दोस्तों, लगभग हर किसी को ही जानना होता है की Top 10 Best Indian Web Series 2023 क्या है क्योंकि हर कोई वेब सीरीज का दीवाना है और हर कोई अपने मनोरंजन के लिए वेब सीरीज को देखना पसंद भी करता है, और शायद आप भी वेब सीरीज देखते होंगे तो आपके मन में भी यह सवाल आता होगा की Top 10 Best Indian Web Series 2023 कौन सी है, जिससे की आप भी अपने पसंद की वेब सीरीज को देखकर मनोरंजन कर पाए।
कई बार ऐसा होता है, की हम अपनी मर्जी से ही किसी भी वेब सीरीज को देखने लगते है और अपना समय खराब कर लेते है क्योंकि जरूरी नहीं होता है की सारी वेब सीरीज अच्छी ही हो इसी वजह से लगभग हर कोई किसी भी वेब सीरीज को देखने से पहले उसके बारे में जानना चाहता है और पता लगाना चाहता है की वेब सीरीज कैसी है तो आज हम आपको अपने लेख में इसकी ही जानकारी देने जा रहे है और आपको बताएंगे की Top 10 Best Indian Web Series 2023 कौन कौन सी है।
Top 10 Best Indian Web Series 2023
वैसे तो हर वर्ष बहुत सी web series आती ही रहती है लेकिन कुछ ही वेब सीरीज ऐसी होती है जिनको देखने से हमारा समय बर्बाद नही होता है बल्कि ऐसी वेब सीरीज को देखने से बहुत अच्छा मनोरंजन होता है इसी वजह से हमने Top 10 Best Indian Web Series 2023 को ढूंढ कर निकला है, जिसमे सारी वेब सीरीज ऐसी है जो की एक बहुत शानदार वेब सीरीज है।
Tabbar
यह वेब सीरीज एक भारतीय सैनिक से जुड़ी हुई है जिसमे एक पुलिस अधिकारी अपने परिवार को सुख सुविधाएं देने के लिए बहुत बड़े बड़े कदम उठाता है, जो की गलत साबित होते है और इस वेब सीरीज में आपको रणवीर शौरी, सुप्रिया पाठक, पवन मल्होत्रा,और कंवलजीत सिंह जैसी किरदार देखने को मिलेंगे।
Rocket Boys
यह भी एक देश से जुड़ी हुई web series है, जिसमे दो महान डॉ. होमी जे. भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई का उल्लेख किया गया है और यह दर्शाना का प्रयास किया गया है की किस प्रकार हमारा देश आगे बढ़ रहा है और खुद को विकसित करने का प्रयास कर रहा है, इस वेब सीरीज को देखने में आपको जरूर मजा आएगी।
Aspirants
यह मूवी स्टूडेंट्स से जुड़ी हुई है, जिसमे आपके सामने तीन यूपीएससी के उम्मीदवारों की कहानी को प्रस्तुत किया जाता है और यह दर्शाया जाता है की कैसे एक यूपीएससी उम्मीदवार कठिनाइयों से लड़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है, अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
Matsya Kaand
इस वेब सीरीज में आपको मत्स्य थडा ( रवि दुबे ) का उल्लेख देखने को मिलता है अगर आपको नही पता है की यह कौन है तो आपको बता दे की यह और कोई नही बल्कि एक चोर कलाकार है जो की अपने बुद्धिमता, क्षमता के साथ बहुत से खेल खेलता है और इस वेब सीरीज का मुख्य किरदार भी यहीं है और आपको बता दे की यह एक बहुत ही शानदार वेब सीरीज है।
Scam 1992
यह वेब सीरीज और किसी पर नही बल्कि हर्षद मेहता के ऊपर ही बनाई गई है, जिसमे आपको इनका ही उल्लेख देखने को मिलता है जो की स्टॉक मार्केट को विनाश करने वाला था यह वेब सीरीज आपके लिए जरूर एक हिट वेब सीरीज साबित होगी।
Grahan
यह वेब सीरीज लड़ाई और दंगे पर आधारित है, जिसमे आपको 1984 के सिख विरोधी दंगो को छवि देखने को मिलेगी, इसके साथ में इस वेब सीरीज को शानदार बनाने के लिए इसमें ज़ोया हुसैन, वामिका गब्बी, अंशुमान पुष्कर और पवन मल्होत्रा जैसे कलाकारों को देखने का मौका मिलेगा।
The Family Man 2
इस वेब सीरीज में आपको बहुत ही ज्यादा मजा आने वाली है क्योंकि यह एक एक्शन web series है, जिसमे आपको मनोज बाजपेयी उर्फ श्रीकांत सामंथा अक्किनेनी (रज्जी) एक दुश्मन का सामना करते हुए दिखाई देंगे और साथ में आपको बता दे की इसमें आपको मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि और शारिब हाशमी जैसे कलाकारों को देखने का मौका मिलेगा।
Jeet ki Zid
आपको बता दे की यह वेब सीरीज भारत के वीर सैनिक पर आधिकारिक है, जिसमे आपको एक सैनिक की पूरी कहानी को दर्शाया जाएगा यूज वीर सैनिक और कोई नही बल्कि मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर है, जिनकी कहानी का उल्लेख आपको इसमें देखने को मिलेगा, इस वेब सीरीज को 7 भागो में बांटा गया है, जिसमें आपको बहुत से किस्सों के बारे में जानने का मौका मिलेगा इसी वजह से आपकी यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए।
Maharani
यह वेब सीरीज एक महिला पर आधारित है, यह वेब सीरीज राजनीति से जुड़ी हुई है, इस महिला के जीवन कई सारे कठिन मोड़ आते है जिनका वखान इसमें आपको देखने को मिलता है और साथ में आपको बता दे की कहानी तब रोचक होती है जब महिला के पति और बिहार के मुख्यमंत्री को उसके उत्तराधिकारी की घोषणा करनी पड़ती है, यह वेब सीरीज एक रोचक और शानदार वेब सीरीज होने वाली है।
Undekhi
अगर आप भी वेब सीरीज के दीवाने है और आप भी सोच रहे है एक शानदार वेब सीरीज को देखने के बारे में तो आप Undekhi web series को जरूर देख सकते है और वेब सीरीज थ्रिलर और क्राइम से जुड़ी हुई है जिसकी कहानी बहुत जी ज्यादा रोचक है और सभी web series से हट कर है।
Conclusion
दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख में कुल 10 web series के बारे में बताया है जिसमें आप किसी भी वेब सीरीज को देखकर उसका आनंद ले सकते है क्योंकि मेने आपको अपने लेख में सिर्फ वही web series के बारे में बताया है जो की एक शानदार वेब सीरीज है जो की हर किसी को पसंद भी आयेगी तो आप जरूर से मेरी बताई गई वेब सीरीज को देखकर अपना मनोरंजन कर सकते है।
FAQs
Which is the No 1 web series in India?
Panchayat
Which is the best web series in India?
ऊपर बताई गई सभी web series बहुत अच्छी है।
Which is the most liked web series?
Game of Thrones
Which is the most-watched web series?
Rudra
यह भी पढ़ें | Jindagi Ko Behtar Kaise Banaye: Boaring Life को Happy Life बनाओ