Upcoming Movies On OTT Platform In 2023: इस मूवी ने किया हंगामा

0
142
Upcoming Movies On OTT Platform In 2023
OTT Platform In 2023

दोस्तों, जैसा की हमको पता ही है की इस समय OTT PLATFORM पर बहुत सी मूवीज आ रही है और इस वर्ष भी कई सारे movies आने वाली है जिसका सभी को बहुत इंतजार है और यही वजह है की हर कोई यह जानना चाहता है की Upcoming movies on OTT platform in 2023 कौन सी है तो आपको बता दे की जिस तरह अक्सर नई नई मूवीज आती रहती है उसी प्रकार इस वर्ष भी एक्शन, मिस्ट्री, ड्रामा और थ्रिलर वाली कई सारी मूवीज आने वाली है।

अगर आप भी सोच रहे है की Upcoming movies on OTT platform in 2023 कौन सी है तो आज मैं आपको अपने लेख में 10 ऐसी मूवीज बताने जा रहा हूं जो की आने वाली है और जितनी भी मूवीज मैं आपको बताऊंगा वह सभी मूवीज बहुत मनोरंजक मूवीज रहेगी जिसको देखकर आप भी मूवी का आनंद ले पाएंगे और आपको बिलकुल भी ऐसा नहीं लगेगा कि आपका समय खराब हुआ है।

Upcoming Movies On OTT Platform In 2023

वैसे तो बहुत सी मूवीज आने वाली है लेकिन उनमें से कुछ मूवीज ऐसी है जो की एक हिट मूवी बन सकती है, ये मूवीज निम्नलिखित है –

MINUS ONE: NEW CHAPTER

यह एक लव और रोमांटिक मूवी है जिसमे आपको (आयुष मेहरा) और (आयशा अहमद) कलाकार को देखने का मौका मिलेगा जिनकी 2019 में पहला सीजन आया था जो की एक सफल मूवी रही थी और फिर इस वर्ष फिर से मूवी में आपको और भी ज्यादा मजा आने वाली है क्योंकि इसमें आपको पहले से ज्यादा रोमांस और लव देखने को मिलेगा जो की 14 फरवरी को जारी होगी।

SALAGA

आपको बता दे की यह एक एक्शन मूवी है जो की विजय जो की एक निर्देशक है उनकी पहली एक्शन मूवी यही है, और इस मूवी में आपको संजना आनंद, डाली धनंजय, नागभूषण और दुनिया विजय जैसे कलाकारों को देखने का मौका मिलेगा, इस मूवी में आपको एक ऐसी कहानी देखने को मिलेगी जिसमे आपको लव और एक्शन दोनो का एक इस कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा, जिससे आप इस मूवी को देखकर अपना समय को और भी ज्यादा मनोरंजन में व्यतीत कर सकते है, यह मूवी जनवरी में लॉन्च की गई थी।

HEAD BUSH

यह मूवी भी आपको जनवरी को देखने में मिली होगी इस मूवी में आपको भरपूर थ्रिलर का आनंद आया होगा और यह मूवी एक ऐसी मूवी पर आधारित है जिसमे आपको राजनीतिक और थ्रिलर दोनो का आनंद आएगा और साथ में इस मूवी से आपको प्रेरणा भी मिलेगी।

PRIZEFIGHTER

यह मूवी 3 फरवरी को जारी किया जाएगा जिसके अंतर्गत आपको पुराने समय यानी की 19वीं सदी की नंगे-अंगुली पुरस्कार विजेता और इंग्लैंड के चैंपियन की पूरी कहानी को दर्शाने का प्रयास किया गया है, जिसके अंतर्गत आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और साथ में आपको इस मूवी में कई सारे अहम भाग भी देखने को मिलेंगे जो की एक बहुत मनोरंजक होगी।

PREY FOR THE DEVIL

यह मूवी आपको 24 फरवरी को देखने को मिलेगी, और अगर आप इस मूवी को अपने पार्टनर के साथ देखना चाहते है तो हैं मूवी आपके लिए एक बहुत मनोरंजक मूवी साबित होगी क्योंकि इस मूवी में आपको लव और हॉरर दोनो का मजा मिलने वाला है जिसको देखकर आपको बिलकुल भी बोरियत महसूस नही होगी ना ही इस मूवी को देखने के बाद आपको पछताना पड़ेगा।

RAYMO

यह मूवी आपको जनवरी में देखने को मिल गई होगी, जिसकी अब आप देख सकते है और इस मूवी में आपको एक ऐसी इंसान की कहानी को दर्शाया जाता है जिसमें वह शख्स बहुत शराब भी पीता है और अपने पिता का अपमान भी करता है और इस शख्स के जीवन में एक महिला भी होती है जो की इस मूवी को और भी ज्यादा रोमांचक बना देती है।

DIL PASAND

यह मूवी आपको 10 फरवरी को देखने को मिलेगी जिसमे आपको डार्लिंग कृष्णा को एक नायक के रूप में देखने को मिलेगा, यह मूवी के थ्रिलर और ड्रामा मूवी है जिसमे आपको एक कहानी को दर्शाया जाता है जो की आपको बिलकुल हैरान कर देगी और आपको ऐसा महसूस नही होगा की आप कोई मूवी को देख रहे है क्योंकि इस मूवी को बहुत अच्छे से बनाया जाता है।

BAGHDAD CENTRAL

यह मूवी आपको 17 फरवरी को देखने में मिलेगी, जिसके अंतर्गत आपको पुराने समय में ले जाया जाएगा और आपको देश में घटित कुछ खास घटनाओं का वखान किया जाएगा और यह मूवी आपको एक ड्रामा और एक्शन मूवी दोनो में मजा देगी जिसको देखने में आपको बिलकुल भी ऐसा नही लगेगा की आप किसी मूवी को देखकर रहे है बल्कि यह मूवी में आपको बहुत रोमांच देखने का मौका मिलेगा।

SAKATH

यह मूवी आपको 3 अप्रैल को देखने को मिलेगी जिसमे आपको एक ऐसे शख्स की कहानी के बारे में बताया जाता है जो की एक गायक प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है और वह सभी को एक ड्रामा करने को कहता है जो की एक मनोरंजक कहानी है लेकिन इसके बाद वह शख्स एक घटना को देख लेता है जो की शख्स को परेशान करने लगता है और फिर यही से एक रोमांचक मूवी की शुरुवात होती है।

THE LUMINARIES

इस मूवी को 10 फरवरी को जारी किया, इस मूवी में आपकी न्यूजीलैंड में हुई एक अकाश्मिक घटना को दर्शाने का प्रयास किया जायेगा जिसमे आपको बहुत सी रहसमई कहानी को बताया गया है जो की एक रोमांचक मोड़ पर आती है और फिर अंत में यह मूवी आपको भी हैरान कर देगी।

FAQs

Which OTT is worth buying?

Amazon Prime

What is a full form of OTT?

over-the-top

What is the next Disney film?

The Little Mermaid

Which is India’s first OTT platform?

BIGFlix

यह भी पढ़ें | Top 10 Best Indian Web Series 2023: जाने Best Web Series