Website Keise Banaye: अब आसानी से पैसे कमाओ

सबसे पहले मैं आपका स्वागत करता हूं आज हम आपको अपने लेख की सहायता से Website Keise Banaye इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं और जब आप अपनी एक वेबसाइट बना लेंगे तब आप उसमें ads दिखाकर पैसे भी कमा पाएंगे।

आज के समय में गूगल पर करोड़ों वेबसाइट है और हर दिन नई हजारों वेबसाइट बनती रहती हैं ऐसे में हर वेबसाइट बनाने वाले का अपना एक उद्देश्य होता है जैसे कि कुछ लोग वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो कुछ लोग अपनी जानकारी को साझा करना चाहते हैं और वहीं पर कुछ लोग अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं।

 और आप भी अपने उद्देश्य से ही मेरे लेख पर आए होंगे अगर आपको भी वेबसाइट कैसे बनाएं यह जानना है तो आप मेरे इस लेख को पढ़कर आसानी से एक फ्री में वेबसाइट और एक प्रीमियम वेबसाइट बना पाएंगे।

Also Read: Students Paise Keise kamaye: अब सारे स्टूडेंट्स easily पैसे कमा पाएंगे

Website Keise banaye ?

अगर आप भी गूगल पर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए कई सारे तरह-तरह के प्लेटफार्म है जिनमें से कुछ को पैसे देकर हम अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और कुछ ऐसे प्लेटफार्म से जिन पर हम फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं।

अगर हम पैसे देकर वेबसाइट बनाते हैं तब हमको बहुत अच्छी अच्छी सुविधाएं देखने को मिलती हैं जो कि हमको फ्री वेबसाइट बनाकर नहीं मिलेगी इसीलिए आज के समय में जो पैसे कमाना चाहते हैं वह ज्यादातर पैसे देकर ही अपनी वेबसाइट को बनाते हैं।

 अगर आपको भी एक प्रीमियम वेबसाइट चाहिए तब आप एक paid प्लेटफार्म पर जा सकते हैं जिसमें आपको एक डोमेन नेम और एक होस्टिंग खरीदनी होती है जब आप यह दोनों खरीद लेते हैं तब आप अपनी वेबसाइट बना पाएंगे।

 आज मैं आपको अपने लेख की सहायता से दो मुख्य प्लेटफार्म बताने जा रहा हूं जिनकी सहायता से आप फ्री में वेबसाइट और पैसे देकर वेबसाइट कैसे बनाएं यह आसानी से जान पाएंगे आप अपने हिसाब से फ्री और पैसे देकर वेबसाइट बना पाएंगे।

1: BlogSpot. com

2: WordPress.com

यह दो प्लेटफार्म सबसे ज्यादा लोकप्रिय है सर्वप्रथम प्लेटफार्म जो कि blogger.com है वह paid भी है और फ्री भी है क्योंकि अगर आप इसमें फ्री में काम करना चाहते हैं तब आपको ब्लॉगर एक फ्री का blogspot.com डोमेन देता है और इसमें होस्टिंग की जरूरत नहीं पड़ती है और उसमे आप पैसे देकर एक अपना डोमेन भी कनेक्ट कर पाएंगे।

वहीं पर वर्डप्रेस की बात करें तो इसमें हम को डोमेन और होस्टिंग दोनों ही खरीद नहीं पड़ती है तब हम अपनी एक वेबसाइट बना पाएंगे।

Free me website Keise banaye ?

दोस्तों, अगर आप भी ब्लॉगिंग में नए हैं तो मैं आपको यही राय दूंगा कि आप फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं यह अच्छे से समझ ले क्योंकि शुरुआत में आपको ज्यादा जानकारी नहीं होती है इसीलिए अगर आप फ्री वेबसाइट बनाते हैं और उस पर कुछ समय काम करते हैं तब आपको अच्छी खासी जानकारी हो जाती है जिसके बाद आप अपनी वेबसाइट को एक प्रीमियम लुक दे पाएंगे।

 इसीलिए मैं आपको यही राय दूंगा कि आप blogger.com पर जाकर अपनी एक professional वेबसाइट बनाएं। अगर आपको भी एक फ्री की वेबसाइट बनानी है तब इसके लिए कुछ स्टेप्स हैं जिनको आप को फॉलो करना होगा और आप जैसे जैसे फॉलो करते रहेंगे आपकी वेबसाइट तैयार होती जाएगी यह स्टेप्स निम्नलिखित हैं।

1: BlogSpot. com

सर्वप्रथम आपको अपना गूगल को ओपन करना है और उसमें blogger.com लिख कर सर्च कर देना है अब आपके सामने वेबसाइट आएगी जो कि गूगल का ही एक हिस्सा है उसमें आपको अपनी जीमेल अकाउंट और पासवर्ड डालकर साइन इन कर लेना है।

Also Read: Amazon Se Paise Keise Kamaye: अब अमेजन से कमाओ पैसे

2: Create

जैसे ही आप blogger.com साइन करेंगे उसके बाद आपके सामने sign in का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको टाइटल डिस्क्रिप्शन और एड्रेस देना होगा।

  • Tittle सर्वप्रथम आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का कुछ नाम देना है आप अपनी मर्जी के हिसाब से कोई भी नाम रख पाएंगे।
  • Address अब एड्रेस का मतलब यह है कि आप अपनी वेबसाइट का क्या नाम देना चाहते हैं जब blogger.com पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं तब यहां पर आपको एक फ्री का डोमन मिलता है जो कि blogspot.com के नाम से होता है इसमें आप अपनी वेबसाइट का नाम देकर और उसके आगे .blogspot.com लगाकर अपनी साइट को सर्च कर पाएंगे।
  • Theme अब आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक theme का चयन करना है यहां पर आपको कई सारी फ्री में थीम देखने को मिल जाती है इसका अर्थ यह है कि आप अपनी वेबसाइट को किस प्रकार से दिखाना चाहते हैं उसका चयन आपको करना पड़ेगा।

3: Blog

ऊपर बताई गई सारी जानकारी भरने के बाद आपको Creat a blog पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपकी वेबसाइट या ब्लॉग बन जाएगा।

अगर आपने ऊपर दी गई सारी जानकारी अच्छे से पढ़ी होगी तब आप की भी एक फ्री की वेबसाइट बन गई होगी और आप भी फ्री में कैसे वेबसाइट बनाए यह जान चुके होंगे।

आप अपने द्वारा बनाई गई इस वेबसाइट को गूगल पर सर्च भी कर सकते हैं आपने अपनी वेबसाइट का जो भी एड्रेस दिया है उसको आपको गूगल पर सर्च करना है और आपकी वेबसाइट आपके सामने आ जाएगी आपकी वेबसाइट कोई भी देख सकता है यानी कि अगर कोई भी गूगल पर आपकी वेबसाइट का नाम डालेगा तो आपकी वेबसाइट सामने आ जाएगी।

Also Read: Mobile Se Loan Keise Le: अब घर बैठे पाए लोन

Professional website

अगर आपको भी वेबसाइट या ब्लॉग बनाने का थोड़ा बहुत भी अनुभव है और आप चाहते हैं कि आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना पाए तो इसके लिए कई सारे प्लेटफार्म है जिसमें आपको कुछ ना कुछ थोड़े बहुत पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।

 अगर आपको एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनानी है तब आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प वर्डप्रेस है आज के समय में ज्यादातर ब्लॉगर वर्डप्रेस पर वर्क कर रहे हैं इसीलिए अगर आपको भी इसमें वर्क करना है तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1: Domain name

सबसे पहले आपको एक डोमेन नेम खरीदना होगा यह डोमेन नेम खरीदने के लिए कई सारी वेबसाइट है जिस में सबसे ज्यादा लोकप्रिय Godaddy है यहां से आप अपने डोमेन नेम को खरीद पाएंगे।

2: Hosting

अब आपको होस्टिंग खरीदनी है आप अगर wordpress पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो सबसे अच्छी होस्टिंग ब्लूहोस्ट है यहां से आप होस्टिंग खरीद सकते है।

3: Website

अब आपने डोमेन और होस्टिंग खरीद लिया है अब आपको होस्टिंग में डोमेन को कनेक्ट कर लेना है और फिर होस्टिंग पर जाकर अपनी वेबसाइट को स्टार्ट कर लेना है।

4: Professional

अब आपकी वेबसाइट बन गई है अब आपका वर्डप्रेस ओपन हो जाएगा जहां से आप अपनी वेबसाइट को पूरी तरीके से कंट्रोल कर पाएंगे यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिनकी सहायता से आप अपनी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना पाएंगे।

Read More: Online Paise Keise Kamaye: अब घर बैठे कमाओ पैसे

3 thoughts on “Website Keise Banaye: अब आसानी से पैसे कमाओ”

  1. Hello there! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good
    gains. If you know of any please share. Thanks!
    You can read similar blog here: Najlepszy sklep

Leave a Comment