुवाती चेहरे से मेल खाता था जिसकी वजह से इन्होंने कई बार बॉलीवुड में काम किया है।
  • इन्होंने कई सारी फिल्मों में छोटे रोल किए है जैसे की मेने प्यार किया, उन्हे बाजीगर और बॉम्बर से गोवा जैसी कई फिल्मों में इनके छोटे रोल देखने को मिले है।
  • इन्होंने कॉमेडी की शुरुवात के लिए, द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से की, जिसको इन्होंने सेकंड रनर अप में पूरा किया है।
  • इन्होंने एक बार फिर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग लेकर इसको जीता और द किंग और कॉमेडी का खिताब जीता।
  • इन्होंने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया है इसके साथ साथ इन्होंने बिग ब्रदर और नच बलिए में भी भाग लिया है।
Also Read: Saif Ali Khan Biography; सैफ अली खान जीवनी, जाने इसके बारे में कुछ रहस्यमई बाते

Raju Srivastava politics career

  • इन्होंने राजनीति की शुरुवात 2014 में समाज वादी पार्टी के एक नेता के रूप में की थी।
  • किंतु इन्होंने समाज वादी की लोकसभा की टिकट वापस कर दी जिसकी वजह यह थी की उनको पार्टी की तरफ से सहयोग नही मिल रहा था।
  • उन्होंने फिर से 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में जुड़ गए और नरेंद्र मोदी से उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का एक हिस्सा बनाया।
  • जब से इनको स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनाया गया है उसके बाद से इन्होंने सोशल मीडिया और टेलीविजन की सहायता से बहुत प्रचार किया है।

Raju Srivastava movie list

  • तेजाब – 1988
  • मेने प्यार किया – 1989
  • बाजीगर – 1993
  • आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया – 2001
  • वाह तेरा क्या कहना – 2002
  • मैं प्रेम की दीवानी हूं – 2003
  • भावनाओ का समझौता – 2010

Raju Srivastava Comedy show list

  • द कपिल शर्मा शो – 2017
  • मज़ाक मज़ाक में – 2016
  • कॉमेडी नाइट्स विद कपिल – 2014
  • लाफ इंडिया लाफ – 2012
  • कॉमेडी का महा मुकाबला – 2011
  • कॉमेडी सर्कस का जादू – 2011
  • द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज – 2005

Raju Srivastava Income

दोस्तों, यह एक अच्छे कॉमेडियन है जिसके लिए ये हर एक शो में जाने के लिए 6 से 7 लाख तक का चार्ज करते है। आपको बता दे इनकी कुल संपत्ति 13 करोड़ की है।

Raju Srivastava Hospitalize

आपकी जानकारी के लिए बता दे की 10 अगस्त 2022 को यह जिम कर रहे थे उस दौरान यह अचानक से जमीन पर गिर गए तभी इनको तुरंत दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनकी इस हालत का कारण दिल का दौरा है और अब यह वेंटीलेटर पर है। जैसा की बताया जा रहा है की इनकी हालत काफी नाजुक है।

कई सारे लोग इनके बारे में गलत अफवाह उड़ा रहे है की इनका निधन हो गया है किंतु यह सत्य नही है और इस मुश्किल समय में हमको इनके लिए भगवान से प्राथना करनी चाहिए जिससे यह वापस हम सबको हसा सके।

Read More: Avneet Kaur Biography: जाने इनके बारे में रोचक जानकारी

FAQs

राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम क्या है ?

शिखा श्रीवास्तव।

राजू श्रीवास्तव की उम्र कितनी है ?

59 वर्ष।

राजू श्रीवास्तव किस राजनीति पार्टी के सदस्य है ?

इन्होंने 2014 को भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था।

राजू श्रीवास्तव कहा के रहने वाले है ?

आपको बता दे की राजू श्रीवास्तव कानपुर, उत्तरप्रदेश के रहने वाले है।

राजू श्रीवास्तव के पिता क्या करते है ?

राजू श्रीवास्तव के पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव है और यह एक कवि है।

राजू श्रीवास्तव का असली नाम क्या है ?

सत्यप्रकाश श्रीवास्तव इनका असली नाम है किंतु लोग प्यार से इनको राजू भैया कहते है।

इनका जन्म कब हुआ था ?

इनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में हुआ था।

राजू श्रीवास्तव के कितने बच्चे है ?

इनके दो बच्चे है, अंतरा और आयुष्मान।

राजू श्रीवास्तव की कुल संपत्ति कितनी है ?

इनकी कुल संपत्ति 13 करोड़ रुपए से अधिक है।

Leave a Comment