दोस्तो, बहुत से लोग है जो जानना चाहते है की What is Virtual Reality and Augmented Reality तो आपको बता दे की दोनो ही एक दूसरे से अलग है, और फिर इस बढ़ती तकनीकी में कई सारी ऐसी तकनीकी का लगातार विकास होता जा रहा है जो हम सबके जीवन को और भी ज्यादा सरल बना रहा है, और इन तकनीकी में कई सारी ऐसी तकनीकी भी है जो की मनोरंजन के क्षेत्र में एक अहम किरदार निभाती है।
अगर आप भी मनोरंजन के क्षेत्र के बारे में अपनी रुचि रखते है, तो आपने भी जरूर से Virtual Reality और Augmented Reality नाम जरूर सुना होगा और शायद आपके इसका उपयोग भी किया होगा, लेकिन कई सारे ऐसे लोग है, जिन्होंने सिर्फ इसका नाम सुना है और इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता है तो वह इसका लाभ भी नही ले पाते है।
लगभग हर कोई मनोरंजन का लाभ उठाना चाहता है, और फिर मनोरंजन के क्षेत्र में बहुत ही अच्छे से विकास हो रहा है क्योंकि हर कोई मनोरंजन का लुप्त उठा रहा है, अगर आपको भी मनोरंजन बहुत पसंद है और आप भी चाहते है की मनोरंजन का मजा और भी ज्यादा अच्छे से उठा सके तो आपको Virtual Reality and Augmented Reality के बारे में पता होना चाहिए।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की Virtual Reality and Augmented Reality Kya Hota Hai तो आज हम आपको अपने लेख में इसके बारे में तो बताएंगे ही साथ में आपको इसके फायदों के बारे में भी बताएंगे जिससे की आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो जायेंगे और साथ में आपको इस तकनीकी के बारे में भी अच्छे से पता चल जायेगा।
What Is Virtual Reality In Hindi ?
सबसे पहले मैं आपको Virtual Reality के बारे में बता देता हूं की इसको हम सब VR के नाम से भी जानते है जो को इसका शॉर्टफॉर्म है और आपको बता दे की जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम भी है यानी की इसका मतलब है की एक काल्पनिक दुनिया जो की वास्तिविक के विपरीत हो, आपकी जानकारी के लिए बता दूं की Virtual Reality में आज कल की विकसित तकनीकी की सहायता से एक काल्पनिक दृश्य बनाया जाता है जिसको हम देखकर आनंद ले सकते है और साथ में आसानी से किसी भी ग्रह या स्थान का काल्पनिक चित्र के रूप में हम देखकर उसका आनंद ले सकते है।
इसका उपयोग किसी मूवी को 3d में दिखाने में होता है जिसमे हमको एक डिवाइस की जरूरत पड़ती है जिसको हम VR DEVICE भी कह सकते है, इस डिवाइस को जब आप अपने आंखों के सामने चस्मे के रूप में लगाते है तब आपको एक वास्तविक चित्र जैसा ही लगता है जो की बहुत ही मनोरंजक होता है, इसके लिए बहुत से डिवाइस उपलब्ध है जैसे की Oculus Quest, HTC VIVE या Lenovo का Mirage Solo With Daydream !!
यह भी पढ़ें | 5g network in India: अब आपके शहर में भी चलेगा 5g
Benefits Of Virtual Reality In Hindi
जैसा की हमको पता है की वर्तमान में बहुत से लोग है जो की VR की सहायता से बहुत आनंद उठा रहे है, इसके साथ में आपको बता दे की VR के इतना प्रसिद्ध होने की वजह बहुत सी है जो की निम्नलिखित है –
- इस तकनीकी की सहायता से छात्र पढ़ने की अपेक्षा देखने से अच्छे से शिक्षित हो सकते है।
- नए चिकित्सा लक्षणों को समझने और जानने के लिए चिकित्सक VR तकनीकी का इस्तेमाल करते है।
- Virtual Reality एक काल्पनिक दुनिया बनाती है, जिसको आप अपने अनुसार आकार दे सकते है।
- इससे सभी स्थानों के बारे में पता लगाया जा सकता है।
- इसकी सहायता से शिक्षण को और अच्छे से प्रस्तुत किया जा सकता है।
What Is Augmented Reality In Hindi ?
अगर हम Augmented Reality की बात करें तो इसका अर्थ किसी दृश्य को बेहतर या बढ़ा चढ़ा कर दिखाना, यह तकनीकी वर्चुअल रियलिटी की तरह ही है लेकिन इसमें आपको वर्चुअल रियलिटी के साथ में और अन्य लाभ भी मिलते है जैसे की इस तकनीकी की सहायता से किसी दृश्य में हम किसी आभासी दुनिया से जोड़ कर एक वर्चुअल दृश्य को बना सकते है, जिसको देखने पर बिल्कुल असली दृश्य को तरह ही समझ में आता है, जिस वजह से इसका सबसे ज्यादा उपयोग गेम्स में होता है।
अगर हम इसको आसान भाषा में समझे तो हम यह कह सकते है, की एक ऐसी तकनीकी जो आपकी वास्तविक दुनिया को ही आपकी नजरों में एडवांस बना देती है जिससे की आप आभासी और वास्तविक दुनिया दोनो का ही आनंद उठा सकते है, और सबसे खास बात यह है की इसके बीच का फर्क बताना बहुत मुश्किल होता है, इसके लिए बहुत डिवाइस मौजूद है जैसे की स्मार्टफोन, टैबलेट, google glass इनकी मदद से आप इसका लाभ उठा सकते है।
यह भी पढ़ें | Metaverse kya hai: Facebook ने यह क्या कर दिया
Benefits Of Augmented Reality In Hindi
अब आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा की इसके क्या क्या फायदे है जिस वजह से यह इतना ज्यादा प्रसिद्ध है तो आपको बता दे की इसके कई सारे फायदे है जो की इसको अनोखा बनाती है, इसके फायदे निम्नलिखित है –
- इसकी सहायता से शिक्षा को आसान भाषा में प्रस्तुत किया जा सकता है।
- युद्ध के अभ्यास में यह तकनीकी लाभ देती है।
- इसकी सहायता से किसी प्रोजेक्ट को बनाने से पहले ही पता लगाया जा सकता है की वह बनकर कैसा दिखेगा।
- इसकी सहायता से गेम्स का और अच्छे से आनंद ले सकते है।
- इसकी सहायता से शॉपिंग और आसान और बेहतर बन जाती है, इसमें किसी प्रोडक्ट को बहुत अच्छे से प्रस्तुत किया जा सकता है।
Conclusion: ( What is Virtual Reality and Augmented Reality )
दोस्तों, आज मेने आपको अपने लेख में What is Virtual Reality and Augmented Reality के बारे में अच्छे से बताया है और साथ में इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी आपको जानकारी दी है, जिससे की आपके मन के सारे सवाल समाप्त हो गए होंगे फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल रह जाता है तो आप हमसे Comment के माध्यम से उसका उत्तर जान सकते है।
FAQs
Virtual Reality का शॉर्टनेम क्या है ?
इसका शॉर्टनेम VR है।
Virtual Reality का सबसे बड़ा फायदा क्या है ?
इसकी सहायता से शिक्षा में विकास किया जा सकता है।
Augmented Reality का छोटा नाम क्या है ?
इसका शॉर्टफॉर्म AR है।
Augmented Reality का सबसे ज्यादा उपयोग किसमे होता है ?
इसका सबसे अधिक उपयोग गेम्स में होता है।
यह भी पढ़ें | Chat Gpt Kya Hai: अब लांखो का काम फ्री में करो