Saif Ali Khan Biography; सैफ अली खान जीवनी, जाने इसके बारे में कुछ रहस्यमई बाते

Saif Ali Khan Biography, सैफ अली खान जीवनी:

दोस्तों, Saif Ali Khan, सैफ अली खान का नाम किसने नही सुना ? आज के समय में भी इनको सभी जानते है और यही बात साबित करती है की ये कितने उम्दा कलाकार है। इन्होंने अपने जीवन में बहुत से अच्छे कार्य किए है और इनको बहुत से पुरस्कार भी मिले है। आज मै आपको अपने लेख की सहायता से Saif Ali Khan Biography के बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगा जिससे आप भी सैफ अली खान को अच्छे से जान पाएंगे।

Saif Ali Khan: दोस्तों, इनका जन्म  16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। इनके पिता का नाम मंसूर अली खान है, जो की एक बहुत famous cricketers में से एक है। इसकी माता का नाम शर्मिला टैगोर है, जो की हिंदी फिल्मी की एक अभिनेत्री रह चुकी हैं। अगर हम इसके पूर्वजों की बात करें तो यह पटौदी खानदान के नवाब है।

Saif Ali Khan Education ( शिक्षा )

अगर हम इनकी शिक्षा की बात करें तो इन्होंने लॉरेंस स्कूल, सनावर और लाकर्स पार्क स्कूल, हेर्टफोर्डशिरे,इंग्लैंड में अपनी शिक्षा को पूरा किया। इसके उपरांत इन्होंने अपनी महाविद्यालय की पढ़ाई के लिए विंचेस्टर कॉलेज इंडिपेंडेंट स्कूल फॉर बॉयज इन यूनाइटेड किंगडम में पढ़ाई करने चले गए।

Life before actor ( कलाकार से पहले की जिंदगी )

इन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद दिल्ली में ही स्थित एक एडवरटाइजिंग कंपनी में काम किया। इसके उपरांत इन्होंने अपने एक मित्र के कहने से कपड़े का एक ब्रांड (“ग्वालियर सुइटिंग्स” ) के विज्ञापन के लिए कार्य किया। किंतु इनके द्वारा किए कार्य में यह सफल नही हो पाए और फिर यह मुंबई चले गए।

Acting career

इन्होंने मुंबई जाकर अपनी कलाकारी का परिचय दिया और फिर अपनी पहली फिल्म परंपरा में काम किया। इसके बाद इनकी एक और फिल्म आशिक आवारा में इन्होंने काम किया और इनकी कलाकारी के कारण इनको फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया है। इसके बाद अगले साल इनकी फिल्म ये दिलग्गी में इनको देखा गया और यह फिल्म इनकी पहली हिट फिल्म हुई और फिर इनका फिल्मी करियर और अच्छा होता गया।

Saif Ali Khan films ( सैफ अली खान की कुछ फिल्मे )

  • 2019 में, लाल कप्‍तान
  • 2018 में, बाजार
  • 2018 में, रेस 3
  • 2018 में, कालाकांडी
  • 2018 में, सेक्रेड गेम्स
  • 2015 में, फैंटम दनियाल खान
  • 2015 में, डॉली की डोली
  • 2014 में, हैपी एंडिंग
  • 2014 में, लेकर हम दीवाना दिल
  • 2014 में, हमशकल्स अशोक सिंघानिया
  • 2013 में, बुलेट राजा राजा मिश्रा
  • 2013 में, गो गोआ गॉन
  • 2013 में, बॉम्बे टॉकीज
  • 2013 में, रेस 2
  • 2012 में, कॉकटेल
  • 2012 में, एजेंट विनोद
  • 2011 में, आरक्षण
  • 2009 में, कुर्बान
  • 2009 में, लव आज कल
  • 2009 में, सनम तेरी कसम
  • 2008 में, रोडसाइड रोमियो
  • 2008 में, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक
  • 2008 में, वुडस्टॉक विला
  • 2008 में, टशन
  • 2008 में, Race
  • 2007 में, नेहले पे देहला
  • 2007 में, एकलव्य
  • 2007 में, ओम शाँति ओम
  • 2007 में, टशन
  • 2007 में, ता रा रम पम
  • 2006 में, ओमकारा
  • 2006 में, बीइंग साइरस
  • 2005 में, सलाम नमस्ते
  • 2005 में, परिनीता
  • 2004 में, हम तुम
  • 2004 में, एक हसीना थी
  • 2003 में, कल हो ना हो
  • 2003 में, एल ओ सी कारगिल
  • 2003 में, डरना मना है
  • 2002 में, ना तुम जानो ना हम
  • 2001 में, लव के लिये कुछ भी करेगा
  • 2001 में, दिल चाहता है
  • 2001 में, रहना है तेरे दिल में
  • 2000 में, क्या कहना
  • 1999 में, ये है मुम्बई मेरी जान
  • 1999 में, कच्चे धागे
  • 1999 में, हम साथ साथ हैं
  • 1999 में, बीवी नं॰ 1
  • 1998 में, हमसे बढ़कर कौन
  • 1998 में, कीमत
  • 1997 में, उड़ान
  • 1997 में, हमेशा
  • 1996 में, दिल तेरा दीवाना
  • 1996 में, तू चोर मैं सिपाही
  • 1996 में, एक था राजा
  • 1996 में, बम्बई का बाबू
  • 1995 में, इम्तिहान
  • 1995 में, सुरक्षा
  • 1994 में, यार गद्दार
  • 1994 में, आओ प्यार करें
  • 1994 में,मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी
  • 1994 में, ये दिल्लगी
  • 1993 में, आशिक आवारा
  • 1993 में, पहला नशा
  • 1992 में, परंपरा

Saif ali khan marriage ( सैफ अली खान की शादी )

दोस्तों, यह इनके जीवन के बारे में सबसे चर्चित विषय है, इन्होंने दो शादियां की है इनकी पहली शादी की बात करें तो इन्होंने सबसे पहले अमृता सिंह से की जो की इनसे 12 साल बड़ी थी और इनके दो बच्चे भी थे जिनमे से एक इब्राहिम खान और दूसरी सारा अली खान है। सारा अली खान ने अपने कैरियर की शुरुवात कर दी है और वही पर अभी इब्राहीम खान ने अपने कैरियर की शुरवात नही की है। सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच का रिश्ता ज्यादा समय तक नही चला और फिर इनकी बीच तलाक हो गया।

अब बात आती है इनकी दूसरी शादी की तो इन्होंने अपनी दूसरी शादी करीना कपूर के साथ की जो की इनसे 10 साल छोटी है और इनके दो बेटे भी है जिनमे से पहला बेटा Taimoor ali khan है जो की सोशल मीडिया में छाए रहते है और इनके दूसरे बेटे का नाम jeh Ali Khan hai जिनके बारे में अभी कोई खास जानकारी नही मिली है।

Saif Ali Khan Prizes ( सैफ अली खान के पुरस्कार )

YearFilm Fair awardFilm
1994Best male Debutआशिक आवारा
1995Best Supporting Actorमैं अनाड़ी तू खिलाड़ी
2000Best supporting actor 
2002Best comic roleदिल चाहता है
2004Best supporting actorकल हो न हो
2005National Film Award for Best actor 
2007Best Actingओमकारा ’में उनकी भूमिका के लिए
सैफ अली खान के पुरस्कार

Saif Ali Khan Tours

  • 2004- टेम्पटेशन 2004 में शाहरुख खान, अर्जुन रामपाल, रानी मुखर्जी, प्रियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा के साथ विश्व का दौरा किया था।
  • 2005 – हेल्प! टेलिथॉन कॉन्सर्ट 2004 में भारतीय महासागर भूकंप पीड़ितों के लिए धन अर्जित किया।
  • 2006 – हीट 2006 के विश्व संगीत कार्यक्रम में अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन, प्रीति जिंटा और सेलिना जेटली के साथ शामिल हुए।
  • 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी के साथ दौरा किया था।

Frequently Asked Questions

सैफ अली खान की कितनी बार शादी हुई ?

इन्होंने दो बार शादी की।

Saif Ali Khan’s Real name ?

Sajid Ali Khan

सैफ अली खान की उम्र कितनी है ?

इनकी उम्र 52 वर्ष है।

सैफ अली खान के पिता क्या करते थे?

इनके पिता जी एक जानेमाने क्रिकेट प्लेयर थे।

सैफ अली खान की पहली फिल्म का क्या नाम था?

इनकी पहली फिल्म का नाम परंपरा था जो की 1993 में आई थी।

सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी कब हुई?

16 अक्टूबर 2012

Leave a Comment