Rupali Ganguli Biography in Hindi: जाने ये रोचक बातें 

दोस्तों, आज के समय में Rupali Ganguli को हर कोई जाने लगा है जिसकी मुख्य वजह है कि यह जो वर्तमान में नाटक कर रही हैं यानी कि इनका अनुपमा वाला किरदार सभी को बहुत पसंद है जिसके कारण हर कोई रूपाली गांगुली को जानने लगा है और फिर इससे पहले भी उनका एक बहुत फेमस नाटक आ चुका है अगर आपको नहीं पता तो मैं बता दूं कि इन्होंने साराभाई वर्सेस साराभाई नाटक में बहुत अच्छा अभिनय किया था और यह नाटक भी बहुत ज्यादा फेमस हुआ था।

इनके आज के समय में बहुत सारे लोग हैं इस वजह से कई सारे लोग इनके बारे में बहुत सारी बातों को जानना चाहते हैं इसी वजह से आज हम आपको अपने लेख में रूपाली गांगुली बायोग्राफी इन हिंदी में इनके बारे में सभी बातों पर चर्चा करेंगे और जानेंगे कि आखिर रूपाली गांगुली हैं कौन।

Rupali Ganguli Biography in Hindi

रूपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में हुआ था, इनके पिता का नाम अनिल गांगुली है और आपको बता दें कि इनके पिता निर्देशक और लेखक हैं जिसकी वजह से इनका परिवार पहले से ही समृद्ध था।

इनको बचपन से ही नृत्य और अभिनय का बहुत ज्यादा शौक था जिस वजह से यह सुकन्या नाटक में शुरुआत में काम किया और फिर उसके बाद 2003 में संजीवनी नाम के नाटक में काम किया इस नाटक के बाद से ही लोग इन को जानने लगे।

Rupali Ganguli Family

अगर हम इनके परिवार की बात करें तो उनके परिवार में उनकी माता उनके पिता और उनका भाई है इसके अलावा उनकी शादी हो चुकी है।

इनके पिता का नाम अनिल गांगुली है जो कि एक लेखक और निर्देशक हैं इनके भाई विजय गांगुली एक अभिनय और निर्माता हैं इसके अलावा इनके प्रति अश्विन के वर्मा एक व्यापारी हैं और उनका एक पुत्र है जिसका नाम रुद्रांश है।

Rupali Ganguly Education

दोस्तों आपको बता दें कि इनकी शुरुआती पर्याय पढ़ाई इनकी अपने कोलकाता शहर में ही हुई और इसके बाद इन्होंने कोलकाता में ही डिग्री कॉलेज में दाखिला लिया जहां पर इन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की यानी कि यह स्नातक पास है।

Rupali Ganguly Career

रूपाली गांगुली ने फिल्मी इंडस्ट्री में अपना पहला कदम 7 वर्ष की उम्र में ही रखा था इन्होंने सबसे पहले अनिल गांगुली की बनाई हुई फिल्म साहिब में अभिनय किया और उसके बाद सुकन्या नाटक में भी यह दिखाई पड़े।

Rupali Ganguly Married life

इन्होंने कुछ वर्षो तक अश्विन के वर्मा के साथ डेट की और फिर इसके बाद इन्होंने 13 फरवरी 2013 को अश्विन के साथ शादी कर ली। इन दोनो का एक बेटा भी है जिसका नाम रुद्रांश है और इनकी उम्र अभी 7 वर्ष की है।

Rupali Ganguly के टीवी सीरियल्स

  • सुकन्या 2000 में !
  • दिल है कि मानता नहीं, 2002 में
  • जिंदगी तेरी मेरी कहानी, 2003
  • संजीवनी
  • भाभी, 2004 में
  • साराभाई Vs सराभाई
  • काव्यांजलि, 2005 में
  • एक पैकेट उम्मीद, 2008 में
  • जरा नच के दिखा
  • बा ,भाओ और बेबी, 2009 में
  • कहानी घर घर की
  • बिग बॉस 1
  • सपना बाबुल का …..बिदाई
  • आपकी अंतरा, 2009 में
  • फियर फेक्टर : खतरों के खिलाड़ी, 2 में
  • किचन चैंपियन 2, 2010 में
  • मीठी छुरी नंबर 1
  • अदालत, 2011में
  • मुझे मेरी फैमिली से बचाओ
  • परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी
  • बाइस्कोप, 2013 में
  • यह रिश्ता क्या कहलाता है, 2020 में
  • अनुपमा

Rupali Ganguly famous Tv show

इन्होंने कई सारी फिल्मों और नाटकों में काम किया है लेकिन इनके प्रसिद्ध नाटक भी है जिनकी वजह से इनको हर कोई पहचानने लगा है ये प्रसिद्ध नाटक निम्नलिखित है –

1: सारा भाई vs सारा भाई

रूपाली को अपनी पहचान इस नाटक से ही मिली इन्होंने इस नाटक को 2004 में किया, इस नाटक का मुख्य उद्देश्य लोगो को हंसाना ही था और इस नाटक ने अपना कार्य बखूबी निभाया और फिर देखते देखते यह नाटक बहुत प्रसिद्ध साबित हुआ जिसके बाद कुछ कारणों से यह नाटक 2006 में बंद हो गया लेकिन फिर से इसकी डिमांड बढ़ने से इसको 2017 में hotstar में रिलीज किया गया था।

2: बा बहू और बेबी

इस नाटक को 2005 में शुरू किया गया और इसमें रूपाली का मुख्य किरदार रहा जिसके बाद सभी ने इनके अभिनय की प्रशंसा की और सभी इनके अभिनय के दीवाने हो गए जिसके कारण इनको बहुत प्रसिद्धि मिली और फिर ये नाटक 2010 में बंद हो गया।

3: अनुपमा

स्टार प्लस में चल रहे नाटक अनुपमा का नाम तो सुना ही होगा यह नाटक 2020 में शुरू हो चुका था और फिर ये नाटक इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो गया जिसके कारण इस नाटक के सारे कलाकार बहुत मशहूर हो गए और इसके मुख्य किरदार अनुपमा का ही हैं इस वजह से सबसे ज्यादा अनुपमा को यानी रूपाली गांगुली को ही प्रसिद्धि मिली।

Interesting facts about Rupali Ganguly

  • इनके पिता जी अनिल गांगुली एक निर्देशक और लेखक है।
  • इन्होंने 7 वर्ष की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी।
  • इन्होंने अपनी पहली फिल्म साहिब में मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया था।
  • रूपाली गांगुली, बिग बॉस सीजन वन की कंटेस्टेंट रह चुकी है।
  • ये खतरा के खिलाड़ी सीजन 2 में भी शामिल हो चुकी है।
  • रूपाली ने एनिमेटेड फिल्म दशावतार में दशावतार के किरदार के लिए अपनी आवाज दी थी।
  • रूपाली गांगुली सिर्फ एक अभिनेत्री ही नही बल्कि एक बिजनेस वूमेन भी है।

Rupali Ganguly Salary

आपको बता दे की इनके पास लगभग 10 करोड़ से 15 करोड़ की संपत्ति है, आपको जान कर हैरानी होगी की यह वर्तमान में चल रहे अनुपमा सीरियल के एक एपिसोड में अभिनय के लिए 60 हजार रुपए चार्ज करती है।

यह भी पढ़ें | Anushka Sharma Biography: जाने अनुष्का शर्मा ke बारे में कुछ रोचक बाते

FAQs

Rupali Ganguly का जन्मदिन कब है ?

5 अप्रैल को इनका जन्मदिन होता है।

Rupali Ganguly की सैलरी कितनी है ?

ये हर एपिसोड के लिए 60 हजार रुपए चार्ज करती है।

Rupali Ganguly ke पिता का क्या नाम है ?

इनके पिता का नाम अनिल गांगुली है।

रूपाली गांगुली कहां रहती है ?

ये केरल में रहती है।

Rupali Ganguly ke पति का नाम क्या है ?

अश्विन के वर्मा।

रूपाली के कितने बच्चे है ?

इनका एक बेटा है जिसका नाम रुद्रांश है।

रूपाली की आयु कितनी है ?

इनकी आयु 45 वर्ष की है।

Leave a Comment