दोस्तों, आज के समय में हर कोई पैसे कमाना चाहता है, लेकिन हर किसी के मन में यह सवाल जरूर आता है कि Paise Kaise Kamaye तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप Online Paise Kaise Kamaye यह जानना चाहते हैं, तो इसका सबसे अच्छा विकल्प Winzo app se paise कमाना ही होगा।
अगर आप भी एक ऐसा तरीका खोज रहे है, जिससे आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा सके तो आप Winzo App से पैसे कमा सकते है। इसमें आपको कई सारे ऐप्स और कई सारे ऐसे तरीके मिलते है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
अगर आपको नही पता है की Winzo App Se Paise Kaise Kamaye तो आज मैं आपको अपने लेख में Winzo Appसे पैसे कमाने के कई तरीके बताऊंगा जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
Winzo App Kya Hai ?
दोस्तों आजकल गेमिंग इंडस्ट्री बहुत ज्यादा फेमस हो रही है इसी वजह से एक नया ऐप जिसका नाम बिन जो है यह लांच हुआ है जिसमें आपको बहुत सारे गेम ऑनलाइन खेलने को मिल जाएंगे और आप आसानी से किसी भी गेम को खेल सकते हैं और बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इस ऐप का मुख्य उद्देश्य गेम खिला कर पैसे कमाना ही है जिसके कारण इसमें ज्यादातर लोग गेम खेलते हैं और पैसे कमाते हैं लेकिन आपको बता दें कि आप गेम खेल कर दो पैसे कमा सकते हैं किंतु विंजो एप से कई प्रकार से भी आप पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में हम आगे बात करने जा रहे हैं।
Winzo App Download Kaise Karen ?
दोस्तों, अगर आपको Winzo से पैसे कमाने है तो सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा, winzo एप डाउनलोड करने के निम्नलिखित चरण है –
- सर्वप्रथम इसकी वेबसाइट winzogames.com पर जाना है।
- अब Download and Get 50 पर क्लिक करना है।
- अब आपके फोन में Winzo Apk Download हो जायेगा।
- Winzo में 50 रुपए फ्री मिल जायेंगे।
Winzo App Install Kaise Karen ?
जब आप अपने Apk को डाउनलोड कर लेंगे तब आगे का प्रोसेस निम्नलिखित है –
- अब आपके फोन में Winzo Apk Download हो गया होगा।
- अब आपको Apk पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Install का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके फोन में Winzo App Apk Install हो जायेगा।
यह भी पढ़ें | Google Se Paise Kaise Kamaye ? अब गूगल देगा आपको पैसे
Winzo App में रजिस्टर कैसे करें ?
अब आपको Winzo में रजिस्टर होना है, आप इंस्टॉल एप को ओपन करें और निम्नलिखित चरण फॉलो करें –
- अब आपको अपनी भाषा का चयन करना है।
- Continue पर क्लिक करें।
- अब आपको मांगी गई जानकारी भरनी है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
- अब next पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको भरें।
अब आपको अपनी gmail भी add करनी चाहिए जिससे अगर आपको भविष्य में Winzo लॉगिन करना होगा तब आपको आसानी रहेगी।
Winzo Se Paise Kaise Kamaye ?
मेने ऊपर आपको Winzo App Kya Hai ? और Winzo App Download Kaise Karen ? इसके बारे में बताया है और अब अगर आप सोच रहे है की Winzo Se Paise Kaise Kamaye तो इसके कई सारे विकल्प है, जो की निम्नलिखित है –
1: Spin And Win
विंजो एप से पैसे कमाने का सबसे अच्छा विकल्प स्पिन एंड विन हो सकता है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस इस पर क्लिक करना है और आप ₹2 से ₹5000 तक बोनस कमा सकते हैं।
2: Winzo Baazi
इसमें आपको कई गेम्स देखने को मिल जायेंगे जहां पर आप पैसे लगाकर पैसे कमा सकते है जैसे की आपको इसमें Ludo और Rummy जैसे गेम्स मिलेंगे जिनको आप खेलकर पैसे कमा सकते है।
3: World War
इस सेक्शन में आपको bubble shooter और fruit samurai व stupid birds जैसे प्रसिद्ध गेम्स मिलेंगे जिनको आप खेल सकते है और जितना आप गेम जीतेंगे उतना ही पैसा कमा पाएंगे।
4: Daily Puzzle
इस सेक्शन में आपको Puzzle से जुड़े कई सारे गेम्स देखने को मिलेंगे जिनको खेलकर आप रोजाना 500 रुपए से 1000 रुपए तक कमा सकते है।
5: Winzo Store
इसमें आपको सारे प्रसिद्ध गेम्स जैसे PUBG, Free Fire Code, Aspahlt 9, Dominos गेम्स मिल जायेंगे। इन सारे गेम्स को आप आसानी खेल सकते है और आप पैसे कमा सकते है।इसके अलावा भी आपको Amazon Prime, Hotstar, Netflix जैसे प्लेटफार्म भी डिस्काउंट में मिल जायेंगे।
Winzo Se Paise Kaise Withdraw Karen ?
दोस्तों, ऊपर मैंने आपको Winzo Se Paise Kaise Kamaye इसके कई सारे तरीके बताएं, जब आप Winzo App का इस्तेमाल करेंगे और अच्छे खासे पैसे कमा लेंगे तब आपके दिमाग में यह सवाल आएगा कि हम इस पैसे को अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो मैं आपको बता दूं कि Winzo से पैसे withdraw करना बहुत ज्यादा आसान है, क्योंकि आपको इसमें हर तरीके के यूपीआई और बैंक ट्रांसफर देखने को मिल जाते हैं जिससे आप आसानी से अपने Winzo के पैसे को paytm, google pay या Phone Pay जैसे एप्स में भेज सकते है।
Winzo App सुरक्षित है या नही ?
दोस्तों, ऊपर मैंने आपको Winzo App से जुड़ी सारी जानकारी दी है, लेकिन अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या Winzo एप सुरक्षित है या नहीं ?
तो मैं आपको बता दूं कि आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Winzo ऐप एक भारतीय है और यह ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (AIGF) का सदस्य है, जिससे हम कह सकते हैं कि यह App पूरी तरीके से सुरक्षित हैं और आप इस में आसानी से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें | Memes Kya Hai ? Memes Kaise Banaye ? Memes Se Paise Kaise Kamaye ?