दोस्तों, हम सबको अपनी life में कभी न कभी पैसों की बहुत जरूरत होती है, और इस जरूरत को पूरा करने के लिए हमारे पास कोई साधन नहीं होता है। ऐसे में अगर आप किसी बैंक या संस्था से लोन लेते है तो आपको बहुत सारी formality को पूरा करना पड़ता है।
जिससे आप अपनी जरूरत को पूरा नही कर सकते है। इसीलिए आज मैं आपको Truecaller App se loan keise le इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा।
किंतु आपको बता दूं की आजकल ऑनलाइन बहुत से ऐसे app है जो की आपको तुरंत लोन देते है किंतु आपको ध्यान रखना है इनमे से ज्यादातर loan app आपसे बहुत सारे प्रकार से शुल्क वसूलते है, इसीलिए आज मै आपको एक सुरक्षित एप बताता हूं जिससे आप आसानी से लोन ले सकते है।
Truecaller app क्या है ?
आपको बता दे, की Truecaller App बहुत वर्षो से चला आ रहा एक ऐसा application है जिसकी सहायता से हम call recording, caller id finder, call blocking, flash notification और spam call block जैसी सुविधाएं देता है। आज के समय में इस app का इस्तेमाल बहुत से लोग कर रहे है, अगर आप भी इस app का लाभ लेना चाहते हैं तो आप भी इसको playstore से download कर सकते है।
Truecaller App ने अपनी एक नई सेवा शुरू की है जिससे वह आम आदमी को लोन देगा, जी हां अगर आपको भी लोन की आवश्यकता है तो आप भी इस app से loan ले सकते है।
आइए हम आपको इसके loan feature के बारे में आपको जानकारी देते है जिससे आप भी Truecaller App Loan का आनंद उठा सके।
Eligibility for Truecaller App Loan ?
दोस्तों, आप जब भी किसी bank या संस्था से loan लेने जाते है, तब आपसे कुछ न कुछ शर्ते रखते है उसी प्रकार Truecaller भी आपसे कुछ शर्ते रखता है हालांकि Truecaller की शर्ते बाकी अन्य bank की संस्थाओं से आसान है। आइए हम आपको Truecaller App Loan के लिए पात्रता बताते है –
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आपका credit score 650 से ज्यादा होना चाहिए इससे कम पर आपको Truecaller App Loan नही देगा।
- आपको कम से कम सैलरी 13500 होनी चाहिए और आप एक self employed है तो आपकी income 25000 से ज्यादा होनी चाहिए।
Note – दोस्तों, आपको बता दे की Truecaller से आप अपनी मर्जी से loan amount नही ले सकते है। जब आप Truecaller में अपनी sallery statement Upload करेंगे या बताएंगे तब आपको Truecaller यह बता देगा की आप कितना loan ले सकते है। Truecaller आपको आपकी Income/sallery के आधार पर ही लोन अमाउंट देता है।
Documents for Truecaller App Loan ( Truecaller से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज )
अगर आप भी Truecaller App Loan लेना चाहते है तो आपके पास कुछ Documents होने चाहिए। जो की निम्नलिखित है-
- Aadhar card
- Pan card
- Electricity bill
- Bank statement ( sallery statement)
How to apply for Truecaller App Loan ( Truecaller से लोन कैसे ले )
दोस्तों, मेने आपको ऊपर Eligibility for Truecaller App Loan ? और Documents for Truecaller App Loan के बारे में बता दिया होगा और अब समझ गए होंगे की आप Truecaller App Loan ले सकते है या नही। अगर आप इस लोन को लेना चाहते है और आप इसको ले सकते है तो मैं आपको इसके कुछ Steps बताता हूं जिससे आप Truecaller App Loan ले सकते है। ये steps निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आपको Play Store से Truecaller app download करना है।
- अब आपको इस app में Register हो जाना है।
- अब आपको Truecaller app के home Screen पर लोन का option दिखेगा उस पर click करें।
- अब आपके सामने Know more का option आएगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने छोटा सा form open होगा उसको भर दे और continue पर click करें।
- अब आप से आपको Income, company name और pancard मांगेगा उसको भर दे।
- अब आपके सामने loan Eligibility का option आएगा उस पर click करें।
- अब आपको पता चल जायेगा की आप loan ले सकते है और कितना loan ले सकते है।
- अब आपको loan लेने के लिए Continue पर click करना है।
- अब आपको सभी Documents Upload करने है।
- अब आप अपने Documents का verification करा ले।
- अब आपको एक form भेजा जाएगा जिसका Print निकाल कर भर लेना है और फिर इसको भर कर scan करके submit कर दीजिए।
- अब आपको Loan agreement को अच्छे से पढ़ना है और पढ़ने के बाद agree करना है।
Last step – दोस्तों, आपने अपने Truecaller App Loan के लिए सारे steps कर लिए है अब Company आपका लोन आपके दिए गए bank account में transfer कर देगी।
Truecaller App Loan interest rate ( Truecaller App Loan में कितना व्याज लगता है )
दोस्तों, आप जब भी किसी bank या संस्था से Loan लेते है तब आपको उसके भुगतान के साथ कुछ व्याज भी देना पड़ता है उसी प्रकार जब आप Truecaller App Loan लेते है तब आपको कुछ व्याज देना पड़ता है जो की Truecaller ने निर्धारित कर रखा है।
आपको बता दे की आप कितना भी loan लेते है उसका 16% वार्षिक व्याज आपको देना पड़ेगा।
Truecaller App Loan repayment period (Truecaller App Loan चुकाने की अवधि )
जैसा की मेने आपको बताया है की जब भी आप loan लेते है तब आपको उसका भुगतान तो करना ही पड़ता है साथ में company एक समय को निर्धारित करते है जिस समय में आपको loan का भुगतान करना होता है।
Truecaller ने भी Loan की अवधि को निर्धारित किया है। आप जब truecaller से लोन लेते है तब आपको इसे चुकाने के लिए 3 महीने से 36 महीने का समय दिया जाता है इस समय में आपको अपने loan का भुगतान करना होगा।
Benefits of Truecaller App Loan ( Truecaller से लोन लेने के फायदे )
- आप घर बैठे लोन ले सकते है।
- आपको किसी के आगे हाथ फैराने की आवश्यकता नही है।
- आपको loan तुरंत दिया जाता है।
- यह loan आपके bank account में जाता है जिससे आप इसका कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
- आपको किसी bank या संस्था के चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं है।
- इसमें जब आप लोन का भुगतान करते है तब आपको कोई शुल्क नही देना होता है।
- आप अपने हिसाब से Emi चुन सकते है।
FAQs
Truecaller App की शुरुवात कब हुई थी ?
इसकी शुरुवात 12 वर्ष पहले 1 जुलाई 2009 को हुई थी।
Truecaller App के संस्थापक कौन है ?
इसके संस्थापक Alan Mamedi है।
Truecaller App Ka Headquarter कहा है?
इसका Headquarter Stockholm, Sweden में है।
Truecaller App का इस्तेमाल कितने भारतीय करते है ?
220 million Indian users इसका इस्तेमाल करते है।