दोस्तों, What Is Mutual Fund यह सवाल बहुत से लोगो द्वारा पूछा जाने वाला सवाल है क्योंकि आज कल Mutual Funds बहुत ज्यादा प्रचलित हो रहा है जिसके पीछे की वजह यह है की इसके जरिए बहुत से लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे है और शायद आपने भी किसी न किसी के मुंह से यह सुना जरूर होगा तो आपके दिमाग में भी यह सवाल आ रहा होगा की Mutual Funds Kya Hota Hai ?
जैसा की हम सबको पता है की पैसे हम सबकी एक अहम जरूरत है और इस जरूरत को पूरा करने के लिए हर कोई प्रयास करता रहता है और यह सोचता है की Paise Kaise Kamaye तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप Mutual Funds के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते है और इसकी सबसे खास बात यह है की इसमें हमको ज्यादा मेहनत या ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नही पड़ती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Mutual Funds के जरिए हम एक या दो तरीको से ही पैसे नही कमा सकते है बल्कि इससे पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिससे की हम और आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन कई सारे लोगो को यह डर भी लगता है की Kya Mutual Funds Safe Hai तो इसकी जानकारी भी हम आपको आगे अपने लेख में देंगे।
अब आपके मन मे भी Mutual Funds से जुड़े कई सारे सवाल आ रहे होंगे जैसे की Mutual Funds Kya Hota Hai ( What Is Mutual Funds ) और Mutual Funds Se Paise Kaise Kamaye तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज हम आपको अपने लेख में इससे जुड़ी हर एक जानकारी देंगे जिससे आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे।
What Is Mutual Fund ? ( Mutual Funds Kya Hota Hai )
आपको यह तो पता होगा की इस समय शेयर मार्केट से बहुत से लोग पैसे कमा रहे है लेकिन कई सारे ऐसे लोग भी है जिनको Share Market की अच्छी जानकारी नही होती है लेकिन वह शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते है तो उनके लिए Mutual Funds एक अच्छा उपाय रहेगा क्योंकि इसका मुख्य कार्य एक साथ कई सारे लोगो के पैसे एक सही जगह पर निवेश करना ही होता है जिसमे अगर प्रॉफिट होता है तो वह प्रॉफिट सभी निवेशकों को बांटा जाता है और अगर नुकसान होता है तो फिर वह नुकसान भी सबमें बांटा जाता है।
अब आप यह भी सोच रहे होंगे की हमारे पैसे कहां पर निवेश किए जाते है तो इसके लिए कंपनी अच्छे इन्वेस्टर्स को हायर करती है जिसमे एक पूरी टीम मिलकर काम करती है और कुछ प्रोफेशनल भी होते है जो की शेयर मार्केट की बहुत अच्छी जानकारी रखते है तो इसमें हम यह कह सकते है की निवेश अच्छी जगह ही होता है जिससे की प्रॉफिट भी अच्छा बन जाता है।
यह भी पढ़ें | Bajaj Finance Business Loan 2022: अब अपने बिजनेस को बढ़ाए आसानी से लोन लेकर
Mutual Funds Category
आप यह तो समझ गए होंगे की Mutual Funds Kya Hota Hai तो अब आपको मैं बता दूं की इसकी दो कैटेगरी भी होती है जो की निम्नलिखित होती है –
1: Open Ended Mutual Fund Scheme
इस तरह की स्कीम में निवेशक अपने पैसे को अपनी मर्जी से निवेश कर सकते है और अपनी मर्जी से अपने पैसे को निकाल भी सकते है इस तरह की Mutual Funds Scheme एक Flexible Scheme की तरह कार्य करती है।
इस स्कीम के कुछ फायदे और नुकसान होते है जैसे की अगर हम लगता है की कंपनी ने हमारे पैसे गलत जगह लगाए है तो हम अपने पैसे को तुरंत निकाल भी सकते है और कंपनी के पास एक fix amount भी नही रहता है।
2: Close Ended Mutual Fund Scheme
इस स्कीम में निवेशक सिर्फ NFO के दौरान ही अपने पैसे का निवेश कर सकता है और फिर अगर निवेशक को अपने पैसे निकालने होते है तो यह सिर्फ मैच्योरिटी पर ही निर्भर करता है, लेकिन इसके अलावा निवेशक अगर अपने पैसों को निकालना चाहता है तो वह Secondary Market से अपना पैसा निकाल सकता है जिसका कंपनी से कोई लेना देना नही होता है।
Mutual Fund Ke Fayde Kya Hai
जैसा की आपको मेने पहले भी बताया है की आज के समय में यह बहुत प्रचलित हो रहा है तो आपको बता दे की इसका मुख्य लाभ यह है की अगर आपको share market की अच्छी जानकारी नही है तो आप Mutual Funds के जरिए अपने पैसों को किसी प्रोफेशनल के जरिए निवेश करा सकते है क्योंकि Mutual Funds के अंतर्गत किसी प्रोफेशनल टीम के जरिए आपके पैसे को निवेश करता है जिससे की अच्छा रिटर्न आता है।
क्या म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है?
कई सारे लोगो का मानना है की Mutual Funds में पैसे लगाने से पैसा डूब जाता है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि अगर हम पैसे का निवेश कुछ समय के लिए ही करते है तो आपका पैसा सही से निवेश नहीं हो पाता है किंतु अगर आप अपने पैसे का निवेश कम से कम 5 वर्षों तक निवेश करते है तो आपका पैसे का अच्छा रिटर्न मिलता है क्योंकि इसकी सम्भावना बढ़ जाती है।
Conclusion: ( Mutual Funds Kya Hota Hai )
दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख में What Is Mutual Funds के बारे में बताया है जिसके अंतर्गत मेने आपको Mutual Funds से जुड़ी बहुत सी जानकारी दी है जिससे की आप जिस जानकारी को Google के माध्यम से ढूंढ़ रहे थे वह जानकारी आपको मिल गई होगी।
मैं आशा करता हूं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो गए होंगे फिर भी आपके मन में अगर कोई सवाल रह जाता है तो आप Comment के माध्यम से अपने प्रश्न का उत्तर जान सकते है।
FAQs
क्या Mutual Funds एक अच्छा निवेश है?
अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करते है तो आप अच्छा रिटर्न पा सकते है।
Mutual Funds का सबसे सुरक्षित प्रकार क्या है?
Large cap funds
Mutual Funds में कितने साल की FD होगी डबल?
5 से 10 वर्षों तक के लिए।
भारत में Mutual Funds के लिए कौन सा बैंक सबसे अच्छा है?
Axis Banking & PSU Debt Fund Growth
Mutual Funds में निवेश करने के लिए अधिकतम राशि क्या है?
INR 50,000 per investor
यह भी पढ़ें | Personal loan kaise le: अब लोन लेना हुआ आसान