YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए?

YouTube Shorts: दोस्तों, आज के समय में सभी को पैसे की जरूरत होती ही है, और इस जरूरत को पूरा करने के लिए हम आज आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी सहायता से आप मात्र वीडियो बनाकर ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

 इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास पहले से ही कोई यूट्यूब चैनल है तब आप उस में शार्ट वीडियो डालकर एक अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे कि शॉर्ट्स वीडियो से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? इस के क्या तरीके होते हैं, और किस प्रकार से हम शार्ट से पैसे कमा सकते हैं।

Also Read: Home Business Ideas for Women: अब घर रहकर आप भी कमा सकती हो पैसा

YouTube Shorts क्या होता है

दोस्तों यह एक यूट्यूब के द्वारा प्रदान किया गया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें हम एक वीडियो के रूप में अपनी जानकारी को साझा कर सकते हैं किंतु इस वीडियो का समय मात्र 60 सेकंड का होता है।

 जिसमें हमको अपनी जानकारी साझा करनी होती है आज के समय में कई सारे ऐसे ऐप उपलब्ध है जैसे कि इंस्टाग्राम रिल्स, मौज, टकाटक और जोश जैसे अन्य कई apps है।

आपको बता दें कि ऐसे एप्स की शुरुआत सर्वप्रथम टिक टॉक ने की थी उसके बाद जब टिक टॉक को बैन कर दिया गया।

तब सोशल मीडिया में कई सारे ऐसे एप्स आ गए।

यूजर इसको बहुत ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं जिसको देखते हुए यूट्यूब ने भी अपना शार्ट नाम का एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया है जिसमें हम भी अपने वीडियो साझा करके पैसे कमा सकते हैं किंतु आप को इस के तरीकों के बारे में अच्छे से जानना होगा उनके बारे में आज मैं आपको विस्तार पूर्वक बताऊंगा जिससे आप भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

YouTube Shorts से पैसे कमाने के तरीके ?

बहुत सारे लोग इसमें असफल हो रहे हैं इसका मुख्य कारण और कुछ नहीं सिर्फ एक सही तरीके को ना खोजना ही है। क्योंकि कई सारे लोग मात्र वीडियो डालते हैं और वह सोचते हैं कि वह पैसे कमा लेंगे। किंतु आपको ऐसी गलती नहीं करनी है आपको एक सही तरीके क्या चयन करना है उसके बाद ही एक अच्छी वीडियो अपलोड करनी है।

आइए आज मैं आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताता हूं, जिससे आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और आपको कुछ ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ेगा।

Also Read: How to Earn Money from YouTube: अब घर बैठे कमाओ लाखों पैसे

1: Short fund

दोस्तों अपने शार्ट फंड का नाम तो सुना ही होगा आज के समय में अगर मैं बात करूं तो कई सारे लोग हैं जो शॉर्टकट का लाभ उठा रहे हैं और आप भी इसका लाभ उठा कर पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब ने अपने क्रिएटर के लिए Short fund  नाम का फंड तैयार किया है जिसमें सभी क्रिएटर्स अपना अच्छा प्रदर्शन दिखा कर इसके भागीदार बन सकते हैं। जब यूट्यूब को आपका वीडियो पसंद आएगा तब वह आपसे संपर्क करके आपको फंड देता है।

उसके लिए आपको नियमित वीडियो बनाते रहना है जिसमें आपका ओरिजिनल कंटेंट ही होना चाहिए आपके किसी भी प्रकार का कॉपी कंटेंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जिसके बाद आप यूट्यूब फंड के लिए चयनित हो सकते हैं और यूट्यूब फंड का लाभ उठा सकते हैं

2: Google Adsense

अब आप यह सोच रहे होंगे कि शॉर्ट्स तो मोनेटाइस नहीं होता है किंतु मैं आपको बता दूं अगर आपका चैनल एक बार मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद आप शॉर्ट बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

जब आप कोई शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करते हैं और उसके बाद शॉर्ट फीड में ही आप का वीडियो देखा जाता है तब आपको कोई पैसे नहीं मिलते हैं जिसका कारण यह है कि शॉर्ट फीड में आपको किसी प्रकार का एड देखने के लिए नहीं मिलता है।

 किंतु अगर आपका वही शार्ट किसी ब्राउज़र फीचर पर देखा जाता है या किसी वीडियो के suggestion में आता है तो उसमें एड चलाए जाते हैं जिसका पैसा आपको मिलता है इसीलिए आप शॉर्ट वीडियो बनाकर भी एडसेंस से पैसे कमा सकते है।

3: Service

दोस्तों यह एक बहुत ही प्रचलित तरीका है जिससे आप शॉर्ट से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपनी सर्विस लोगों तक पहुंचानी होगी या यूं कहें कि अपनी सर्विस की जानकारी आपको लोगों तक पहुंचानी होगी जिसके माध्यम से लोग आपसे संपर्क करके आपकी सर्विस का लाभ ले सकें और आप उस सर्विस को देने के लिए कोई अमाउंट ले सके।

 जैसे कि अगर आप एक कंटेंट राइटर है या वीडियो एक्टर फोटो एडिटर है तब आप अपना सैंपल देकर और अपनी संपर्क की जानकारी देकर लोगों से कांटेक्ट कर सकते हैं और अगर लोगों को आपकी सर्विस पसंद आती है तब वह आप से जुड़कर आपकी सर्विस का लाभ उठा सकते हैं जिससे आप उनसे अपनी सर्विस के पैसे ले सकते हैं।

4: Affiliate marketing

दोस्तों आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं और क्यों ना आप भी इसके जरिए एक अच्छे खासे पैसे कमाएं।

 जी हां अगर आपको भी एफिलिएट मार्केटिंग करनी है तब आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस एक कंपनी का चयन करना है जिसके प्रोडक्ट को प्रमोट करना है और आप प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए यूट्यूब शॉट्स का सहारा ले सकते हैं जिससे आप यूट्यूब शॉट्स की सहायता से अपने प्रोडक्ट की सेल अच्छी खासी करा सकते हैं और एक अच्छा खासा कमीशन बना सकते हैं।

मैं आपको बता दूं कि अगर आप यूट्यूब शॉट्स की सहायता से अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं तब आपको एक अच्छी खासी reach मिलने के चांस रहते हैं क्योंकि की शॉर्ट्स बहुत ज्यादा लोगों के द्वारा देखा जाता है। जिसका लाभ आप अपने प्रोडक्ट को सेंड करने के लिए आसानी से कर सकते हैं।

Also Read: Bajaj Finance Business Loan 2022: अब अपने बिजनेस को बढ़ाए आसानी से लोन लेकर

YouTube Shorts कैसे बनाए ?

दोस्तों अगर आप ने भी यह निश्चित कर लिया है कि आपको भी शॉर्ट्स वीडियो बनाने हैं और एक अच्छी खासे पैसे कमाने हैं तब आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा बस आपको अपनी जानकारी को एक वीडियो के रूप में बना लेना है और इसके बाद आप अपने यूट्यूब को ओपन करें और प्लस वाले आइकन में जाकर अपने शॉट्स को अपलोड कर दें।

Best Niche for YouTube Shorts

दोस्तों अगर आप शॉर्ट्स वीडियो बना रहे हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी है कि एक सही टॉपिक का चयन करें।

 क्योंकि एक सही कैटेगरी आपको एक अच्छे सब्सक्राइबर और एक अच्छी रीच दिलाने में आपकी बहुत ज्यादा मदद करती है इसलिए मैं आपको कुछ टॉपिक बताता हूं जिसकी सहायता से आप भी लाभ उठा सकते हैं

  • Facts Related Topic
  • GK Related Topic
  • News Shorts
  • Review Shorts
  • Tips & Tricks
  • Vlog Shorts
  • Funny Videos
  • Health Tips
  • Short Status
  • Motivational Shorts

Read More: Bank of India Car Loan 2022: अब कभी भी लो कार

Leave a Comment